गायत्री चालीसा के फायदे / लाभ । Gayatri Chalisa Ke Fayde / Labh
यहाँ पढ़ें: मां गायत्री चालीसा
यहाँ पढ़ें: आरती श्री गायत्री जी की
गायत्री चालीसा पाठ के लाभ। Gayatri chalisa paath ke Labh
मन की शक्ति तन की शक्ति से अधिक होती है इसलिए कहा गया है- ‘मन के जीते जीत है ।’ सकारात्मक विचार और सकारात्मक सोच जीवन के लिए कितना उपयोगी है आप सभी जानते हैं ।
साइंस ने भी पाजिटीव एनर्जी की महत्ता को स्वीकार किया है । मन के अंदर नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने और सकारात्मक ऊर्जा जागृत करने के लिए गायत्री माता चालीसा का पाठ करना यथेष्ठ अर्थात उत्तम है ।
आप स्वयं को जब अधिक नकारात्मक विचारों से घिरा हुआ अनुभव करें अथवा अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हो तो आप अपने घर में ही बैठकर एकाग्रचित होकर गायत्री माता चालीसा का पाठ प्रारंभ कीजिए आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों के अंदर नियमित पाठ करने से नकारत्मक ऊर्जा में कमी आने लगेगी और कुछ ही दिनों में सब ठीक हो जाएगा ।
मन की शांति अथवा परिवार की शांति में यदि आप बाधा अनुभव कर रहे हों, परिवार में कलह यदि बढ़ रहा हो तो श्रद्धापूर्वक गायत्री माता चालीसा का पाठ कीजिए इससे घर-परिवार का वातावरण शांत एवं सुखमय होगा ।
गायत्री चालीसा के पाठ करने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है । यदि आपको लगे कि आपकी स्मरण शक्ति कम है या कम हो रही है गायत्री चालीसा का पाठ किया जाना चाहिए । विद्यार्थी वर्गो के लिए तो यह अति उत्तम है विद्यार्थीयों को चाहिए कि वे गायत्री माता चालीसा का पाठ करें। सुख की कामना सबको होती है, सुख का उपभोग सुखमय तभी होगा जब शांति हो ।
शांतिपूर्वक सुख प्राप्ति करने के गायत्री चालीसा का पाठ करना उपयोगी है । पाठ करते समय केवल यह ध्यान रखें कि आपका तन-मन स्वच्छ हो, श्रद्धा पूर्वक गायत्री चालीसा का पाठ करें, नियमित निश्चित आवर्त अर्थात निश्चित संख्या में पाठ करें।
Chalisa Sangr
Aarti Sangra