श्री लक्ष्मी चालीसा के लाभ / फायदे । Benefits of Shri Lakshmi Chalisa
यहाँ पढ़ें: मां लक्ष्मी चालीसा
यहाँ पढ़ें: आरती मां लक्ष्मी जी की
श्री महालक्ष्मी माता चालीसा पाठ के लाभ | Maha Lakshmi Mata chalisa paath ke Labh | श्री महालक्ष्मी माता चालीसा पाठ करने के फायदे
जैसे कि यह सर्वविदित है कि मॉं महालक्ष्मी धन की देवी हैं।
उनकी कृपा के बिना धन-संपदा प्राप्त करना संभव नहीं है। श्री महालक्ष्मी माता निर्धन को धन, बांझ को संतान और रोगी को स्वास्थ्य प्रदान करती हैं।
अपने अभिष्ट मनोकामना को लेकर कम से कम चालीस दिनाें तक श्री महालक्ष्मी चालीसा का पाठ करना चाहिए । श्रद्धा सहित चालीस दिनों श्री महालक्ष्मी चालीसा के पाठ करने से उनकी मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है।
पूरे वर्षभर श्री महालक्ष्मी चालीसा पाठ करने से उस घर में कभी धन का अभाव नहीं होता । पारिवारिक व्यक्ति को यदि परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो जाये तो श्री महालक्ष्मी चालीसा का पाठ करना चाहिए।
व्यवसायिक व्यक्तियों को यदि अपने व्यवसाय में लगातार नुकसान हो रहा हो तो इस नुकसान से उबरने के लिए श्री महालक्ष्मी चालीसा का पाठ करना चाहिए।
बांझ दम्पत्ती यदि श्रद्धा पूर्वक पूरे एक वर्ष तक श्री महालक्ष्मी चालीसा का पाठ करे तो इसी वर्ष के भीतर-भीतर उसे खुशखबरी मिल सकती है। कुष्ठ जैसे असाध्य रोगों से ग्रस्त व्यक्ति भी यदि श्रद्धा पूर्वक श्री महालक्ष्मी चालीसा का पाठ करे तो उन्हें रोग से मुक्ति मिल सकती है।