ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया, बिना तुम्हारे | Ae Murliwale Mere Kanhaiya, Bina Tumhare Tadap Rahe Hain | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया, बिना तुम्हारे | Ae Murliwale Mere Kanhaiya, Bina Tumhare Tadap Rahe Hain | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया, बिना तुम्हारे | Ae Murliwale Mere Kanhaiya, Bina Tumhare Tadap Rahe Hain | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song

Ae Murliwale Mere Kanhaiya
Ae Murliwale Mere Kanhaiya

यहाँ पढ़ें: जगमग जगमग जोत जली है
यहाँ पढ़ें: आरती: जयति जयति जग-निवास

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं,
तुम्हारी यादों में प्राण प्यारे,
आंखों से आंसू छलक रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं ॥

मुझे है कितनी तुमसे मोहब्बत,
कभी जरा आजमा के देखो,
तुम्हारे कदमों में मर मिटेंगे,
तुम्हारे कदमों में मर मिटेंगे,
दिल में ये अरमां मचल रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं ॥

मुझे है चाहत बस एक तेरी,
ना छोड़ना तुम मुझे अकेला,
तुम मुझसे बस इतना सा कहदो,
तुम मुझसे बस इतना सा कहदो,
मिलने को तुमसे हम चल रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं ॥

हम तुमसे दामन फैलाके मांगे,
रहमत की अपनी तुम भीख दे दो,
‘चित्र विचित्र’ भी ऐ कमली वाले,
‘चित्र विचित्र’ भी ऐ कमली वाले,
तेरे कर्म पे ही पल रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं ॥

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं,
तुम्हारी यादों में प्राण प्यारे,
आंखों से आंसू छलक रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं ॥

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया Murliwale Mere Kanhiya !! बाबा चित्र विचित्र जी महाराज !! Krishna Bhajan

Murliwale Mere Kanhaiya

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment