राधा चालीसा पढ़ने के फायदे। Benefits Of Radha Chalisa That Will Amaze You!!
यहाँ पढ़ें : श्री राधा चालीसा
यहाँ पढ़ें : श्री राधा माता जी की आरती
श्री राधा माता चालीसा पाठ के लाभ | Radha Mata chalisa paath ke Labh | श्री राधा माता चालीसा पाठ करने के फायदे
श्री राधा देवी को शाश्वत प्रेम और भक्ति का साक्षात प्रतिमूर्ति माना जाता है। श्री राधा नाम के स्मरण मात्र से प्रेम की अनुभूति होती है । परिवार में प्रेममय वातावरण बनाए रखने के लिए श्री राधा चालीसा उपयुक्त है।
पति-पत्नि के बीच प्रेम और विश्वास बढ़ाने के लिए श्री राधाचालीसा का पाठ किया जाना चाहिए । जिन पति-पत्नियों के बीच अक्सर विवाद होते रहता है या जिन दम्पत्तीयों का विवाद कोर्ट तक पहुँच गया जिनके बीच सुलह होने की कोई संभावना न हो तो कोई एक पक्ष भी अपने परिवार के बचाने, आपसी प्रेम बढ़ाने, विश्वास जगाने की लालसा से श्री राधा चालीसा का श्रद्धा पूर्वक पाठ करे तो निश्चित उन्हें सफलता प्राप्त होगी।
श्री राधारानी प्रेमदात्री हैं, उनसे प्रेम की याचना करने पर वह सहर्ष ही प्रेम प्रदान करती हैं । श्री राधा चालीसा के पाठ करने से पति-पत्नियों के मध्य प्रेम प्रगाढ़ होता है।
श्रीराधारानी भक्ति की प्रतमूर्ति हैं बांके बिहारी की भक्ति प्राप्त करना हो, भगवान कृष्ण का अनुकम्पा प्राप्त करना हो तो श्रीराधा चालीसा का पाठ किया जाना चाहिए ।
श्री राधा चालीसा के नियमित पाठ करने से भगवान कृष्ण की कृपा निश्चित प्राप्त होती है जिससे सांसारिक कष्टों का निवारण होता ही होता है साथ ही अध्यात्मिक संतुष्टि भी प्राप्त होता है।