काली चालीसा/काली चालीसा पाठ/kali chalisa path vidhi.काली चालीसा के लाभ/kali mata chalisa in hindi.
यहाँ पढ़ें: श्री महाकाली माता जी की आरती
यहाँ पढ़ें: Jai Maa Kali Shayari, Quotes, Status
यहाँ पढ़ें: काली चालीसा
kali chalisa paath ke Labh | काली चालीसा पाठ के लाभ
माता काली के बारे में कहा जाता है कि मां काली कलयुग में जागृत अवस्था में है । मां काली, शक्ति का जीता जागता प्रतीक है। इस कारण मॉं काली को भक्तों की मनोकामना यथाशीघ्र पूरी करनेवाली मां भी कहा जाता है ।
किसी अभीष्ट मनोकामना के लिए काली चालीसा का एक निश्चित आवर्त में संकल्प सहित पाठ करना यथेष्ठ होता है, विशेषकर ज्ञात या अज्ञात शत्रु पर विजय पाना हो या फिर शरीर के शारीरिक या मानसिक कष्टों से छुटकारा पाना हो इन स्थितियों में श्रद्धा सहित मां काली चालीसा का पाठ करना अत्यंत लाभकारी होता है ।
यदि आप कोई ऐसे रोग से ग्रस्त हैं जिनका आप लगातार डॉक्टरों से उपचार करा रहे हैं किंतु अपेक्षित लाभ ना हो रहा हो तो मां काली के चालीसा का पाठ करने से आपको डॉक्टरी उपचार में लाभ अवश्य होगा ।
काली चालीसा का नित्य पाठ करने के कई फायदे हैं । सबसे पहले तो इससे मानसिक शांति की प्राप्ति होती है । बुद्धि को एकाग्र चित्त करने में सहायता मिलती है । मानसिक और आध्यात्मिक बल में वृद्धि होती है ।
काला जादू होने की अंदेशा होने पर काली चालीसा का पाठ करने पर काला जादू से मुक्ति मिलती है । शत्रु पर विजय प्राप्त करने में माँ काली चालीसा बहुत ही कारगर है ।
यदि कोई आप पर अपने बल, धन, पद आदि का दुरूपयोग कर रहा हो और आपको परेशान कर रहा हो, जहां आप उससे प्रत्यक्ष मुकाबला नहीं कर सकते उस स्थिति में उससे छुटकारा पाने, उस पर विजय पाने मॉं काली की की चालीसा ससंकल्प कीजिए ।
मॉं काली कालों का काल है । यदि किसी को असमायिक मृत्यु का भय हो तो इस भय की मुक्ति के लिए माँ काली का चालीसा पाठ सिद्ध है ।
Aarti Sangrah
Chalisa Sangrah