श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा I Shri Vindhyeshwari Chalisa | Shree Vindhyeshwari Mata chalisa paath ke Labh
यहाँ पढ़ें : श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा
यहाँ पढ़ें : श्री विन्ध्येश्वरी माता जी की आरती
श्री विंधेश्वरी माता चालीसा पाठ के लाभ | Shree Vindhyeshwari Mata chalisa paath ke Labh | श्री विंधेश्वरी माता चालीसा पाठ करने के फायदे
श्री विंधेश्वरी माता मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी है।
श्रद्धा और विश्वास श्री विंधेश्वरी माता चालीसा का पाठ करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है । श्री विंधेश्वरी माता चालीसा के नित्य पाठ करने से गरीबी दूर होती है।
यदि किसी व्यक्ति के सिर कर्जभार बहुत ज़्यादा हो तो 100 बार श्री विंधेश्वरी माता चालीसा पाठ करने से वह कर्जभार से मुक्त हो सकता है।
यदि कोई असाध्य रोग से ग्रस्त हो तो 1000 बार श्री विंधेश्वरी माता चालीसा का पाठ करे या करावे तो उसे निश्चित ही स्वास्थ्य लाभ होता है।
यदि कोई किसी कारणवश कारागार में हो और उसे जमानत नहीं मिल रहा हो तो श्री विंधेश्वरी माता चालीसा का 1000 बार पाठ करने या करवाने से उसे कारागार से मुक्ति मिल सकती है।
निंसतान दम्पत्ती नौरात्रि में श्री विंधेश्वरी माता चालीसा पाठ करके विप्रभोज करावे तो माता के आशीर्वाद से उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।