श्री तुलसी चालीसा | नमो नमो तुलसी महारानी | Shri Tulsi Chalisa | With Lyrics
यहाँ पढ़ें : श्री तुलसी माता चालीसा
यहाँ पढ़ें : तुलसी माता की आरती
श्री तुलसी माता चालीसा पाठ के लाभ | Shree Tulsi Mata chalisa paath ke Labh | श्री तुलसी माता चालीसा पाठ करने के फायदे
श्री तुलसी माता को बिष्णु प्रिये भी कहा जाता है।
बिना तुलसी के बिष्णु की अनुकम्पा प्राप्त नहीं की जा सकती । भगवत प्राप्ति में तुलसी माता सहायक है।
श्री तुलसी को भव भय हारणी भी कहा जाता है । इसिलिए तुलसी माता चालीसा के पाठ करने से दुनियादारी के झंझट से मुक्ति मिलती है।
जीवन के हर प्रकार के दुखों का नाश होता है । ऐसे भी तुलसी पत्र में औषधिय गुण होता है किन्तु तुलसी माता चालीसा पाठ करके तुलसी पत्र ग्रहण करने से वह अमृतमयी माना जाता है।
स्वास्थ्य की कामना से तुलसी माता चालीसा पाठ करने से स्वास्थ्य लाभ होता है । तुलसी माता चालीसा पाठ करने भगवान बिष्णु को जगत का पालनहार की अनुकम्पा प्राप्त होती है जिससे जीवन में सुख समृद्धि आती है।