Sheetla Mata Chalisa Fast | Shree Sheetala Mata Chalisa | शीतला चालीसा
यहाँ पढ़ें : श्री शीतला चालीसा
यहाँ पढ़ें : श्री शीतला माता की आरती
शीतला माता चालीसा पाठ के लाभ | Shitala Mata chalisa paath ke Labh | शीतला माता चालीसा पाठ करने के फायदे
आदि शक्ति तो एक ही है किन्तु भक्तों के कष्टों को हरने विभिन्न रूप धारण किए हैं जिससे नाम भी भिन्न-भिन्न हैं । अपने नाम के अनुरूप ही माता अपने भक्तों के कष्टों को हरती हैं।
शीतला माता शीतल प्रदान करने वाली है । तन एवं मन की दाह को शांत करने वाली हैं । जब भी आपको किसी कष्ट से जलन का अनुभव हो जैसे शारीरिक कष्ट से ज्वर या ताप का अनुभव हो या मानसिक कष्ट से मन में जलन पैदा हो तो इसको शांत करने का एक मात्र साधन माता शीतला के शरण में जाना है । माता शीतला के कृपा से तन मन के दाह नष्ट हो जाते हैं।
माता शीतला को प्रसन्न करने, उनकी अराधना करने का सबसे सहज साधन शीतला माता चालीसा है । जब भी भौतिक साधनों से किसी मानवीय कष्ट का निदान नहीं होता तो निश्चित रूप उसका निदान दैविक उपाय से होता है । इसका प्रतिफल श्रद्धा के अनुपात पर निर्भर करता है।
इस कारण जब आप हर प्रकार से हताश भी हो जायें तो माता शीतला के शरण में आपको शांति जरूर मिलेगी । माता शीतला सांसारिक, मानसिक और शारीरिक कष्टों का क्षरण करती हैं और अपने भक्तों को शंति और तृप्ति प्रदान करती हैं । विशेष कर शारीरिक कष्टों के शमन में शीतला माता चालीसा का पाठ करना अत्यंत लाभकारी पाया गया है।
जब आप अपने शारीरिक कष्टों वैद्यिक उपचार के बाद भी आशातित सफलता न मिले तो समझिये अब आपका यह कष्ट दैविक उपचार से हो सकता है और इसके लिए माता शीतला को प्रसनन करना यथेष्ठ है और इसके लिए शीतला माता चालीसा का पाठ किया जाना चाहिए।
Chalisa Sangrah
Aarti Sangrah