Saraswati Chalisa ke Fayde । श्री सरस्वती चालीसा के 14 अद्भुत फायदे
यहाँ पढ़ें : श्री सरस्वती चालीसा
यहाँ पढ़ें : आरती श्री सरस्वती जी
सरस्वती चालीसा पाठ के लाभ | Saraswati chalisa paath ke Labh | सरस्वती चालीसा पाठ करने के फायदे
सरस्वती माता ज्ञान एवं विद्या की देवी हैं । इस जगत में जितने प्रकार की विद्या है सबकी जननी माता सरस्वती ही हैं । बौद्धिक संपदा की देवी माता सरस्वती है यह सर्व विदित है ।
माता सरस्वती की सहज कृपा पाने के साधन है सरस्वती माता चालीसा । सरस्तवी माता को प्रसन्न करने अनेक स्त्रोम एवं मंत्र हैं जो किसी-किसी के लिए पढ़ने में क्लिष्ट हो सकता है किन्तु सरस्वती माता चालीसा सरल एवं सुबोध है जिसे कोई भी आसानी से पढ़ सकता है ।
जब भी किसी भी प्रकार ज्ञान अर्जन करना चाहें, कुछ सीखना चाहें और यदि सीखने में कोई कठीनाई आवे तो सरस्वती माता चालीसा आपके लिए उपयोगी है चाहें आप विद्यार्थी हों, चाहे आप संगीत की शिक्षा चाह रहे हो या नवीन तकनिकी की शिक्षा हर प्रकार की शिक्षा को सहजता से आत्मसात करने में सरस्वती माता चालीसा सहायक है।
आवश्यकता है तो केवल श्रद्धा और विश्वास की । यदि पूर्ण श्रद्घा और विश्वास से सरस्वती माता चालीसा का पाठ करते हैं तो निश्चित रूप से विद्या ग्रहण करने में, ज्ञान अर्जन करने और संचय करने में सहायक होगा।
साहित्य एवं संगीत के क्षेत्र में ख्यातिलब्घ असंख्य महामना मॉं सरस्वती के कृपा पात्र थे । माता की कृपा से दुश्कर से दुश्कर कार्य भी आसान हो जाता है । यदि कुशाग्र बुद्धि पाना किसी काम को सीखना हो तो सरस्वती माता चालीसा का श्रद्धा पूर्वक नियमित पाठ किया जाना चाहिए ।
मन को एकाग्र करने, सीखने के प्रति रूचि पैदा करने, ज्ञानार्जन में सफलता अर्जित करने, अपने बौद्धिक कुशलता में वृद्धि करने माता सरस्वती का आशीर्वाद विशेष फलदायी होता है । इसका सहज और सरज साधन है सरस्वती माता चालीसा । लेकिन एक चीज ध्यान रखना होगा कर्मशील व्यक्ति को ही सफलता प्राप्त होती अकर्मण्य को नहीं इसलिए कर्म करते हुए मॉं का आव्हान किया जाना चाहिए ।
Chalisa Sangrah
Aarti Sangrah