श्री अन्नपूर्णा माता चालीसा | सुख समृद्धि की प्राप्ति हेतु सुने | Annapurna Chalisa With Lyrics
यहाँ पढ़ें : श्री अन्नपूर्णा माता जी की आरती
यहाँ पढ़ें : माँ अन्नपूर्णा चालीसा
अन्नपूर्णा माता चालीसा पाठ के लाभ | Annapurna Mata chalisa paath ke Labh | अन्नपूर्णा माता चालीसा पाठ करने के फायदे
अन्नपूर्णा माता को भरण पोषण की देवी माना जाता है । वास्तव में माता अंजना जगत जननी माता भवानी का ही एक रूप है इसके बारे में यह मान्यता है कि इस कलिकाल में अन्नपूर्णा माता धान्य के रूप में सजीव हैं और प्राणी मात्र की भरण पोषण करती हैं ।
अन्नपूर्णा माता की आराधना करने से जीवन में कभी भी भूखे रहने की स्थिति निर्मित नहीं होती, जीवन में कभी भी धान्य अर्थात अन्न का अभाव नहीं होता । माता अन्नपूर्णा दरिद्रता, निर्धनता, गरीबी दूर करने वाली है ।
जीवन में आर्थिक अवरोध आने की स्थिति में माता अन्नपूर्णा का शरणागत होना यथेष्ट है । माता अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त करने के अनेक साधनों में अन्नपूर्णा चालीसा एक सरल साधन है ।
अन्नपूर्णा माता चालीसा का श्रद्धा पूर्वक पाठ करने से जीवन से निर्धनता का अभिशाप दूर होता है । अन्न उत्पादक किसान अथवा अन्न के व्यवसाय में लगे हुए व्यापारियों को अपनी वृद्धि के लिए मक्का मदीना का कृपा प्राप्त करना चाहिए और इसके लिए उनको अन्नपूर्णा माता चालीसा का पाठ करना चाहिए ।
स्थाई पूंजी प्राप्त करने अथवा इनके वृद्धि के लिए माता अन्नपूर्णा का कृपा प्राप्त करना उचित होता है । अन्नपूर्णा माता चालीसा नियमित पाठ करने से घर में खेती-बाड़ी, अन्न-धन्न की कमी नहीं होती और इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि होती है ।
गृहस्थ जीवन के सफल संचालन के लिए अन्नपूर्णा माता चालीसा का पाठ करना उपयोगिता इससे घर में आर्थिक तंगी दूर होती है परिवार में सामंजस्य बनता है ।
Chalisa Sangrah
Aarti Sangrah