शाकंभरी चालीसा | Shree Shakumbhari Chalisa | मां शाकंभरी के भजन | Tara Devi | भक्ति गीत
यहाँ पढ़ें : श्री शाकम्भरी चालीसा
यहाँ पढ़ें : श्री शाकम्भरी माता जी की आरती
श्री शांकम्भरी माता चालीसा पाठ के लाभ | Shakumbhari Mata chalisa paath ke Labh | श्री शांकम्भरी माता चालीसा पाठ करने के फायदे
श्री शांकम्भरी माता दैत्यों के संहार कर धरती में हरियाली लाने वाली है।
श्री शांकम्भरी माता अपने भक्तों को पापों एवं पापियों से बचाती है तथा धन-धान्य एवं शाक की देने वाली है । श्री शांकम्भरी माता चालीसा पाठ करने से माँ की कृपा प्राप्त होती है जिससे पापों का शमन होता है कष्टों का निवारण होता है।
श्री शांकम्भरी माता चालीसा पाठ करने से जीवन रूपी खेती पर खुशियां रूपी हरियाली आती है। निर्धन को धन, नि:संतानों को संतान एवं रोगियों को रोग से मुक्ति मिलती है।
विशेष कर यदि ऑंखों में कोई समस्या हो ऑंखों की ज्योति खो रही हो तो श्री शांकम्भरी माता चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है । यदि नेत्ररोगी या उनके परिजन उनके निमित श्रद्धापूर्वक श्री शांकम्भरी माता चालीसा का पाठ करे तो उनके ऑंखों की ज्योति की रक्षा होती है।
कई भक्तों का विश्वास है अंध व्यक्ति भी यदि श्रद्धा और विश्वास से श्री शांकम्भरी माता चालीसा का पाठ करे तो उनकी ऑंखों की ज्योति वापस आ सकती है।
श्री शांकम्भरी माता चालीसा पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जाओं का अंत होता है और मन में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।