Santoshi Maa Chalisa -संतोषी मा चालीसा | संतोषी माता जी घर मैं धन सुख समृद्धि बढ़ती है
यहाँ पढ़ें : श्री संतोषी माता चालीसा
यहाँ पढ़ें : आरती श्री सन्तोषी माँ
श्री संतोषी माता चालीसा पाठ के लाभ | Santoshi Mata chalisa paath ke Labh | श्री संतोषी माता चालीसा पाठ करने के फायदे
श्री संतोषी माता विघ्नविनायक गणेश जी और रीद्धि-सीद्धि की पुत्री है । भक्तों के मनोकामना को पूर्ण करके संतोष प्रदान करने के कारण ही भक्त श्रद्धा से उन्हें संतोषी माता कहते हैं ।
आप विघ्नविनायक की लाड़ली है है इसलिए भक्तो विघ्नों को सहजता दूर करती है इसी प्रकार रीद्धि-सीद्धि की प्यारी होने के भक्तों को रीद्धि-सीद्धि देने वाली हैं ।
संतोषी माता को प्रसन्न करने के सरल उपाय श्री संतोषी माता चालीसा का पाठ करना है । श्री संतोषी माता चालीसा के पाठ करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है, पारिवारिक स्थिति सदृढ़ होता है ।
यदि सौभाग्यवती महिला अपने पति के निमित श्री संतोषी माता चालीसा का पाठ करे तो उनके पति दीर्घायु होता है, उन्हें अपने सांसारिक कामों सफलता प्राप्त होती है ।
पति-पत्नि यदि एक साथ श्री संतोषी माता चालीसा का पाठ करें दोनों के बीच संबंध मतबूत होते हैं, परिवार में शांति और विश्वास का वातावरण बना रहता है तथा उन्हें गृहस्थ जीवन में कोई कष्ट नहीं होता ।
परिवार की दरिद्रता दूर करने की लालसा से यदि श्री संतोषी माता चालीसा का पाठ किया जाए तो निरर्धना निश्चित रूप से दूर होता है । श्री संतोषी माता चालीसा के नियमित पाठ से परिवार में धन-धान्य और सुख-शांति का कभी अभाव नहीं होता ।