श्री नर्मदा चालीसा । NARMADA CHALISA – शिवपुत्री – “नर्मदा” के चालीसा पाठ से पूरी हो मनोकामना
यहाँ पढ़ें : श्री नर्मदा चालीसा
यहाँ पढ़ें : श्री नर्मदा माता जी की आरती
श्री नर्मदा माता चालीसा पाठ के लाभ | Narmada Mata chalisa paath ke Labh | श्री नर्मदा माता चालीसा पाठ करने के फायदे
श्री नर्मदा माता को मान सम्मान एवं पाप नाशनी के रूप में स्वीकार किया जाता है।
श्री नर्मदा माता चालीसा पाठ करने से मुख्य रूप से दो लाभ होता पहला इह लोक मतलब इस संसार में मान-सम्मान और ज्ञान प्राप्त होता है तथा दूसरा परलोक में मुक्ति प्राप्त होता है।
नर्मदा तट को ज्ञान स्थली माना जाता है । किसी भी प्रकार के ज्ञान अर्जन के लिए नर्मदा तट उपयुक्त होता है इसके विकल्प के रूप में ज्ञानार्जन करने के पूर्व श्री नर्मदा माता चालीसा को माना जाता है। इसलिए श्री नर्मदा माता चालीसा पाठ करने से नर्मदा दर्शन और नर्मदा स्नान का लाभ प्राप्त होता है।
श्री नर्मदा माता चालीसा का पाठ करने से नर्मदा माता का सानिध्य प्राप्त होता है इससे वे सभी लाभ प्राप्त होते हैं जो नर्मदा तट में किए गये जप तप दान से लाभ होते हैं।
अपने अध्यात्मिक विकास के लिए अथवा सांसारिक उन्नति के लिए नित्य श्री नर्मदा माता चालीसा का पाठ किया जाना चाहिए । श्री नर्मदा माता चालीसा पाठ करने से मन की शुद्धि होती मन सशक्त होता है जिससे मन सकारात्मक ऊर्जाओं का संचय होता है।
इस सकारात्मक ऊर्जा से आप कठीन से कठीन कार्य को भी आसानी से कर सकते हैं।