श्री लक्ष्मी चालीसा के लाभ / फायदे । Benefits of Shri Lakshmi Chalisa
यहाँ पढ़ें: आरती मां लक्ष्मी जी की
यहाँ पढ़ें: मां लक्ष्मी चालीसा
यहाँ पढ़ें: Jai Maa Laxmi Shayari, Quotes, Status,
लक्ष्मी माता चालीसा पाठ के लाभ। Laxmi Mata chalisa paath ke Labh | लक्ष्मी माता चालीसा पाठ करने के फायदे
जैसे कि आप सभी जानते हैं लक्ष्मी माता धन की देवी है । धन-धान्य वैभव लक्ष्मी माता के हस्तगत हैं । लक्ष्मी माता दरिद्रता नाशनी है, धन अभाव को दूर करती हैं ।
लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने का ऐसा तो कई सारे विधान मंत्र और स्त्रोत हैं । इन मंत्रों एवं स्त्रोता का शुद्धता पूर्वक पाठ करना बहुत लोगों के लिए बहुत कठिन है ऐसे लोगों के लिए सबसे सरल उपाय लक्ष्मी माता चालीसा का पाठ है ।
लक्ष्मी माता के चालीसा पाठ करने से निश्चित रूप से आभावों को कमी आती है, धन लाभ होता है । भौतिक संसाधनों की पूर्ति की कामना लेकर यदि लक्ष्मी माता चालीसा का पाठ किया जाए तो निश्चित रूप से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है ।
जमीन-जायदाद की कामना हो या व्यापार में सफलता की कामना लक्ष्मी माता का चालीसा का पाठ करना अत्यंत उपयोगी है । एक नई अनुभूत तथ्य से आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मॉं लक्ष्मी माता बेरोजगारी दूर करने में सहायक है ।
यदि आप बेरोजगार हैं काफी प्रयास के बाद भी कोई काम नहीं मिल पा रहा है तो लक्ष्मी माता चालीसा का पाठ कीजिए निश्चित रूप से आपको कोई न कोई रोजगार अवश्य मिलेगा ।
यदि आप अपने माफिक कोई रोजगार में जाना चाहते हैं किन्तु नहीं जा पा रहे हैं तो इस मनोकामना का संकल्प लेकर आप लक्ष्मी माता चालीसा का श्रद्धा पूर्वक पाठ कीजिए आशातीत सफलता मिलने की संभावना है ।
धन संचय के लिए भी लक्ष्मीमाता चालीसा उपयोगी है यदि आपकी कमाई तो ठीक-ठाक है किन्तु जितना कमाते है सारे खर्च हो जाते हैं कुछ भी बचत नहीं होता तो बचत करने की कामना से धन के अपव्य को रोकने की कामना से लक्ष्मी माता चालीसा का पाठ करना चालिए ।
Aarti Sangrah
Chalisa Sangrah