बाघ की खाल में गधा – Hindi Kahaniya | New Bedtime Stories Fairy Tales
यहाँ पढ़ें : vishnu sharma ki 101 panchtantra kahaniyan in hindi
बाघ की खाल में गधा पंचतंत्र की कहानी | bagh ki khal mein gadha Panchtantra ki kahani in Hindi
एक बार गधा जंगल में घूम रहा था। घूमते घूमते उसे कहीं पर बाघ की खाल दिखाई दी। गधा चाहता था कि जंगल के बाकी जानवर उसका सम्मान करें।

इसलिए उसने वह बाघ की खाल पहन ली और जंगल में घूम कर दूसरे जानवरों को डराने लगा। जब भी वह किसी जानवर के पास जाता, तो जानवर उससे डर के मारे दूर भाग जाता।
गधे को मजा आने लगा था। इससे गधे का साहस और बढ़ गया, और वह मक्के के खेत में घुस गया।
किसान उस गधे को बाघ समझकर उसके पास जाने से डर रहे थे। गधे ने जमकर मक्के खाए और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए वह जोर से रेंका।
उसका रेंकाना सुनकर किसान को समझ आया कि यह तो गधा है जिसने बाघ की खाल ओढी हुई है। किसानों ने गधे को लाठियों से बहुत पीटा। मार खाकर गधा जंगल की ओर वापस चला गया।
नैतिक शिक्षा :– एक मूर्ख अपने पहनावे से लोगों को धोखा दे सकता है। लेकिन उसके शब्दों से उसकी सच्चाई सामने आ ही जाती है।
यहाँ पढ़ें: पंचतंत्र की अन्य प्रेरणादायक कहानियाँ