महादेव शंकर हैं जग से निराले: भजन | Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale | Hindi Devotional Song

महादेव शंकर हैं जग से निराले: भजन | Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale

Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale
Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale

यहाँ पढें: तुम बिन मोरी कौन खबर ले गोवर्धन गिरधारी: श्री कृष्ण भजन
यहाँ पढें: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे: भजन

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।
मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी,
यह मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय ॥

बनालो उन्हें अपने जीवन की आशा,
सदा दूर तुमसे रहेगी निराशा ।
बिना मांगे वरदान तुमको मिलेगा,
समझते हैं वो तो हरेक मन की भाषा ॥
वो उनके हैं जो उनको अपना बनाले..॥

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ॥

जिधर देखो शिव की है महिमा निराली,
ये दाता है और सारी दुनिया सवाली ।
जो इस द्वार पे अपना विशवास कर ले,
तो पल भर में भर जायेगी झोली खाली ॥
उनही के अँधेरे, उनही के उजाले..॥

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।
मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी,
यह मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय ॥

Mahadev Shankar Hai Jag Se Nirale [Full Song] – Subah Subah Le Shiv Ka Naam

Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment