Mahakali Chalisa Fast : Shri Mahakali Chalisa : Shree Kali Chalisa
यहाँ पढ़ें : महाकाली चालीसा
यहाँ पढ़ें : श्री महाकाली माता जी की आरती
महाकाली चालीसा पाठ के लाभ। Mahakali chalisa paath ke Labh | महाकाली चालीसा पाठ करने के फायदे
महाकाली शत्रु नाशनी होती है। अपने हर प्रकार के शत्रु को दमन करने के लिए महाकाली चालीसा पाठ करना लाभकारी होता है, चाहे शत्रु सम्मुख प्रत्यक्ष हो या अनजान अप्रत्यक्ष ।
महाकाली केवल शत्रु का विनाश ही नहीं करती अपितु शत्रु को आपके अनुकूल भी बना देती है । यदि ऐसे शत्रु जिसको अपने अनुकूल बनाना आवश्यक हो जैसे कोर्ट कचहरी के मामले में गवाह को अपने अनुकूल बनाना हो तो श्रद्धा पूर्वक महाकाली चालीसा का पाठ करना चाहिए ।
किसी भी क्षेत्र में आपके ऐसे प्रतिद्वंदी जो आपको आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं, उससे यदि आगे बढ़ना हो तो महाकाली चालीसा का पाठ करना चाहिए । यदि समय हर प्रकार से आपके प्रतिकूल हो और कोई भी रास्ता ना सूझे तो इस विकट परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए महाकाली चालीसा का पाठ एक सुगम रास्ता है ।
नजर दोष या काला जादू के प्रभाव को समाप्त करने के लिए महाकाली चालीसा पाठ करना चाहिए । महाकाली हर प्रकार की बुरी शक्तियों से रक्षा करती है।
यदि आपको अपने बार-बार किए गए सकारात्मक प्रयासों के बाद भी सफलता ना मिले तो महाकाली चालीसा का पाठ कीजिए, सफलता मिलने की पूरी संभावना है।
महाकाली चालीसा के निमित्त पाठ करने से अपने-आप में शारीरिक एवं मानसिक नई उर्जा का अनुभव होता है । इस नई ऊर्जा नई शक्ति से आप शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकते हैं ।
Chalisa Sangrah
Aarti Sangrah