DP full form in hindi | डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है | full form of DP | DP meaning in Hindi | DP ka full form kya hai

Table Of Contents
show

What is the full form of DP? इस लेख मे हम आपको डी पी से संबंधित जानकारी देने वाले हैं। आज का युग इंटरनेट (Internet) का युग है। सभी के मोबाइल मे नेट (Internet) उपलब्ध होता है। बहुत कम इंसान होंगे जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं होगा। और इस इंटरनेट के युग मे सभी सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करते हैं। जैसे फेसबुक, Facebook व्ह्ट्स्प, WhatsApp  इंस्टाग्राम Instagram और ट्वीटर Twitter आदि।

हर इंसान स्मार्ट फोन तो इस्तेमाल करता ही है और व्ह्ट्सप WhatsApp भी इस्तेमाल करता है सोशल मीडिया (social media) पर यह डीपी (DP) शब्द बहुत प्रचलित है हालांकि बहुत लोग इस शब्द का मतलब जानते हैं लेकिन अब भी बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसके बारे में नही पता। इसलिए हम आपको ये जानकारी दे रहे हैं।

यहाँ पढ़ें : IYI full form in hindi

DP full form in hindi | डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है | full form of DP | DP meaning in Hindi | DP ka full form kya hai | डी पी का फुल फॉर्म क्या है

full form of DPDisplay Picture
full form of DP in Hindiडिसप्ले पिक्चर
usessocial media
full form of DP

full form of DP होता है Display Picture जिसे हिंदी मे कहते हैं डिसप्ले पिक्चर। जो इमेज (Image) आप अपने अकाउंट (Account) पर सेट करते हैं उसे ही डीपी (DP) कहते है। सोशल मीडिया (social media) पर यह बहुत देखने को मिलता है कि लोग अपने दोस्तों को अपने डीपी के बारे मे बताते हैं या दूसरे लोगों की डीपी (DP) पर कमेंट और लाइक करते हैं। इसके लिए प्रोफाइल पिक्चर (Profile picture) के स्थान पर डीपी (DP) शब्द का ज़्यादा उपयोग किया जाता है। क्योंकि डीपी (DP) एक छोटा और आसान शब्द है।

यहाँ पढ़ें : IKR full form in hindi

What does (DP) mean डीपी का क्या मतलब है?

full form of DP

यहाँ पढ़ें : FYI full form in hindi

dp ka full form kya hota hai | what is the full name of dp | डिस्प्ले पिक्चर मीनिंग इन हिंदी | dp ka matlab kya hota hai

डीपी (DP) एक इमेज को कहते हैं। जिसका फुल फॉर्म होता है डिसप्ले पिक्चर। यानी प्रोफाइल पिक्चर पर लगी इमेज को ही डीपी कहते हैं। जिसका किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल फोटो के रुप में उपयोग किया जाता है। लेकिन लोगों मे अधिकतर ये दुविधा बनी रहती है कि प्रोफाइल पिक्चर को ही डीपी कहते हैं। और इसे डीपी क्यों कहते हैं?

जब भी आप किसी की या कोई आपकी सोशल मीडिया की प्रोफाइल पर जाते हैं, तो आपके नाम और आपकी प्रोफाइल के साथ एक फोटो यानी डीपी दिखाई देती है। सोशल मीडिया पर आप अपनी डीपी (DP) लगाते हैं। तो इसके माध्यम से लोगों को आपको पहचानने मे आसानी होती है।

डीपी (DP) का बहुत सीधा सा मतलब है यदि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, हाईक, ट्वीटर, व्ह्ट्स्प, इंस्टाग्राम, स्काइप इमो आदि। इन पर अपनी कोई प्रोफाइल पिक्चर सेट करते हैं तो उस इमेज को ही डीपी कहते हैं।

डीपी शब्द की लोक प्रियता

डीपी शब्द के लोकप्रिय होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल पर लगने वाली इमेज यानी फोटो को प्रोफाइल पिक्चर ही कहा जाता था। लेकिन जब व्ह्ट्स्प आया उसके बाद लोग इस पर अपनी फोटो लगाकर बार- बार बदलने लगे।

जब भी फोटो को बदला जाता तब दोस्तों को मैसेज किया जाने लगा। जिसमे वे अपनी फोटो के बारे मे राय लेने लगे। यहीं से प्रोफाइल पिक्चर यानी डिस्प्ले पिक्चर को ही शॉर्टकट मे डीपी कहा जाने लगा। उसके बाद ही ज्यादातर डीपी शब्द हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपयोग किया जाने लगा।

प्रोफाइल पिक्चर को डिस्प्ले पिक्चर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसके नाम से भी शो होता है डिस्प्ले यानी दिखाना, इसका मतलब आपकी यह फोटो सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाने के लिए ही होती है।

यहाँ पढ़ें : OK full form in hindi

DP for Whatsapp | dp long form in whatsapp

full form of DP
full form of DP

व्ह्ट्स्एप (WhatsApp) मे full form of DP डीपी का मतलब होता है व्ह्ट्स्एप डिस्प्ले पिक्चर WhatsApp display picture जो व्ह्ट्स्एप (WhatsApp) में कांटेक्ट मे दिखने वाली प्रोफाइल फोटो होती है। सबसे प्रचलित और अधिक इस्तेमाल होने वाली ऐप व्ह्ट्स्एप है। जो दुनिया भर मे उपयोग की जाती है। इसमे यूज़र अपनी फोटो को अपलोड करके व्ह्ट्स्एप (WhatsApp) डीपी लगा सकते हैं,और इसे बदल सकते हैं व्ह्ट्स्एप WhatsApp डीपी कॉंटेक्ट यूज़र Contact user को दिखती है।

What does Nice DP or Awesome DP mean? नाइज़ डीपी या ऑसम डीपी का क्या मतलब होता है

जब हमे किसी के डीपी की इमेज पसंद आती है तब हम उस पर नाइज़ डीपी लिख कर कमेंट करते हैं। इसका मतलब होता है कि आपने जो डीपी लगाई है वह अच्छी है। आप अपने व्ह्ट्स्एप की या अन्य सोशल मीडिया की डीपी को कभी भी बदल सकते हैं।

आप अपने अकाउंट पर प्राइवेसी सेटिंग (Privacy setting) के ज़रिये अपनी डीपी को सुरक्षा भी प्रदान कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने डीपी को नियंत्रित करके उन्ही लोगों को दिखा सकते हैं जिन्हे आप दिखाना चाहते हैं।

How to apply dp on whatsapp व्ह्ट्स्एप पर डीपी कैसे लगाएं

अगर आपको अपने व्ह्ट्स्एप पर डीपी लगाना नही आता है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है हम आपको डीपी लगाने के स्टेप बता रहे हैं।

  • अगर आप अपने व्ह्ट्स्एप पर डीपी लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने व्ह्ट्स्एप को खोलें।
  • व्ह्ट्स्एप के सीधे तरफ दिए गए मैन्यू के आइकन पर क्लिक करें।
  • अब सेटिंग्स के ऑप्शन में फोटो के आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद यह आपको आपके फोटो की गैलरी पर ले जाएगा। अब आप वहां से कोई भी फोटो जो आप लगाना चाहते हैं उसे चुने। आप चाहें तो कैमरे से फोटो खींचे।
  • अब फोटो सेलेक्ट करने पर आप इसे क्रॉप कर सकते है। इसके बाद आपकी नई व्ह्ट्स्एप डीपी सेट हो जाएगी।  

यहाँ पढ़ें : अन्य सभी full form

Who can see your WhatsApp DP? आपकी व्ह्ट्स्एप डीपी कौन- कौन देख सकते है?

आप अपने अकाउंट पर प्राइवेसी सेटिंग के ज़रिये अपनी डीपी को सुरक्षित कर सकते है, अपनी डीपी को सीमित लोगों तक ही दिखाने के लिए भी नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए व्ह्ट्स्एप में सेटिंग> प्राइवेसी> प्रोफाइल फोटो Settings> Privacy> Profile Photo पर जाकर इसे एवरीवन, Everyone माए कॉंटेक्ट My contact या नो बॉडी पर सेट कर सकते है।

किसी कॉंटेक्ट की व्ह्ट्स्एप डीपी नही दिख रही है?

कभी- कभी हमे अपने किसी कॉंटेक्ट की व्ह्ट्स्एप डीपी नही दिखती है। अगर आपके भी व्ह्ट्स्एप पर किसी कंटेंक्ट की व्ह्ट्स्एप डीपी दिखाई नही दे रही है, तो इस स्थिति में वह कॉंटेक्ट को डिलीट कर फिर से किसी दूसरे नाम से सेव करें। अगर इसके बाद भी ना दिखाई दे तो यही प्रक्रिया आपके उस कॉंटेक्ट को आपके लिए करने को कहे।

How to change dp on facebook फेसबुक पर डीपी कैसे बदलें

अगर आप फेस बुक का फोटो बदलना चाहते हैं और अगर आपको बदलना नही आता तो परेशान होने की आवश्यकता नही है क्योंकि इस लेख मे हम आपको फेसबुक की डीपी DP कैसे बदलते हैं यह भी बता रहे हैं।

1. अगर आप फेसबुक की फोटो बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले फेसबुक खोलना होता है।
2. इसके बाद आपको उल्टे Left हाथ की तरफ यानी लेफ्ट साइट मे एक बॉक्स दिखाई देगा।
3. इसके बाद आप बॉक्स पर क्लिक करें।
4. यहाँ पर आपको अपडेट प्रोफाइल पिक्चर का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करना है।
5. क्लिक करके अपलोड फोटो पर क्लिक करना है।
6. इसके बाद आपको अपनी फोटो को सेलेक्ट Select करना है और उसके सेट पर क्लिक करना है।
7. उसके बाद आपकी फोटो प्रोफाइल पर सेट हो जायेगी।

FAQ – full form of DP


WhatsApp का फुल फॉर्म

व्हाट्सप्प की कोई फुल फॉर्म नही हैं, लेक़िन व्हाट्सप्प को हिंदी में “क्या चल रहा है” बोल दिया जाता है

व्हाट्सएप में डीपी का फुल फॉर्म क्या है? (whatsapp dp full form)

DP का फुल फॉर्म ‘डिस्प्ले पिक्चर’ (Display Picture) होता है । सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर DP शब्द बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है ।

What is DP photo in WhatsApp? व्हाट्सएप में डीपी फोटो क्या है?

सोशल मीडिया में डीपी डिस्प्ले पिक्चर के लिए है जिसे प्रोफाइल पिक्चर के रूप में भी जाना जाता है । फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि जैसे सामाजिक मीडिया से संदर्भ में डीपी डिस्प्ले पिक्चर के लिए है । इसका उपयोग ऑनलाइन मैसेजिंग के शुरुआती दिनों में किया जाता था।

Display picture meaning in Hindi

डिस्प्ले पिक्चर का हिंदी मे मतलब प्रदर्शित चित्र होता है।

DP full form in school

school में डीपी का फुल फॉर्म “Diploma Programme” होता है

DP full form in share market

डीपी का share market में फुल फॉर्म Depository Participant होता है। डिपॉजिटरी एक ऐसा संगठन है जो प्रतिभूतियों को रखता है (जैसे शेयर, डिबेंचर, बॉन्ड, सरकारी प्रतिभूतियां, म्यूचुअल फंड इकाइयां, आदि । )

फेसबुक का फुल फॉर्म क्या है

यह अपने आप मे एक पूरा शब्द है इसलिए फेसबुक की कोई full फॉर्म नही हैं

What’s a DP on Instagram? – इंस्टाग्राम पर डीपी क्या है?

इंस्टाग्राम पर यदि आप किसी की प्रोफाइल फोटो खोलते हैं, तो हम उसे डीपी कहते हैं । डीपी में फुल फॉर्म डिस्प्ले पिक्चर है ।

Other full forms of DP डीपी का अन्य फुल फॉर्म

डीपी DP की अलग – अलग क्षेत्र मे अलग – अलग परिभाषा हो सकती है। अगर हम कंप्यूटर साइंस Computer science की बात करें तो कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट के लिए डीपी का मतलब होता है डेटा प्रोसेसिंग Data processing और इसी प्रकार मेथ mathematics के विज्ञान Science of math के लिए डीपी का मतलब होता है डिरिच्लेट प्रोसेस। Dirichlet Process

लेकिन ये सभी शॉर्ट फॉर्म कुछ सीमित लोगों तक ही है। और यह सभी तरह के लोगों के लिए भी ज़रुरी नही है। लेकिन सोशल मीडिया पर जो डीपी शब्द इस्तेमाल होता है। वह सभी तरह के लोगों के लिए कोमन होता है चाहे कोई स्टूडेंट Student हो, बिज़नेस मेन Business men या फिर इम्प्लोई Employee हो।

निष्कर्ष- दोस्तों इस लेख मे हमने आपको यह बताने की कोशिश की है कि full form of DP डीपी DP का फुल फॉर्म क्या होता है डीपी DP का फुल फॉर्म होता है डिसप्ले पिक्चर। तथा इसके साथ- साथ यह भी जानकारी दी है कि किसी भी सोशल मीडिया जैसे व्ह्ट्स्एप, फेसबुक आदि पर आप कैसे अपनी डीपी DP लगा सकते हैं। अगर इसके संबंध मे आपका कोई सुझाव है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है।

Related full form in hindi

TVS Full form in Hindi DRDO Full form In Hindi
ist full form in hindiPG full form in hindi
BC full form in hindiOYO Full Form in Hindi
GMT full form of in HindiOTT Full Form in Hindi 
AM and PM full form in hindiTRP Full Form in Hindi
IPS Full form in HindiMSP Full Form in Hindi
SI full form in hindinsso full form in hindi
IRS full form in hindisidbi full form in Hindi
PPS full form in hindiSEBI full form in hindi
FIR full form in Hindiirda full form in hindi
CBI full form in hindiimf full form in hindi
NRI full form in hindi NABARD full form in hindi
ED Full Form in HindiPMC Bank full form in hindi
RAC Full Form in HindiIMPS full form in hindi
BAE ful form in HindiDLF full form in hindi
Love full form in Hindibhel full form in hindi
BFF Full Form in HindiO.N.G.C full form in Hindi
TBH full form in Hindigail full form in hindi
OK full form in HindiMTNL Full Form in Hindi
IMAO full form in HindiHCL Full form in Hindi
STFU full form in HindiIYI full form in hindi
ETA full form in hindiDP full form in hindi
ASAP full form in hindi IKR full form in hindi 
hr full form in hindiFYI full form in hindi 
CV full form in HindiID Full Form in hindi
MLC full form in hindiMLA Full Form in Hindi
kyc full form in hindiDCA full form in Hindi
SOS full form in Hindirpm full form in hindi
cc full form in Hindiunesco full form in Hindi
noc full form in Hindippt full form in Hindi

Reference-
2020, full form of DP, wikipedia

I am a technology enthusiast and write about everything technical. However, I am a SAN storage specialist with 15 years of experience in this field. I am also co-founder of Hindiswaraj and contribute actively on this blog.

Leave a Comment