- What is the full form of DCA in Hindi? डीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है?
- DCA Course Options डीसीए कोर्स का विकल्प
- What is DCA course डीसीए कोर्स क्या है?
- Qualification for DCA course डीसीए कोर्स करने के लिए योग्यता
- Some college for DCA
- DCA Course Syllabus डीसीए कोर्स के लिए सिलैबस
- DCA Course Fee डीसीए कोर्स की फीस
- Job opportunities after DCA course डीसीए कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
- Salary for DCA post डीसीए पोस्ट के लिए सैलरी
What is the full form of DCA in Hindi? डीसीए DCA से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल, डीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है? DCA क्या है। DCA का क्या मतलब है? DCA का हिंदी मीनिंग क्या होता है? DCA Hindi Meaning, DCA ka full form kya hota hai, DCA ka pura naam kya hai, DCA का पूरा नाम क्या है, अगर आपके भी ऐसे सवाल हैं तो आप इस लेख को पूरा पड़ें इसमे आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।
What is the full form of DCA in Hindi? डीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है?
full form of DCA | Diploma in Computer Application |
full form of DCA in Hindi | डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन |
Duration | 6-12 months |
Examination Type | Yearly System |
Eligibiliy | 10+2 from a recognized University |
Admissin Process | Direct admission to colleges. |
Course Fee | INR 5,000 – 20,000 |
Average Starting Salary | INR 2-5 Lacs |
Top Job Profiles | Computer Operator, Web Designer, Accountant, Software Developer, C++ Developer, etc |
Top Recruiting Organizations | Sardius Techno System Pvt Ltd, Benefactor HR Solutions Pvt Ltd, Zenith IT Solutions Pvt Ltd, Merit Power Consultants, Blossoms Infotech, Shining Star, Fortune hub, Benefactor HR Solutions Pvt Ltd |
DCA डीसीए का फुल फॉर्म full form of DCA “Diploma in Computer Application” होता है। तथा हिंदी मे (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन) डी सी ए DCA एक साल का डिप्लोमा (Diploma) कंप्यूटर का कोर्स होता है, यह पार्ट टाइम (Part time) होता है। भारत के सभी राज्यों मे DCA डीसीए कोर्स सभी कंप्यूटर सेंटर (Computer center) द्वारा कराया जाता है।
कंप्यूटर कोर्स (computer course) के विभिन्न कोर्सों मे से DCA डीसीए एक सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है। इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटराइज़ बेसिक कंप्यूटर स्किल्स, (Computerized basic computer skills) डॉक्यूमेंटेशन, (Documentation) डीटीपी, (DTP) पब्लिकेशन का ज्ञान, (Knowledge of Publication,) हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग, (Hindi, English Typing,) प्रोग्रामिंग के साथ इंटरनेट बेसिक्स कार्य (Programming with Internet Basics) की जानकारी दी जाती है।
DCA एक डिप्लोमा- कंप्यूटर के क्षेत्र में एक छ महीने या एक साल तक का डिप्लोमा होता है। इस कोर्स को करने के लिए कोई ऐसा निश्चित नियम नही है, यानी आप इस कोर्स को बारहवीं के बाद या फिर स्नातक graduate करने के बाद भी कर सकते हैं। इस कोर्स को कई कॉलेजों Colleges द्वारा भी कराया जाता है, कुछ कॉलेजों Colleges द्वारा छ महीने (Six months) और कुछ कॉलेजों (Colleges) द्वारा एक साल (One year) मे कराया जाता है।
जो लोग कंप्यूटर एप्लिकेशन (Computer application) में अपना ज्ञान (Knowledge) बढ़ाना चाहते हैं उन लोगों के लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा है। इस कोर्स के अंतर्गत विधार्थियों (Students) को एम एस ऑफिस, (MS Office,) इंटरनेट एप्लिकेशन, (Internet Application,) ऑपरेटिंग सिस्टम, (Operating System) डेटाबेस, (Database) मैनेजमेंट सिस्टम, (Management System,) एचटीएमएल, (HTML) सी प्रोग्रामिंग (C Programming) आदि कोर्स कराए जाते हैं।
DCA Course Options डीसीए कोर्स का विकल्प
डी सी ए (D C A) एक डिप्लोमा कोर्स (diploma course) होता है जो छ महीने (Six months) या एक साल (One year) के लिए होता है, लेकिन अगर आप डी सी ए (D C A) का विकल्प चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे मे भी बता रहे हैं अगर आप डी सी ए (D C A) नही करना चाहते तो आप इसकी जगह एडीसीए (Adca) कोर्स भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको डीसीए (DCA) कोर्स करने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
आमतौर पर डीसीए (DCA) उनके लिए एक बेहतर विकल्प होता है जिन्हे कंप्यूटर (computer) का बिल्कुल भी ज्ञान (Knowledge) नही होता। लेकिन अगर आप कंप्यूटर (computer) के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो आपको इससे बड़ा कोर्स करना चाहिए जो आपके लिए अधिक फ़ायदेमंद हो।
What is DCA course डीसीए कोर्स क्या है?

डीसीए (full form of DCA) दूसरे कंप्यूटर कोर्स (computer course) की तुलना मे छोटा कंप्यूटर कोर्स होता है इसलिए अन्य प्रोफेशनल कोर्स (Professional course) के मुकाबले इसमे आपको थोड़ी कम जानकारी दी जाती है। इसलिए डीसीए (DCA) के मुकाबले ए डी सी ए (ADCA) कोर्स ज्यादा पसंद किया जाता हैं।
अगर बात करें डीसीए (DCA) और एडीसीए (ADCA) कोर्स की तो इन दोनो की ही जानकारी आपको होनी चाहिए। क्योंकि आज के समय मे कंप्यूटर (computer) का उपयोग बहुत ही तेजी बड़ रहा है। इसलिए आज के समय मे सिर्फ डीसीए (DCA) कोर्स करना पर्याप्त नही होता है। लेकिन इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि अगर आप कंप्यूटर (computer) की लाइन मे नए हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प (option) होता है और आप अपने कंप्यूटर कोर्स (computer course) की शुरुआत इस कोर्स के माध्यम से कर सकते हैं।
Qualification for DCA course डीसीए कोर्स करने के लिए योग्यता
जैसे की हमने आपको बताया कि डीसीए कोर्स (DCA course) करने के लिए किसी एक निश्चित शिक्षा को नही रखा गया है बल्कि आप यह कोर्स बारहवीं के बाद या फिर ग्रेजुएशन (graduation) और पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation) के बाद भी कर सकते हैं।
Some college for DCA
Name of the College | Admission Process | Average Annual Fees |
Madras Christian College, Chennai | Merit Based | INR 13,000 |
Mumbai University, Mumbai | Merit Based | INR 45,000 |
National Institute of Management, Mumbai | Merit Based | INR 45,700 |
Madhav University, Sirohi | Merit Based | INR 40,000 |
Annamalai University, Chidambaram | Merit Based | INR 34,630 |
DCA Course Syllabus डीसीए कोर्स के लिए सिलैबस
अगर आप डीसीए (DCA) कोर्स करते हैं तो इसमे आपको कंप्यूटर (computer) से संबंधित बेसिक (Basic) जानकारी दी जाती है जिसके बारे मे भी हम आपको बता रहे हैं ये सभी कोर्स आपको डीसीए (DCA) कोर्स के अंतर्गत कराए जाते हैं इनमे से कुछ कोर्स इस प्रकार हैं।
1. कंप्यूटर (computer)
2. प्रिंसिपल ऑफ प्रोग्रामिंग (Principal of programming)
3. सी प्रोग्रामिंग (C programming)
4. कंप्यूटर ग्राफिक्स (computer graphics)
5. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project management)
6. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)
7. बेसिक ऑफ ऑपरेटिंग सिस्टम्स एंड इंटरनेट (Basic of Operating Systems and Internet)
8. सिस्टम एनालाएसिस एंड डिज़ाइन (System Analysis & Design)
9. फाइनेंशल अकाउंटिंग सिस्टम (Financial accounting system)
10.मैनेजमेंट इंफोरमेशन सिस्टम एंड डीबीएमएस (Management Information System & DBMS)
DCA Course Fee डीसीए कोर्स की फीस
इस कोर्स के लिए इंस्टिट्यूशन (Institution) के द्वारा दी जाने वाली सुविधा के हिसाब से फ़ीस अलग – अलग हो सकती है इसलिए एक निश्चित राशि के बारे मे बताना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस कोर्स को करने के लिए आपको 5000 से लेकर 20000 तक खर्च करना पड़ सकता है।
यहाँ पढ़ें : अन्य सभी full form
Job opportunities after DCA course डीसीए कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
अगर आप डीसीए DCA कोर्स का डिप्लोमा Diploma प्राप्त कर लेते हैं तो किसी भी कंपनी मे कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator) की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप एकाउंटेंट (Accountant) के पद के लिए भी अप्लाई (apply) कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपके लिए नौकरी के अन्य विकल्प होते हैं।
Salary for DCA post डीसीए पोस्ट के लिए सैलरी
इस कोर्स को करने के लिए आप किस पद पर काम करते हैं आपकी सैलरी उसी पर निर्भर करती है। इसमे आपको सालाना पैकेज मिलता है जिसके बारे मे आपको नीचे बता रहे हैं।
1. अकाउंटेंट (Accountant) सालाना (Yearly) (1 लाख से लेकर 4 लाख तक)
2. कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator) सालाना (Yearly) (2 लाख से लेकर 4 लाख तक)
3. वेब डिज़ाइनर (Web designer) सालाना (Yearly) (3 लाख से लेकर 5 लाख तक)
4. सी + + डेवेल्पर (C ++ developer) सालाना (Yearly) (3 लाख से लेकर 6 लाख तक)
5. सॉफ्टवेयर डेवेल्पर (Software developer) सालाना (Yearly) (3 लाख से लेकर 8 लाख तक)
निष्कर्ष- दोस्तों इस लेख मे हमने आपको डीसीए के बारे मे जानकारी दी है। डीसीए शॉर्ट फॉर्म कंप्यूटर की लाइन से संबंधित है जो कंप्यूटर का कोर्स होता है। डीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है, What is the full form of DCA in Hindi? डीसीए क्या होता है।
जैसा की हमने आपको बताया full form of DCA डीसीए का फुल फॉर्म होता है “Diploma in Computer Application” इसके अलावा डीसीए कोर्स के लिए योग्यताएं, जॉब के अवसर, सैलरी आदि सभी की जानकारी दी है आशा करते हैं आपको ये लेख पसंद आया होगा अगर आपका कोई सुझाव है या ऐसे ही और भी फुल फॉर्म जानने के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते हैं।