- Essay on Leadership in Hindi | लीडरशिप पर निबंध | प्रस्तावना
- लीडरशिप करने का मतलब सामूहिक हित में काम करना
- लीडरशिप का आवश्यक गुण | | Leadership Essay in Hindi | Leadership par nibandh
- एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के गुण-
- लीडर होने के लाभ-
- लीडर होने की हानि-
- Essay on Leadership in Hindi | नेतृत्व निबंध | video
- उपसंहार-
Essay on Leadership in Hindi | लीडरशिप पर निबंध | प्रस्तावना
लीडरशिप मतलब नेतृत्व करने का गुण मनुष्यों के विकास के लिए एक आवश्यक गुण है। लीडरशिप का मतलब केवल राजनीतिक मुखिया या नेता बनना मात्र नहीं होता । इसका मतलब किसी भी काम का नेतृत्व करना होता है। अपनी कक्षा में, अपने स्कूल में, अपने घर में अपनी कंपनी में अपने दफ्तर में कहीं भी यह नेतृत्व करने का गुण लोगों को उसे अन्य लोगों से अलग खड़ा कर देता है। उसका एक अलग पहचान बना देता है। नेतृत्व करने का गुण उसे समाज का मार्गदर्शक और प्रेरणादाता के रूप में स्थापित कर सकता है।
यहाँ पढ़ें : 1000 महत्वपूर्ण विषयों पर हिंदी निबंध लेखन
यहाँ पढ़ें : हिन्दी निबंध संग्रह
यहाँ पढ़ें : हिंदी में 10 वाक्य के विषय
लीडरशिप करने का मतलब सामूहिक हित में काम करना
लीडरशिप करने का मतलब अपने व्यक्तिगत हित को महत्व न देकर सामूहिक हित को महत्व देना होता है । इसलिए कहा जाता नेताओं का जीवन सार्वजनिक होता है । लीडर जिस संस्था, संगठन, समाज, गांव, राज्य व देश का नेतृत्व करता है उसे इसके लिए प्राण पण से काम करना होता है । उनका हर कदम उसके लिए होना चाहिए जिसके लिए वह नेतृत्व कर रहा होता है ।
यहाँ पढ़ें : Essay on My Hobby in Hindi
लीडरशिप का आवश्यक गुण | | Leadership Essay in Hindi | Leadership par nibandh
काम करने का कौशल और निर्णय लेने की क्षमता लीडरशिप का एक आवश्यक गुण है । एक अच्छे लीडर या नेतृत्व करने वाले के पास अपने काम को अच्छे से करना का कौशल होना चाहिए और समयानुकूल उचित निर्णय लेने की क्षमता होना चाहिए । जैसे किसी खेल के टीम के कप्तान यदि अपने खेल में निपुण हो और उचित निर्णय लेता हो तभी उसका टीम सही प्रदर्शन कर सकता है। इसी प्रकार घर का मुखिया, संस्था का मुख्य, संगठन का मुखिया, गांव, राज्य और देश का मुखिया होता है ।
एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के गुण-
एक अच्छे लीडर, नेता, मुखिया या नेतृत्वकर्ता होने के उसमें कई प्रकार व्यक्तिगत गुण होने चाहिए उनमें प्रमुख गुण इस प्रकार है-
आत्मविश्वास
एक अच्छे नेता को आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए । अपने काम करने के कौशल, निर्णय लेने की क्षमता पर पूरा विश्वास होना चाहिए।
ईमानदारी
एक ईमानदार व्यक्ति ही अपने सहयोगियों, अपने संगठन, अपनी संस्था और अपने लोगों का विश्वास जीत सकता है । इसलिए एक अच्छे नेता होने के लिए उसे अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार होना चाहिए।
दृढ़ता
एक अच्छे मुखिया अपने काम के प्रति दृढ़ता से लगाव होना चाहिए अपने लिए गए निर्णय पर दृढ़ रहना चाहिए।
धैर्य
धैर्य रखना और समय की प्रतीक्षा करना एक अच्छे मुखिया अच्छा गुण है जिससे वह विपरीत समय को अच्छे से निकाल सके । वह हड़बड़ी में ऐसा कोई काम न करे जिससे खराब परिणाम आ जाएं।
यहाँ पढ़ें : Essay on Life of Soldiers in Hindi
यहाँ पढ़ें : 10 Lines on Life of Soldiers in Hindi
लीडर होने के लाभ-
लीडर होने के कई लाभ होते हैं कुछ व्यक्तिगत लाभ होते हैं तो कुछ सार्वजनिक । व्यक्तिगत रूप से उसमें निर्णय लेने की क्षमता में विकास होता है उसके व्यक्तित्व में निखार आता है । सार्वजनिक रूप से उसके मान सम्मान में वृद्धि होता है वह लोगों के लिए एक आइडियल या आइकन बन सकता है।
लीडर होने की हानि-
लीडर होने पर आलोचना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है । जिम्मेदारी और जवाबदेही एक लीडर पर ही होता है । इसलिए सफलता का श्रेय उसे मिले या न मिले, असफलता का कलंक उसे अवश्य लगता ही लगता है । लोग उसे खरी-खोटी सुनाते ही रहते हैं । यही कारण है हमारे समाज में मुखिया को कूड़ेदान भी कह दिया जाता है ।
Essay on Leadership in Hindi | नेतृत्व निबंध | video
उपसंहार-
लीडरशिप का गुण निश्चित रूप से लोगों के व्यक्तित्व विकास में सहायक है । उसके मान-सम्मान में वृद्धि करता है । आलोचना की आशंका के अतिरिक्त उसे हर प्रकार से लाभ ही लाभ होता है । एक अच्छा लीडर एक योद्धा, एक विजेता के रूप में समाज में प्रतिष्ठित होता है।
अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध
reference
Essay on Leadership in Hindi