Essay on My Hobby in Hindi | मेरी रुचि पर निबंध | My Hobby Essay in Hindi | meri ruchi par nibandh | मेरा शौक निबंध | प्रस्तावना
प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को अपने ढंग से ही जीने का प्रयास करता है । अपने ढंग से कहने का मतलब अपनी रूचि के अनुसार ही काम करना। अपनी रूचि का भोजन, अपने रूचि का पहनावा, अपने ही रूचि का काम करना। किसी काम में रुचि होने पर ही उस काम में मन लगता है और काम अच्छे से संपन्न होता है । अपनी रुचि के काम करने पर खुद को खूब मजा आता है।
यहाँ पढ़ें : 1000 महत्वपूर्ण विषयों पर हिंदी निबंध लेखन
यहाँ पढ़ें : हिन्दी निबंध संग्रह
यहाँ पढ़ें : हिंदी में 10 वाक्य के विषय
रुचि क्या है?
जब कोई व्यक्ति स्व आनंद के लिए कोई काम करता है, केवल अपने लिए, अपने मन से कुछ किया जाए तो वहीं उनकी रुचि होती है । जीवन में हर व्यक्ति को कई प्रकार के काम करने पड़ते हैं चाहे वह काम उसे पसंद हो या न हो किन्तु कुछ काम ऐसे होते हैं, जिसे करने पर उसे मजा आने लगता, मन और आत्मा दोनों संतुष्ट होता है । यही उनकी रूचि है।
जैसे किसी को खेलने में मजा आता है, किसी को बागवानी करने में मजा आता है किसी को पढ़ने में तो किसी को मोबाइल देखने में । जिस व्यक्ति को जिस काम को करने में अधिक आनंद आए यह उनकी रूचि का प्रतीक है । अपनी रूचि के काम को करने व्यक्ति उसके लिए अतिरिक्त समय देता है । फुर्सत के समय वह अपनी रूचि का ही काम करना पसंद करता है।
यहाँ पढ़ें : Essay on Life of Soldiers in Hindi
यहाँ पढ़ें : 10 Lines on Life of Soldiers in Hindi
मेरी रुचि ब्लॉग लिखना
मेरी रुचि अपने विचारों को कलमबद्ध करने की है । अपनों विचारों को अभिव्यक्त करने के कई-कई तरीके हैं, कोई उसे बोल कर व्यक्त करता है, तो कोई उसे लिख कर आज के सोशल मीडिया के जमाने में अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों का प्रयोग करते हैं । इन्हीं प्लेटफार्म में मुझे ब्लॉगिंग करने की रूचि है । अपने विचारों को मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करता हूं ।
ब्लॉगिंग क्या हैं ?
ब्लॉंग एक प्रकार का वेबसाइट है, जहां पर अपने विचारों को नियमित रूप साझा करना ब्लॉगिंग कहलाता है । जब भी मुझे समय मिलता है मैं अपने विचारों को आलेख के रूप में या कविता के रूप में ब्लॉग में जरूर लिखता हूँ । मुझे ऐसा करना बहुत ही अच्छा लगता है । मैं ब्लॉग लेखन अपने रूचि के लिए करता हूं न कि एक पेशेवर ब्लॉगर के रूप में पैसा कमाने के लिए ।
ब्लॉग लेखन क्यों अच्छा लगता है?
दूसरे सोशल मीडिया वायरल मीडिया का भरमार होता है, अधिकांश प्लेटफार्म में केवल संक्षेप में ही अपने विचार साझा किए जा सकते हैं जबकि ब्लॉग में अपने विचार विस्तार से मनमुताबिक कहा जा सकता है इसलिए मुझे ब्लॉग लेखन अच्छा लगता है । इससे लेखन कौशल में दिनों-दिन सुधार होता विचारशील पाठकों के विचार मिलते हैं ।
ब्लॉग लिखने के लाभ-
मुझे ब्लॉग लिखने के कई लाभ हो रहे हैं । एक तो मैं अपनी रुचि इससे पूरा करते हुए अपना विचार लोगों तक आसानी से पहुँचा पा रहा हूँ, दूसरा इससे मैं अपने लेखन कौशल को निखार पा रहा हूँ और सबसे बड़ी बात मैं इसी बहाने लोगों से बेहतर तरीके से कनेक्ट हो पा रहा हूँ ।
Hindi Essay on ‘My Hobby’ | ‘मेरी हॉबी’ पर निबंध video
उपसंहार
अपनी रूचि को पूरा करने में एक विशेष प्रकार का आनंद मिलता है । हमें स्कूली पढ़ाई-लिखाई या रोजमर्रा के कामों से अतिरिक्त समय निकाल कर अपनी रूचि को पूरा करने का सतत प्रयास करना चाहिए । अपनी रूचि को पूरा करने से हम में कोई न कोई विशेष कौशल का विकास होता है । यह कौशल हमारे खुद के लिए उपयोगी तो होता ही होता है यह समाज और देश के लिए भी उपयोगी सिद्ध होता है।
अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध
reference
Essay on My Hobby in Hindi