MSME Full Form in Hindi | एमएसएमई का फुल फॉर्म क्या होता है

Table Of Contents
show

एमएसएमई क्या है (What is MSME in Hindi)?

सबसे पहले मसमे फुल फॉर्म इन हिंदी (MSME Full Form) – समझ लीजिये (MSME) एक स्कीम है जिसके माध्यम से लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने का काम किया जाता है। इसके माध्यम से ही ऐसे बहुत से लघु उद्योग हैं जिन्हें बड़ी मात्रा में मुनाफा प्राप्त होता है। भारत सरकार ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से बहुत से लोगों को लाभ प्राप्त होता है।

यहाँ पढ़ें: BDO full form in hindi

वर्तमान समय की बात करें तो भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया है और आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है। इस पैकेज के माध्यम से एम एस एम ई (MSME) सेक्टर के लिए भी बड़े ऐलान किए गए हैं। इस सेक्टर के लिए लगभग 3 लाख करोड़ रुपये (3 lakh crores) का लोन (Loan) देने का ऐलान किया जाएगा।

इस लोन की समय सीमा 4 साल है इसके साथ एक साल तक आपको मूलधन चुकाने की आवश्यकता भी नहीं है। इस आर्थिक पैकेज (Economic package) से लगभग 45 लाख एम एस एम ई (MSME) उद्योगों को लाभ मिलेगा।

यहाँ पढ़ें: BTS full form in hindi

What is the full form of MSME? एम एस एम ई का फुल फॉर्म क्या होता है? | msme ka full form | full form of msme in hindi

Full form of MSMEMicro, Small and Medium Enterprises
Full form of MSME in Hindiसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग
HeadquartersMinistry of Micro, Small and Medium Enterprises,Udyog Bhawan, Rafi Marg, New Delhi,110011
MinistersNitin Gadkari, Cabinet Minister
responsiblePratap Chandra Sarangi, Minister of State
Websitemsme.gov.in
full form of MSME

एमएसएमई का फुलफॉर्म Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) – एमएसएमई (MSME) का फुल फॉर्म होता है माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइसिज़ (Micro, Small and Medium Enterprises) इसे हिंदी में कहते हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग इसका मुख्य उद्देश्य इन सभी वर्गों के व्यापारिक संगठनों को व्यापार में सरलता प्रदान करना है। साथ- साथ व्यापारिक क्षेत्रों (Business areas) को बढ़ावा देना भी है।

यहाँ पढ़ें: DDO full form in hindi

What is an MSME? एमएसएमई क्या होता है? | msme meaning in hindi

भारत की अर्थव्यवस्था (Economy) मे देश के व्यापारी वर्ग (Merchant class) का बहुत बड़ा योगदान होता है। क्योंकि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था (Economy) वहां पर किए गए निवेश और उधोग (Investment and industry) पर निर्भर करती है। देश मे सूक्ष्म, मध्यम और लघु (Micro, medium and small) उधोग मंत्रालय के द्वारा एम एस एम ई (MSME) उधोगों के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं।

देश मे सूक्ष्म, लघु और मध्यम (Micro, medium and small) उधोगों से विनियम (Regulations) और कानून (Law) संबंधित नियम बनाए गए होते हैं। तथा आवश्यकता पड़ने पर नए कानून बनाने के लिए यह मंत्रालय (Ministry) सबसे व्यवस्थित और विश्वसनीय संस्था (Systematic and reliable organization) है।

सरकार द्वारा ऐसे कदम उठाने की कोशिश की जाती है जिससे छोटे- बड़े व्यापारिक संस्थाओं को व्यापार करने के लिए कठिनाई न उठानी पड़े। इसको मध्य नज़र रखते हुए सरकार ने व्यापारिक संगठनों के लिए पंजीकरण (Registration) करने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उधोग वर्ग के लिए एमएसएमई MSME स्कीम मे मिलने वाली राशी के लाभ

उध्दम
Enterprise
निर्माण क्षेत्र
Manufacturing Sector
(प्लांट और मशीनरी मे निवेश)
(Investment in plant and machinery)
सेवा क्षेत्र Service area
(उपकरण मे निवेश)
(Investment in equipment)
सूक्ष्म
micro
पच्चीस लाख से अधिक नही
Not more than twenty five million
दस लाख से अधिक नही
Not more than a million
लघु
Small
पच्चीस लाख रुपए अधिक लेकिन पांच करोड़ रुपये से अधिक नही
Twenty five lakh rupees but not more than five crores rupees
दस लाख रुपय से अधिक लेकिन दो करोड़ रुपये से अधिक नही More than ten million rupees but not more than two crore rupees
मध्यम
Medium
पांच करोड़ रुपये से अधिक लेकिन दस करोड़ से अधिक नही More than five crores but not more than ten crores more than five crores but not more than ten croresदो करोड़ रुपये से अधिक लेकिन पांच करोड़ से अधिक नही More than two crores but not more than five crores
MSME benefits

इस सारणी (table) के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि सरकार एम एस एम ई (MSME) को उनके टर्नओवर Turnover और कैटेगरी Category के हिसाब से वर्गीकृत Classified करती है। इसमे दो अलग क्षेत्र होते हैं एक विनिर्माण (Manufacturing) और दूसरा सेवा क्षेत्र। (Service area) एमएसएमई (MSME) के माध्यम से सरकार को पता चल जाता है कि हमारे देश मे कितने लघु उधोग चल रहे है और उनके लिए बेहतर नियम व फायदे देने के लिए सरकार ये रजिस्ट्रेशन करवाती है।

MSME registration एमएसएमई पंजीकरण क्या है?

full form of MSME

एम एस एम ई (MSME) स्कीम लघु व दीर्ध उधोगों को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई है। इसके अंतर्गत बहुत से लघु उधोगों को फायदा मिलता है। तथा भारत सरकार के द्वारा लघु उधोगों को बढ़ावा देन के लिए बहुत सी योजनाएं तैयार की हुई हैं। जिनका लाभ एम एस एम ई (MSME) मे रजिस्ट्रेशन Registration करके उठाया जा सकता है।

क्योंकि बहुत सी ऐसी स्कीम scheme हैं जिनका एम एस एम ई (MSME) मे रजिस्ट्रेशन Registration कराए बिना लाभ नही लिया जा सकता। इसलिए इसमे रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

Required documents for MSME registration एमएसएमई पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

1.   पैन कार्ड (PAN Card)
2.    पासपोर्ट (Passport)
3.    आधार कार्ड (Aadhaar Card)
4.   ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
5.    कोई भी एक पहचान प्रमाण पत्र (Identity certificate)
6.    पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)

अन्य आवश्यक दस्तावेज

1.   एफिडेविड (शपत पत्र Affidavit)
2.   यदि आप किराए की संपत्ति पर उधोग करते हैं तो किराए का डॉक्यूमेंट
3.   अगर आपकी संपत्ति है तो सोदे का दस्तावेज़
4.    घोषणा दस्तावेज
5.    एनओसी (NOC)
6.   साक्षी के रुप मे दो व्यक्ति (गारंटी)

msme full form hindi, msmes full form, msme kya hai

full form of MSME

Registration process रजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया

Full form of MSME
full form of MSME

एम एस एम ई (MSME) रजिस्ट्रेशन के लिए पहले आपको फॉर्म भरना होता था लेकिन अब इसकी प्रक्रिया बदल दी गई है। अब एमएसएमई (MSME) रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Online) भी किया जा सकता है। लेकिन उसके लिए आपको पहले उधोग आधार का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जैसे आप अपनी कंपनी, पार्टनर फर्म, एलएलपी (LLP) फर्म का उधोग आधार रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। परंतु उनका बिज़नेस रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना चाहिए। जैसे पार्टनर शिप फर्म के लिए, पार्टनर शिप रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

1. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए उधोग आधार की आधिकारिक बेवसाइट पर लॉगिन करना होता है। (http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx) फिर वहां पर उधोग आधार मेमोरेंडम भरना होता है। फार्म भरते समय ध्यान रखें की सारी आवश्यक जानकारी सही भरें। जैसे व्यापार प्रमाण, पता, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, मालिक का नाम और बैंक विवरण आदि। उसके बाद इसे सब्मिट कर दें।

2. अब आपके पंजीकृत नंबर registered number या इमेल Email पर एक ओटीपी OTP भेजा जाएगा। इसे आपको रजिस्ट्रेशन के समय भरना होता है और दिए गए कैप्चा को डाल कर फाइनल सब्मिट Submit कर दें।

3. अब आपको अंतिम पंजीकरण Registration हेतू आवेदन करना होता है जब आप यह फॉर्म भर देते हैं उसके बाद आपको जो उघोग सर्टिफ़िकेट Certificate मिलेगा वही आपका एमएसएमई सर्टिफ़िकेट MSME Certificate होता है।

उधोग आधार क्या है- उधोग आधार एक 12 अंकों का अद्वितय नंबर है जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय द्वारा आवंटित किया जाता है। यह नंबर उधोग आधार रजिस्ट्रेशन के बाद मिलता है। जब आपको यह नंबर मिल जाता है तब इसके माध्यम से आप बहुत सी सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

यहाँ पढ़ें : अन्य सभी full form

Benefits of MSME एमएसएमई के फायदे

1. एम एस एम ई (MSME) रजिस्ट्रेशन Registration के बाद आप आसानी से लोन ले सकते हैं वो भी कम ब्याज दर पर।

2. इसके माध्यम से आपको जी एसटी (GST) मे भी छूट मिलती है तथा बहुत से टैक्स बेनिफिट Tax benefit भी दिए जाते हैं।

3. एमएसएमई (MSME) मे रजिस्ट्रेशन के बाद आप विदेशी एक्सपो मे भी भाग ले सकते हैं और इसके लिए आपको सरकार से सब्सिडी भी मिलती है।

4. इस प्रक्रिया मे रजिस्ट्रेशन के बाद आपकी कोस्ट Coast कम हो जाती है क्योंकि बहुत सी योजनाएं निर्माता को सब्सिडी प्रदान करती हैं।

5. इस प्रक्रिया मे रजिस्ट्रेशन के बाद आप बहुत सी सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। क्योंकि बहुत सी स्कीम मे सरकार आपको सब्सिडी प्रदान करती है। बिना रजिस्ट्रेशन आप इनका लाभ नही उठा सकते जिनमे एमएसएमई रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है।

FAQ – full form of MSME


What is the meaning of MSME – MSME का अर्थ क्या है?

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
MSME का मतलब है सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम। 2006 में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास (MSMED) अधिनियम के अनुसार, उद्यमों को दो प्रभागों में वर्गीकृत किया गया है। विनिर्माण उद्यम – किसी भी उद्योग में माल के उत्पादन या उत्पादन में लगे हुए हैं।

Which company comes under MSME? – MSME किस कंपनी के अंतर्गत आता है?

नीचे दिए गए अनुसार माल के निर्माण या उत्पादन, प्रसंस्करण या संरक्षण में लगे उद्यम: एक सूक्ष्म उद्यम एक उद्यम है जहां संयंत्र और मशीनरी में निवेश रुपये से अधिक नहीं है। 25 लाख; एक छोटा उद्यम है जहां संयंत्र और मशीनरी में निवेश रुपये से अधिक है।

What is the work of MSME? – MSME का काम क्या है

MSME घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए विभिन्न प्रकार के उत्पादों का उत्पादन और निर्माण करते हैं। उन्होंने खादी, गांव और कॉयर उद्योगों के विकास और विकास को बढ़ावा देने में मदद की है। MSME ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने में एक आवश्यक भूमिका निभाई है।

Who is eligible for MSME loan? – एमएसएमई ऋण के लिए कौन पात्र है?

MSME / SME ऋण के लिए पात्रता मानदंड – एक स्थापित व्यवसाय जो 6 महीने से अधिक समय से परिचालन में है। आपके ऋण आवेदन से पहले 3 महीने में 90,000 या उससे अधिक का न्यूनतम कारोबार होना चाहिए। व्यवसाय को SBA वित्त के लिए ब्लैकलिस्ट / अपवर्जित सूची के अंतर्गत नहीं आना चाहिए।

Why is MSME important? – MSME क्यों महत्वपूर्ण है?

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) उत्पादन, निर्यात और रोजगार में उनके योगदान के कारण देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह क्षेत्र देश की जीडीपी में 8 प्रतिशत, निर्मित उत्पादन में 45 प्रतिशत और देश के निर्यात में 40 प्रतिशत का योगदान देता है।

What is MSME category? – MSME श्रेणी क्या है?

भारत: MSME का नया वर्गीकरण – भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2005 (MSME अधिनियम) लागू किया जिसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) का वर्गीकरण दो कारकों पर निर्भर था: (i) संयंत्र और मशीनरी में निवेश; और (ii) उद्यम का कारोबार।

What is difference between MSME and SME? – MSME और SME में क्या अंतर है?

हम काफी जागरूक हैं कि वैश्विक स्तर पर एसएमई को रोजगार और कारोबार के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। ” कसिया ने कहा कि नया आधार जो टर्नओवर पर है, MSME को निम्नानुसार वर्गीकृत करता है। 5 करोड़ रुपये तक का माइक्रो, 5 करोड़ रुपये से 75 करोड़ रुपये तक का छोटा और 75 करोड़ रुपये से लेकर 250 करोड़ रुपये तक का माध्यम।

How can I avail MSME loan? – मैं एमएसएमई ऋण कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

एमएसएमई ऋण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया सरल है।
आवेदन करने के लिए एमएसएमई ऋण के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें।
प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी संबंधित दस्तावेज जमा करें।
24 घंटे के भीतर बैंक में पैसा प्राप्त करें।

How can I get MSME loan from government? – मुझे सरकार से एमएसएमई ऋण कैसे मिल सकता है?

CGTMSE के तहत ऋण के लिए आवेदन करें – CGTMSE के तहत ऋण के लिए आवेदन करने के लिए, आपको योजना द्वारा कवर किए गए 133 MLI में से किसी एक को अपना व्यवसाय योजना प्रस्तुत करना चाहिए। बैंक अपनी नीतियों और दिशानिर्देशों के अनुसार ऋण को मंजूरी देंगे और फिर स्वीकृत ऋण के लिए CGTMSE कवर के लिए आवेदन करेंगे।

What is MSME full form? – MSME पूर्ण रूप क्या है?

MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) है, भारत सरकार द्वारा अधिनियमित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास (MSMED) अधिनियम, 2006 के अनुसार, MSME की परिभाषा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम शामिल हैं, जिन्हें आगे दो व्यापक श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।

What are the documents required for MSME loan? – एमएसएमई ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

एमएसएमई ऋण के लिए आवश्यक सामान्य दस्तावेज
पहचान प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, बिजली बिल, लीज एग्रीमेंट, ट्रेड लाइसेंस आदि।

How can I get MSME certificate? – मुझे MSME प्रमाणपत्र कैसे मिल सकता है?

MSME आवेदन पत्र भरकर पंजीकरण कर सकते हैं। एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आवेदक 5 कार्य दिवसों के भीतर एमएसएमई प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रमाणपत्र समाप्त नहीं होता है और विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के उद्यमों दोनों के लिए प्रासंगिक है। एमएसएमई प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें –

Can retailers apply for MSME? – क्या खुदरा विक्रेता MSME के लिए आवेदन कर सकते हैं?

दूसरे शब्दों में, थोक और खुदरा व्यापार को MSME के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाएगा, इस प्रकार इन व्यवसायों के लिए लाभ प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है। MSME मंत्री नितिन गडकरी ने पहले ही व्यापारिक समुदाय को MSME क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारियों को सेवा प्रदाताओं के रूप में शामिल करने की उनकी मांग को देखने का आश्वासन दिया है।

Who can apply for MSME registration? – MSME पंजीकरण के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

एमएसएमई पंजीकरण उद्यमों और व्यवसायों के लिए है, व्यक्तियों के लिए नहीं। हालांकि, एक व्यक्ति-उद्यम या कंपनी MSME पंजीकरण के लिए योग्य है। एक-व्यक्ति उद्यम की प्रक्रिया और शुल्क नियमित MSME प्रक्रिया और शुल्क के समान होगा।

Is there any turnover limit for MSME? – क्या MSME की कोई टर्नओवर सीमा है?

विधेयक में उन संशोधनों को शामिल किया गया है, जो कोई भी इकाई जहां वार्षिक टर्नओवर पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं है, एक सूक्ष्म उद्यम होगा, जबकि एक छोटे उद्यम को एक इकाई के रूप में परिभाषित किया जाएगा, जहां वार्षिक टर्नओवर 5 करोड़ और रु। 75 करोड़ रुपये के बीच है।

Why MSME definition changed? – MSME की परिभाषा क्यों बदली?

वित्त मंत्री ने कहा कि परिभाषा को बदला जा रहा है क्योंकि MSME की पुरानी परिभाषा में कम सीमा ने उनके बीच एक “भय” पैदा कर दिया है कि यदि वे आगे विस्तार करते हैं, तो वे उन लाभों को खो सकते हैं जिनका एमएसएमई आनंद लेते हैं।

How many MSME are there in India? – भारत में कितने MSME हैं?

वित्तीय वर्ष 2020 में, देश में एमएसएमई की कुल संख्या 63 मिलियन से अधिक थी। देश के शहरी हिस्सों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या के साथ, सूक्ष्म उद्यमों में अधिकांश शामिल थे।

Who is the chairman of MSME? – MSME के अध्यक्ष कौन हैं?

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी हैं और राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी 31 मई 2019 से हैं।

What is the role of MSME in Indian economy? – भारतीय अर्थव्यवस्था में MSME की भूमिका क्या है?

एमएसएमई न केवल बड़े उद्योगों की तुलना में कम पूंजीगत लागत पर बड़े रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगिकीकरण में भी मदद करते हैं, जिससे क्षेत्रीय असंतुलन को कम करने, राष्ट्रीय आय और धन के अधिक समान वितरण का आश्वासन मिलता है।

How do I register for MSME? – मैं MSME के लिए पंजीकरण कैसे करूँ?

MSME का पंजीकरण सरकारी पोर्टल में किया जाता है। नए उद्यमियों को “नए उद्यमियों के लिए जो MSME के रूप में अभी तक पंजीकृत नहीं हैं” नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे

How is MSME interest calculated? – MSME ब्याज की गणना कैसे की जाती है?

ब्याज की गणना उस तिथि से की जानी चाहिए, जिस तिथि को सहमति दी गई है या यदि कोई देय तिथि लिखित में निर्दिष्ट नहीं की गई है, तो उस तिथि तक भुगतान किया जाता है।

How do I get MSME benefits? – मुझे एमएसएमई लाभ कैसे मिलेगा?

एमएसएमई पंजीकरण के लाभ
बैंक ऋण (संपार्श्विक मुक्त) …
पेटेंट पंजीकरण पर सब्सिडी। …
ओवरड्राफ्ट ब्याज दर छूट। …
औद्योगिक प्रोत्साहन सब्सिडी पात्रता। …
भुगतान के विरुद्ध संरक्षण (विलंबित भुगतान) …
कम बिजली बिल। …
आईएसओ प्रमाणन शुल्क प्रतिपूर्ति।

Can an individual apply for MSME? – क्या कोई व्यक्ति MSME के लिए आवेदन कर सकता है?

प्रोपराइटरशिप, हिंदू अविभाजित परिवार, पार्टनरशिप फर्म, वन पर्सन कंपनी, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, लिमिटेड कंपनी, प्रोड्यूसर कंपनी, व्यक्तियों का कोई भी संघ, सहकारी समितियां या कोई अन्य उपक्रम भारत में एमएसओ पंजीकरण प्राप्त कर सकते हैं।

How many days it will take to get MSME certificate? – MSME प्रमाणपत्र प्राप्त करने में कितने दिन लगेंगे?

MSME प्रमाणपत्र फॉर्म जमा करने के 1-2 कार्य दिवसों के बाद जारी किया जाता है।

How do I find my MSME number? – मुझे अपना MSME नंबर कैसे मिलेगा?

उपरोक्त चयन के अनुसार मोबाइल / ईमेल दर्ज करें। ‘Validate & Generate OTP’ बटन पर क्लिक करने के बाद, आपको चयनित विकल्प पर OTP प्राप्त होगा। OTP दर्ज करें और ‘Validate OTP’ बटन पर क्लिक करें। जब आपका ओटीपी सफलतापूर्वक मेल हो जाता है, तो आपको सभी पंजीकृत नंबर मिलेंगे।

What are the functions of MSME? – MSME के कार्य क्या हैं?

MSME के कार्य क्या हैं –
एमएसएमई को सुविधा और ऋण प्रवाह।
एमएसएमई की प्रतिस्पर्धा में सुधार।
प्रौद्योगिकी के उन्नयन के माध्यम से विनिर्माण आधार में सुधार।
क्लस्टर बेस दृष्टिकोण के माध्यम से एमएसएमई को बढ़ावा देना।
MSMEs को विपणन सहायता।
कौशल विकास और उद्यमिता विकास प्रशिक्षण।

निष्कर्ष- इस लेख मे हमने आपको एमएसएमई के बारे मे सभी जानकारी देने की कोशिश की है जैसे- एमएसएमई क्या होता है?एम ई एस का फुल फॉर्म,What is the full form of MSME? एमएसएमई का फुल फॉर्म होता है (Micro, Small and Medium Enterprises) इसके साथ- साथ एमएसएमई से संबंधित जानकारी जैसे MSME क्या होता है इसका पंजीकरण कैसे करते हैं और इसके क्या फायदे होते हैं।

इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख मे मिल जाएगें। अगर आपका इसके संबंध मे कोई सुझाव है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते हैं।

संबंधित: अन्य फुल फॉर्म

ADM full form in hindiFull Form of TBC in Hindi
BDO full form in HindiNSDl full form in hindi
Full form of PSU in HindiRTI Act 2005 in Hindi
DDO full form in hindiFull form of TCS in Hindi
full form of CO in Hindimsme full form in hindi
sdo full form in hindiMRP full form in hindi
PCS Full Form in HindiDCA full form in Hindi
upsc full form in Hindipgdca full form in hindi
RRB full form in HindiFull Form of B.A in Hindi
upsssc pet full form in hindifatf full form in hindi
IT full form of in HindiCA full form in hindi
Full form of HTTPece full form in engineering
Full Form of Internet in HindiFull form of BSC in Hind
Full Form Of IUC in HindiFull Form of Math in hindi
Full Form Of P.C in Hindifull form of lkg and ukg in Hindi
Full Form Of RFID in HindiLDC full form in Hindi
sap full form in hindiupsc full form in Hindi
mis full form in Hindievs full form in hindi
Full Form of CES in HindiPAN full form in hindi
PSU full form in hindiFull Form Of PPP in hindi
apl & bpl full form in hindipsi full form in Hindi
Sensex Full Form in HindiROFL Full Form in Hindi
RIP full form in hindiMRF Full Form in Hindi
IUPAC Full Form in HindiHMU full form in hindi
DIY Full Form in HindiBRB Full Form in Hindi
AICTE Full Form in HindiCFA full form in hindi
PH full form in HindiEDD full form in Hindi
Hindi full form ASMR full form in Hindi
RSS full form in Hindifomo full form in hindi
LED full form in Hindibts full form in hindi

I am a technology enthusiast and write about everything technical. However, I am a SAN storage specialist with 15 years of experience in this field. I am also co-founder of Hindiswaraj and contribute actively on this blog.

Leave a Comment