Multani mitti ke fayde – हम सभी चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए अलग – अलग तरह की कॉस्मेटिक्स आदि का उपयोग करते हैं,परंतु उनके अनेको साइड इफैक्ट होते हैं किंतु प्रकृति ने हमे एक ऐसा अनमोल तोहफा दिया है जिसके कोई साइड इफेक्टन ही है और वो हमे क्रीम से ज़्यादा निखार देती है। इससे आपके पार्लर का महंगा खर्च भी बचेगा। और यह सब संभव हो पाएगा इस चमत्कारी मुल्तानी मिट्टी से।
असल में मुल्तानी मिट्टी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है। इसको 10 से 12 दिनों तक इस्तेमाल के बाद इसके सही परिणाम आपको दिखने लगेंगे परंतु लोग इतने समय तक नही रुकना चाहते हैं। और इसलिए बाजार मे मिलने वाली क्रीम का उपयोग करते हैं जो काफी खर्चीली भी होती है। और कई बार उनके अनेको दुष्ट प्रभाव से हमारी स्किन भी खराब हो जाती है।
यहाँ पढ़ें : चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के आसान उपाय
जानिए multani mitti के फायदे | multani mitti त्वचा को बनाए चमकदार, मुल्तानी मिट्टी के फायदे व नुकसान
यहाँ पढ़ें : कोहनी और घुटनों को निखारने के 10 प्रभावशाली घरेलू उपाय
मुल्तानी मिट्टी के फायदे फेस के लिए – Multani mitti ke fayde,
मुल्तानी मिट्टी के बहुत से फायदे होते हैं। हर प्रकार की त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद होती हैं लेकिन इसके साथ – साथ आपको यह पता होना चाहिए कि मुल्तानी मिट्टी कितने समय तक लगाना चाहिए? Multani mitti ke fayde जो इस प्रकार हैं-
1. ऑयली त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) के फायदे
यदि आपके चेहरे पर बहुत ज़्यादा ऑयल आता है और दिन मे दो तीन बार चेहरा धोने के बाद भी ऑयल नही जाता तो आपको यह मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाकर देखना चाहिए इससे आपके चेहरे का सारा ऑयल मुल्तानी मिट्टी सोख लेती है और इसके लगातार उपयोग से आपके चेहरे पर ऑयल आना भी बंद हो जाता है क्योकि ये ऑयल बनाने वाले कैमिकल को भी सोख लेती है इससे आपके चहरे का पी एच मान भी संतुलित होता है जिससे ऑयली त्वचा की समस्या भी खत्म हो जाती है।
2. रुखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) के फायदे
अगर आपकी भी बेजान और रुखी त्वचा है तथा चेहरे पर ड्रायनेस या खिंचाव महसूस होता है तो आपको मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना चाहिए इससे आपकी स्किन कोमल हो जाएगी मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा को नमी प्रदान करती है जिससे आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है और इस मुल्तानी मिट्टी में कई प्रकार से मुल्तानी मिट्टी सोखती है। जिससे हमारी त्वचा मुलायम और पोषण से भर जाती है और हमारी स्किन और सॉफ्ट हो जाती है।
3. पिंपल फ्री त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) के फायदे
यदि आपके स्किन पर बहुत जादा पिंपल आते हैं और क्रीम लगाने से जलन होती है तो आप को मुल्तानी मिट्टी को लगाना चाहिए इससे आपके चेहरे के पिंपल ख़त्म हो जाते है। मिट्टी प्राकृतिक तरीके से आपके चेहरे पर ठंडक पहुंचाती है जिससे आपका दिमाग भी शांत हो जाता हैं और आपके पिंपल भी ख़त्म हो जाते हैं और मुल्तानी मिट्टी पिंपल को बनाने वाले रसायन को भी पूरी तरह खत्म कर देती है जिससे बाद में भी पिंपल आने का खतरा नहीं होता और स्किन से पिंपल का सफाया हो जाता हैं।
यहाँ पढ़ें : 5 effective face pack in Hindi
4. मुल्तानी मिट्टी से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए
अगर आपके चेहरे पर पिंपल के दाग धब्बे या चोट लगने के दाग धब्बे आदि दाग धब्बे हैं। जो बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं और आपने कई क्रीम लगा ली पर कुछ असर नहीं पड़ता तो आपको मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना चाहिए यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा इससे आपके चेहरे के सभी तरह के दाग धब्बे मिट जाएंगे अगर आप मुल्तानी मिट्टी को लगाते हैं तो यह आपके चेहरे में दाग को निकाल कर उसे एक जैसा समतल बना देता है इससे आपकी स्किन चमकदार लगती हैऔर यह आपके महंगे – महंगे क्रीम का खर्चा भी बचाती है
5. चमकदार त्वचा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) के फायदे
अगर आपकी त्वचा चमकदार नहीं है और आपको आपकी त्वचा हर बार निराश कर देती है तो यह मुल्तानी मिट्टी खास तौर पर आपके लिए ही बनी है आप मुल्तानी मिट्टी को फेस पर लगा सकते हैं इसके उपयोग से आपका चेहरा चमकदार बन जाएगा और आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा यह फेस पैक आप 1 से 2 दिन के गैप में घर पर लगा सकते हैं आपको पहली बार से ही असर दिखना शुरू हो जाएगा मुल्तानी मिट्टी के इस लेप से आपकी त्वचा चमकदार और आकर्षित हो जाएगी और इसके लिए आपको महंगी क्रीम खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
यहाँ पढ़ें : मैनीक्योर पेडीक्योर करने की विधी तथा फायदे
6. डार्क पैचेस फ्री त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाकर लगाएं(multani mitti)
अगर आपके चेहरे पर जगह जगह डार्क पैचेस हैं और आपके भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल बन जाते हैं उन्हें हटाने के लिए आप तरह – तरह के दवाई क्रीम का उपयोग करते हैं परंतु आपको सही परिणाम नहीं मिलता तो आपको मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाकर देखना चाहिए।
इस लेप से आपके चेहरे के सभी डार्क पैचेस और आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स बनना बंद हो जाएंगे क्योंकि जब आप इस मुल्तानी मिट्टी के लेप को लगाते हैं तो यह लेप आपके चेहरे में त्वचा के अंदर रहने वाले बुरे रसायनों को निकाल कर उसे भर देता है। जिससे आपके सारे डार्क पैचेस दूर हो जाते हैं और नए डार्क पैचेस आने का खतरा भी नहीं रहता यह उपाय आपके चेहरे को एक निखार भी प्रदान करता है जिससे आपका चेहरा खूबसूरत और मन मोहक दिखने लगता है।
यहाँ पढ़ें : सफेद दाग धब्बों को हटाने के 11 घरेलू नुस्खे
7. इवन स्किन टोन त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे(multani mitti)
यह परेशानी काफी लोगों के साथ होती है उनके चेहरे की त्वचा का रंग जगह जगह से सामान्य नहीं रहता वह इस पर कई तरह की लेप या क्रीम लगाते हैं परंतु मनचाहा असर ना मिलने पर वह निराश हो जाते हैं लेकिन अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपकी समस्या का एक सस्ता और असरदार इलाज है वह है मुल्तानी मिट्टी।
आप इसका लेप बनाकर अपने चेहरे पर लगा ले यह मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे को एक समान रंग देती है यह मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे से पुरानी या सख्त कोशिकाएं निकालती हैं जिससे आपको एक समान और निखरा हुआ चेहरा मिलता है।
8. टैनिंग फ्री त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी (multani mitti)
अगर आप धूप में बाहर जाते हैं तो आपका चेहरा और शरीर लाल पड़ जाता हैं वह टैन हो जाते हैं इसमें हमारा चेहरा या शरीर जलने लगता है इसमें ठंडा पानी बर्फ एवं कोल्ड क्रीम लगाने से भी ज्यादा राहत नहीं मिलती तो आपको मुल्तानी मिट्टी लगाकर देखनी चाहिए।
इससे आपकी त्वचा की टैनिंग खत्म हो जाती है और यह आपके चेहरे और हाथ को नमी प्रदान करता है जिससे आपको ठंडक भी मिलती है और आपकी टैनिंग की समस्या खत्म हो जाती है और इससे आपकी त्वचा पहले जैसी हो जाती है और इसके लगातार उपयोग से टैनिंग की समस्या कम हो जाती है।
यहाँ पढ़ें : टैनिंग की समस्या दूर करने के 11 घरेलू उपाय
मुल्तानी मिट्टी को कैसे इस्तेमाल करें, मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या होता है?
मुल्तानी मिट्टी को 2 से 3 घंटे तक पानी में भिगो कर रखें उसके बाद उसे अच्छे से मिलाकर उसका एक सॉफ्ट लेप बना लेयह लेप ना ज्यादा पतला हो और ना ही ज्यादा गाड़ा एक बार चेहरे पर लगाने के लिए 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले और उसमें उतना ही पानी मिला ले ताकि एक सही और मुलायम लेप बन जाए फिर आप इसलेप को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें।
फिर अपना चेहरा ठंडे पानी से धो ले इसे आप हफ्ते में तीन से चार बार करें आपको पहली बार से ही अपने चेहरे पर अंतर महसूस हो जाएगा और हफ्ते भर में आपको अपना मनचाहा रूप मिल जाएगा इस मुल्तानी मिट्टी के ना ही कोई खराब असर पड़ता है और तो और यह आपको सस्ता भी पड़ता है। Multani mitti ke fayde
अगर आप चाहे तो मुल्तानी मिट्टी के लेप मेऔर कई सामग्रियां डालकर उसे और उपयोगी बना सकते हैं। उसमें इन सामग्रियों का उपयोग कर सकते हैं।
- नींबू का रस
- गुलाबजल
- टमाटर का रस
- दूध
- दही
अगर आपके घर पर यह सब उपस्थित ना हो तो आप केवल पानी का उपयोग कर सकते हैं मुल्तानी मिट्टी में पानी से एक सही लेप बनाएं और ऊपर की सामग्री में से कुछ भी उसमें डालें या वैसे ही उसे चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे के लिए बहुत गुणकारी है और इस मुल्तानी मिट्टी से आपके चेहरे की हर एक तरह की परेशानी दूर हो जाएगी फिर आपको महंगी महंगी कॉस्मेटिक खरीदने की या किसी प्रकार की दवाई खाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Reference-
Multani mitti ke fayde, wikipedia