उंगलियों की फटी त्वचा को ठीक करने के उपाय – fati ungliyon ke liye gharelu upchar

Table Of Contents
show

यहाँ पढ़ें : सफेद दाग धब्बों को हटाने के 11 घरेलू नुस्खे

fati ungliyon ke liye gharelu upchar – हाथ की त्वचा का फटना, यह एक स्वाभाविक परेशानी होती है। वैसे तो यह किसी भी मौसम मे हो सकती है। जैसे गर्मियो मे मॉइश्चराइज़र की कमी से सर्दियों मे त्वचा का बेजान और रुखे होने के कारण। लेकिन जब आपकी सर्दियों मे रूखी त्वचा हो जाती है तब आपकी त्वचा धीरे – धीरे फटने लगती है या आप बार – बार हाथ धोते हैं तो भी आपकी उंगलियों की त्वचा फटने लगती है। यह समस्या मौसम के बदने के कारण भी हो सकती है।

त्वचा के फटने के कारण

  • अगर आप लंबे समय तक त्वचा के लिए किसी तरह की क्रीम, मॉइस्चराइजर, ऑयल आदि का इस्तेमाल नही करते तो इसके कारण भी आपकी स्किन की नमी खोने लगती है और आपको यह दिक्कत होती है।
  • अगर आपके शरीर में विटामिन की कमी हो जाए तो भी आपको यह परेशानी हो सकती है।
  • मौसम मे बदलाव के कारण यह समस्या अधिक होती है।
  • अगर आपके शरीर में पानी की कमी हो जाए तो इस कारण स्किन निकलने लगती है।
  • दाद या अन्य स्किन से जुडी किसी तरह की एलर्जी या बॉडी के संक्रमित होने के कारण भी यह दिक्कत हो सकती है।
  • हाथों को बहुत ज्यादा धोने के कारण भी हाथों की स्किन निकलने लगती है।
  • धूप के संपर्क में आने के कारण भी यह दिक्कत होती है।

यहाँ पढ़ें : चेहरे की रंगत निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे

फटे हाथों को मिनटों में खूबसूरत बनाने के आसान टिप्स || Khash Hindi Health Tips Hello Healthy – फटी स्किन के उपाय

fati ungliyon ke liye gharelu upchar – फटी त्वचा को ठीक करने के आसान तरीके

अगर आप को भी त्वचा के फटने की परेशानी है तो आपको इससे घबराने की ज़रुरत नही है। हम आपको घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इसे घर मे ही ठीक कर सकते हैं बस ध्यान रखें की जिस जगह से स्कीन निकल रही है वहां बार–बार छुए नही और न ही खुजली करें और फटी त्वचा को निकालने की कोशिश न करें क्योंकि इससे दर्द होगा और खून भी निकल सकता है।

यहाँ पढ़ें : दमकती त्वचा के लिए संपूर्ण आहार और अन्य ज़रुरी बातें

1. फटी त्वचा के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

एलोवेरा को काटकर उसके अंदर के जैलको निकाले और उसे अपनी उंगलियों और फटी त्वचा पर लगाए रखें एलोवेरा आपकी उंगलियों की त्वचा कोनमी प्रदान करेगा और आपकी फटी त्वचा की परेशानी खत्म हो जाएगी।

2. फटी स्कीन के लिए नारियल के तेल का उपयोग करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

आप दिन में दो से तीन बार अपने हाथों पर नारियल के तेल से मसाज करें इससे आपकी उंगलियों की त्वचा मुलायम हो जाएगी और आपकी फटी उंगलियों की समस्या भी खत्म हो जाएगी इसको दिन मे दो से तीन बार लगाए इससे आपको जल्दी राहत मिलती है।

3. हाथों की फटी त्वचा के लिए नमक का उपयोग करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

अगर आप भी फटी त्वचा से परेशान हैं तो इसके लिए गुनगुने पानी में नमक डालकर उसमें अपने हाथों की सिकाई करें इससे आपकी उंगलियों को पोषण प्रदान होगा और आपकी उंगलियों की फटने की समस्या भी कम हो जाएगी।

4. हाथों की फटी स्कीन के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

पानी हमारी त्वचा और शरीर के लिए बहुत आवश्यक है अगर हम ज्यादा पानी पीते हैं तो हमारे शरीर में नमी कम नहीं होती। अगर हम कम पानी पिएंगे तो डिहाइड्रेशन की समस्या के कारण त्वचा फटने लगती है। इसलिए जितना हो सके अधिक से अधिक पानी पिए एक दिन मे कम से कम आठ से दस गिलास पानी पीना चाहिए।

यहाँ पढ़ें : कोहनी और घुटनों को निखारने के 10 प्रभावशाली घरेलू उपाय

5. फटे हाथों के लिए दूध या मलाई का उपयोग करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

दूध और मलाई में पोषक तत्व होते हैं जो हमारी त्वचा के लिए बहुत आवश्यक होते हैं इनका सेवन करने से आपकी त्वचा फटती नहीं है और आप चाहे तो जहां भी आपकी त्वचा फटी है वहां पर मलाई का उपयोग करें आपको अपनी त्वचा में जल्दी ही अंतर दिखेगा।

6. फटी उंगलियों के लिए शहद और नींबू का प्रयोग करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

अगर आपको स्कीन फटने की परेशानी है तो आप शहद और नींबू का इस्तेमाल करें इससे आपको बहुत जल्दी फायदा होगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए आधी बाल्टी गुनगुने पानी मे दो से तीन चम्मच शहद और तीन नींबू निचौड़ें। फिर थोड़ी देर के लिए उसमे अपने हाथों और पैरों को भीगने दें। फिर अपने हाथ-पाव को तौलीय से हल्के से साफ कर लें। और कोई भी क्रीम लगाएं। ऐसा करने से आपकी डेड स्कीन निकल जाती है और नई त्वचा आ जाती है।

7. फटे हाथों के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

त्वचा का फटना, दाद-धब्बे, की समस्या से बचने का एक आसान उपाय है इसके लिए जैतून का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए तेल को गुनगुना करके अपने हाथों और पैरों की मसाज करें। इसकी मसाज दिन मे दो बार करें ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी असर दिखाई देगा।

यहाँ पढ़ें : चेहरे से एक्ने और कील मुहांसे हटाने के 7 घरेलू रामबाण उपाय

8. फटी त्वचा के लिए सही पोषण लें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

त्वचा मे नमी कम न होने दें इसके लिए मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें। नहाने से पहले त्वचा पर तेल लगाएं इसके लिए नारियल या सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। शरीर मे विटामिन की कमी न होने दें। इससे आपके शरीर को सही पोषण मिलेगा और आपकी यह समस्या जल्दी ठीक हो सकती है।

9. फटी स्कीन के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

थोड़े पानी मे गुलाब जल डालकर उसमे हाथ-पाव को थोड़ी देर के लिए रखें इससे इनमे नमी बनी रहेगी और आपको बहुत जल्दी इस समस्या से छुटकारा भी मिल जाएगा।

10. हाथों की फटी स्कीन के लिए नाखूनों की भी सफाई रखें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

अगर आपके हाथों की स्कीन फटी है तो अपने नाखूनों की सफाई का भी खास ख्याल रखें। इनका अच्छे से ख्याल रखने के लिए आप नेल ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नाखूनों को छोटा ही रखें और उनमे मैल जमा न होने दें। इनकी गंदगी से इंफेक्शन बड़ सकता है।

11. फटी स्कीन के लिए उंगलियों को हमेशा साफ रखें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

अगर आपके हाथों की त्वचा भी फट रही है तो अपने हाथों का खास ख्याल रखें अपने हाथों पर साबुन लगाकर गुनगुने पानी से धो लें। और फिर उन पर नारियल का तेल या क्रीम लगा लें।

यहाँ पढ़ें : कोहनी और घुटनों को निखारने के 10 प्रभावशाली घरेलू उपाय

12. फटी स्कीन के लिए नींबू का रस और चीनी

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

इसका इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच नींबू के रस मे थोड़ी सी चीनी मिलाएं ध्यान रहे की चीनी घुलनी नही चाहिए। और फिर इससे फटी त्वचा वाली जगह पर मसाज करें। इसके इस्तेमाल से डेड स्कीन निकल जाएगी। इसका उपयोग तब तक करें जब तक आपकी समस्या पूरी तरह से ठीक नही हो जाती।

13. फटी और रूखी स्कीन के लिए क्यूटिकल तेल का इस्तेमाल करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

अगर आपकी उंगलियों की त्वचा फटी हुई है तो आप अपने नाखूनों पर क्यूटिकल तेल का प्रयोग ज़रुर करें तेल से अपने नाखूनो और उसके आसपास अच्छे से मसाज करें। और उन्हे हाथो पर लगा रहने दें।

14. हाथों को मॉइश्चराइज़ करना न भूलें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

हाथो को साफ करने के बाद उंगलियों को मॉइश्चराइज़ ज़रुर करें ऐसा करने से आपके हाथों मे नमी बनी रहेगी। इस बात का भी ध्यान रखें कि बिना केमिकल वाले मॉइश्चराइज़र का ही इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप केमिकल वाले मॉइश्चराइज़ का प्रयोग करेंगे तो इससे इंफेक्शन का खतरा बना रहेगा।

15. फटी स्कीन के लिए हल्दी, बेसन और दही का इस्तेमाल करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

एक कटोरी मे थोड़ा दही लें फिर इसमे बेसन और हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इससे अपनी फटी त्वचा पर मसाज करें और थोड़ी देर तक लगा रहने दें उसके बाद साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको इस परेशानी से तो निजात मिलती है बल्कि आपकी खूबसूरती भी बढ़ती है।

यहाँ पढ़ें : मैनीक्योर पेडीक्योर करने की विधी तथा फायदे

16. हाथों की फटी त्वचा होने पर नेल पेंट का इस्तेमाल कम करें

fati ungliyon ke liye gharelu upchar
fati ungliyon ke liye gharelu upchar

जब तक आपके हाथों की त्वचा के फटने की समस्या है कोशिश करें की नेल पेंट का इस्तेमाल न करें अगर ज़रुरत है तभी नेलपेंट का इस्तेमाल करें और अधिक समय तक इन्हे लगा न रहने दें।

हमने इस लेख मे आपको कुछ महत्वपूर्ण घरेलू उपाय बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इस परेशानी से बड़े आराम से राहत पा सकते हैं इसके साथ-साथ आपके हाथों की खूबसूरती भी बड़ती है। अगर आपको यह समस्या अधिक है तो एक बार आप डॉक्टर से सलाह ज़रुर लें और साथ ही इनका भी प्रयोग करें।

Reference-
26 August 2020, fati ungliyon ke liye gharelu upchar, wikipedia

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment