एलन मस्क पर निबन्ध | Elon Musk Essay in Hindi | Essay in Hindi | Hindi Nibandh | हिंदी निबंध | निबंध लेखन | Essay on Elon Musk in Hindi

एलन रीव मस्क दक्षिण अफ्रीकी मूल (वर्तमान में अमेरिकी नागरिक) के व्यापारी, निवेशक, इन्जीनियर व आविष्कारक है। एलन मस्क ने अपने जीवन में कभी भी चुनौतियों से हार नहीं मानी और अपनी असफलताओं से सबक सेने हुए अपनी असफलताओं को ही अपने भविष्य की सफलताओं की सीढ़ियाँ बनाते गए। उनके जीवन का लक्ष्य विश्य और मानवता का कल्याण है।

उनका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योगदान अन्तरिक्ष और पर्यावरण के क्षेत्र में है। अन्तरिक्ष के क्षेत्र से सम्बन्धित उनकी अम्पनी स्पेसएक्स निरन्तर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और हाल ही में यह कम्पनी पहली ऐसी निजी कम्पनी बन गई है, जिसने मनुष्य को अन्तरिक्ष कक्षा में भेजा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने टेस्ला मोटर, सोलर एनर्जी आदि कम्पनियों की स्थापना की, जोकि पर्यावरण की दृष्टि से काफी अनुकूल हैं। एलन मस्क की निरन्तर नवीन खोजों व उपलब्धियों के कारण आज इन्हें आधुनिक विश्व का भविष्य निर्माता माना जाता है।

यहाँ पढ़ें : 1000 महत्वपूर्ण विषयों पर हिंदी निबंध लेखन
यहाँ पढ़ें : हिन्दी निबंध संग्रह
यहाँ पढ़ें : हिंदी में 10 वाक्य के विषय

प्रारम्भिक जीवन व शिक्षा | एलन मस्क पर निबन्ध | Elon Musk Essay in Hindi

एलन मस्क का जन्म 28 जून, 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया (ट्रान्सवाल) में हुआ था। उनके पिता का नाम एरोल मस्क है, जोकि एक दक्षिणी अफ्रीकी इलेक्ट्रो मैकेनिकल इन्जीनियर, पायलट और नाविक थे। एलन मस्क का बचपन दक्षिण आफ्रीका में ही गुज़रा। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बाटरक्लूफ हाउस, प्रिपेरटरी में पूरी की तथा प्रिटोरिया के बॉयज स्कूल से डिग्री प्राप्त की।

कहा जाता है कि हर एक व्यक्ति की सफलता के कुछ ऐसी घटनाएँ होती हैं जो जाकर उनकी सफलता का एक नया मार्ग बन जाती हैं। कुछ ऐसा ही एलन मस्क के साथ हुआ। जय यह 9 वर्ष के थे तो उनको कम्प्यूटर मिला। इसी समय से ये कम्प्यूटर पर किताबों की मदद से प्रोग्रामिंग करना सीखने लगे और कम्प्यूटर में बेहद रुचि दिखाने लगे।

उन्होंने 17 वर्ष की आयु में ही अपना घर छोड़ने का निर्णय लिया तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने का फैसला लिया। यद्यपि उस समय वह अमेरिका नहीं जा सके। वर्ष 1989 में यह अपनी माँ के रिश्तेदारों के साथ कनाडा में रहने लगे। तत्पश्चात् कनाडा की नागरिकता लेकर मॉण्ट्रियल में रहने लगे। इस समय आर्थिक तंगी के कारण कम वेतन पर ही काम करना शुरू कर दिया। 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने किस्टन, ओण्टोरियो में क्वींस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया।

वर्ष 1992 में एलन मस्क अमेरिका चले गए, लेकिन इस समय उन्हें कुछ परेशानियों से गुजरना पड़ा जिस कारण उन्होंने अध्यात्म का सहारा लिया, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। फिर इन्होंने डगलस एडम्स की ‘द हिचहाइकर गाइड टू दी गैलेक्सी’ नामक किताब पढ़ी। इस किताब का उन पर व्यापक प्रभाव पड़ा।

पेशे से सॉफ्टवेयर इन्जीनियर एलन मस्क ने स्पेसएक्स कम्पनी बनाने से पहले कई सारी किताबें पढ़ीं और उससे सम्बन्धित कई जानकारी किताबों से ही प्राप्त की, जैसे-रकिट में किस तरह के सामान लगाए जाते हैं? रॉकेट किस प्रकार काम करता है? रॉकेट बनाने में कितनी पूंजी लगती है? आदि।

एलन मस्क रूस से एक नया राकेट खरीदना चाहते थे और उसको अपने तरीके से संशोधित करना चाहते थे, परन्तु रूस ने रॉकेट की कीमत ज्यादा बताई तो उन्होंने स्वयं की कम्पनी बनाने का निर्णय लिया। लेकिन इसके लिए उन्हें एक वैज्ञानिक की आवश्यकता थी जो उनको रॉकेट के पुर्जों और जरूरी सामानों की जानकारी दे सके। इसी क्रम में उनका परिचय टॉम म्युलर से हुआ फिर स्पेसएक्स पर काम शुरू हुआ।

यहाँ पढ़ें : प्रेमचन्द पर निबन्ध

Elon Musk Essay in Hindi
Elon Musk Essay in Hindi

उपलब्धियाँ

एलन मस्क बचपन से ही प्रतिभावन थे। 12 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने एक कम्प्यूटर गेम बना दिया और उस गेम को बेचकर 500 डॉलर भी कमाए। उस गेम का नाम ब्लॉस्टर था।

एलन मस्क और उनके भाई किम्बल मस्क ने मिलकर अपने पिता की पैतृक सम्पत्ति से मिले पैसों से एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर कम्पनी Z1P2 बनाई, जो ऑनलाइन पब्लिशर इण्डस्ट्री के लिए सिटी गाइड का काम करती थी। बाद में इन दोनों भाइयों ने इस कम्पनी को 307 मिलियन डॉलर में कॉम्पेक को बेच दिया। इन पैसों से एलन मस्क ने वर्ष 1999 में एक वेबसाइटX.comबनाई, जो एक ऑनलाइन पेमेण्ट वेबसाइट थी जिसका नाम बदलकर पेपैल कर दिया गया।

एलन मस्क ने वर्ष 2002 में स्पेसएक्स कम्पनी की स्थापना की, जोकि एक एयरो स्पेस कम्पनी है। जिसका मुख्यालय हैग्रोन, कैलीफोर्निया, अमेरिका है। इस कम्पनी की स्थापना अन्तरिक्ष के क्षेत्र में व मानव जीवन में एक क्रान्तिकारी कदम माना जाता है। वस्तुतः इस कम्पनी से पहले इस क्षेत्र में केवल सरकारी कम्पनी ही थी, लेकिन एलन मस्क ने यह साबित कर दिया कि प्राइवेट सेक्टर भी इस क्षेत्र में भागीदार हो सकते हैं और अपनी भागीदारी अच्छी तरह से निभा सकते हैं।

स्पेसएक्स की स्थापना के पीछे एलन मस्क का उद्देश्य यह नहीं है कि वे किसी नए की खोज करेंगे, कहीं पानी खोजेंगे या कहीं वातावरण ढूँढेंगे, बल्कि उनका सिर्फ उद्देश्य यह है कि स्पेसएक्स फ्लोरेशन, अन्तरिक्ष यात्रा को सस्ता से सस्ता बनाया जाए। साथ ही एलन मस्क मंगल ग्रह पर इन्सानों को बसाने की भी बात करते हैं।एलन मस्क ने जब शुरुआती असफलता के बाद चौथी बार में फाल्कन ररॉकेट को लॉन्च करने में सफलता पाई तो पूरी दुनिया की अन्तिक्ष एजेन्सियों में खलबली मच गई।

एलन असफलता से कभी विचलित नहीं हुए, बल्कि हर बार अल्फलता से कुछ सीखते हुए आगे बढ़े। यही कारण है कि आज उनकी स्पेस एक्स कम्पनी एक सफल स्पेस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी बन चुकी है जो कम पैसों में नासा के उपकरण, कार्गो और उपग्रहों को कक्षा तक पहुँचाती है। आज स्पेसएक्स नासा और इसरो जैसी कम्पनी को टक्कर दे रही है।

यहाँ पढ़ें : Rabindranath Tagore Essay in Hindi

एलन मस्क की स्पेसएक्स कम्पनी इस मायने में नासा व इससे जैसी अन्तरिक्ष कम्पनियों से अलग है कि स्पेस एक्स कम्पनी के रॉकेट पूरी तरह से दोबारा उपयोग में लाए जा सकते हैं, जबकि अन्य अन्तरिक्ष एजेन्सियों को अभी तक यह सुविधा प्राप्त नहीं है।

एलन मस्क बहुत ही दूरदर्शी हैं। वे बहुत पहले ही इस बात को जान चुके थे कि आने वाले समय में, इलेक्ट्रिकल कार का ही ज्यादा उपयोग करेंगे, क्योंकि पर्यावरणीय संकट एक वैश्विक सकट का रूप ले चुका है। फलतः उन्होंने वर्ष 2003 में टेसना मोटर्स में निवेश किया और उसके सीईओ बन गए। यह कम्पनी इलेक्ट्रिक कार बनाती है जो पर्यावरण की दृष्टि से भी सही है।

इसी प्रकार एलन मस्क सोलर एनर्जी के महत्त्व को भी बढ़ावा दे रहे हैं। अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सोलर एनर्जी कम्पनी सोलर सिटी के चेयरमैन एलन मस्क ही है। साथ ही एलन मस्क अमेरिका की पब्लिक ट्रान्सपोर्टेशन प्रोजेक्ट हाइपरलूप ट्रेन पर भी काम कर रहे हैं। यह ट्रेन एक कैप्सूल की तरह बनेगी, जिसकी स्पीड (गति) 100 किमी प्रति घण्टा होगी जोकि जमीन पर अब तक का सबसे तेज पब्लिक ट्रान्सपोर्ट सिस्टम साबित होगा। सॉफ्टवेयर इन्जीनियर से रॉकेट साइन्टिस्ट बने एलन मस्क बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं।

इन्होंने हॉलीवुड की कुछ डॉक्युमेण्ट्री व कुछ कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है। यद्यपि एलन राजनीतिक रूप से कुछ ज्यादा सक्रिय नहीं है. लेकिन अमेरिका की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों-डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन को भारी मात्रा में फण्डिंग करते हैं। 

वर्ष 2016 में एलन मस्क को ‘फोर्ब्स पत्रिका’ की दुनिया की सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वाँ स्थान दिया जनवरी, 2018 में फोर्स ने एलन मस्क को दुनिया के 53वें सबसे अमीर आदमी के रूप में सूचीबद्ध किया। साथ ही इन्हें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

इस प्रकार, एलन मस्क के जीवन से प्रेरणा ली जाए तो यह कहा जा सकता है कि यदि स्वयं पर जिसे विश्वास हो तथा असफलता से निराश न हो बल्कि उससे सीख लेते हुए आगे बढ़ा जाए तो जीवन में कुछ असम्भव नहीं है। उनकी सृजनात्मक सोच व मानव कल्याण के दृष्टिकोण के कारण आज एलन मस्क करोड़ों युवाओं के आदर्श हैं। इतनी कम उम्र में इतनी ज्यादा उपलब्धि हासिल करना एक सृजनात्मक सोच का व्यक्ति ही कर सकता है।

Elon Musk Essay in Hindi// Best Hindi handwriting video

Elon Musk Essay in Hindi

Great Personalities

सुभाषचन्द्र बोस पर निबन्धनरेंद्र मोदी पर निबन्ध
लोकमान्य तिलक पर निबन्धजवाहरलाल नेहरु पर निबन्ध
डॉ भीम राव अंबेडकर पर निबन्धमहात्मा गांधी पर निबंध
अमर शहीद भगत सिंह पर निबन्धमदर टेरेसा पर निबन्ध
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबन्धअटल बिहारी वाजपेयी पर निबन्ध
राजीव गाँधी पर निबन्धइन्दिरा गाँधी पर निबन्ध
सरदार वल्लभभाई पर निबन्धलालबहादुर शास्त्री पर निबन्ध
Bill Gates Essay in Hindiअल्बर्ट आइन्स्टाइन पर निबन्ध
Nelson Mandela Essay in HindiAbraham Lincoln Essay in Hindi
अमर्त्य सेन पर निबन्धवर्गीज कुरियन पर निबन्ध
चन्द्रशेखर वेंकट रमन पर निबन्धडॉ. विक्रम साराभाई पर निबन्ध
डॉ. होमी जहाँगीर भाभा पर निबन्धडॉ. राजेन्द्र प्रसाद पर निबन्ध
लोकनायक जयप्रकाश नारायण पर निबन्धरामनाथ कोविन्द पर निबन्ध
स्वामी विवेकानन्द पर निबन्धअमिताभ बच्चन पर निबन्ध
लता मंगेशकर पर निबन्धमेजर ध्यानचन्द पर निबन्ध
कपिल देव पर निबन्धसचिन तेन्दुलकर पर निबन्ध
मैरी कॉम पर निबन्धविराट कोहली पर निबन्ध
पीवी सिन्धु पर निबन्धमहेन्द्र सिंह धोनी पर निबन्ध
रवीन्द्रनाथ टैगोर पर निबन्धप्रेमचन्द पर निबन्ध
अरुणिमा सिन्हा पर निबन्धडॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबन्ध
एलन मस्क पर निबन्धसम्राट अशोक पर निबन्ध

reference
Elon Musk Essay in Hindi

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment