भारत के उपराष्ट्रपति की सूची | List of Vice President of India in Hindi (1952 – 2022) | Vice Presidents of India list with photo | भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन है

Table Of Contents
show

भारत के उपराष्ट्रपति का पद भारत राष्ट्रपति के बाद सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है। एक उपराष्ट्रपति के पास कई महत्वपूर्ण शक्तियां होती हैं। यदि किसी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग चलने, उनकी मृत्यु हो जाने, पद से हटाए जाने या किसी अन्य कारण राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाने की स्थिति में उपराष्ट्रपति ही राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालता है। हालांकि वे तब तक इस पद पर बने रहते है जब तक कि कोई नया राष्ट्रपति इस पद को ना भर दे।

इसके साथ ही उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। ऐसे में उपराष्ट्रपति के पद की महत्ता कितनी है यह आप जान ही गए होंगे। तो चलिए अब जानते हैं कि भारत में अब तक कितने उप राष्ट्रपतियों ने इस महत्वपूर्ण पद पर कार्य किया।

यहाँ पढ़ें : भारत के राष्ट्रपति के नाम लिस्ट सूची | List of all president of India in hindi

भारत के उपराष्ट्रपति की सूची | List of Vice President of India in Hindi (1952 – 2022) | Vice Presidents of India list with photo | भारत के उप राष्ट्रपतियों की लिस्ट | भारत के उपराष्ट्रपति कौन है

नामकार्यकाल
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 – 1975)1952-1962
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969)1962-1967
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980)1967-1969
गोपाल स्वरूप पाठक (1896 – 1982)1969-1974
बी.डी. जत्ती (1913 – 2002)1974-1979
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992)1979-1984
आर. वेंकटरमण (जन्म – 1910)1984-1987
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999)1987-1992
के. आर. नारायणन (1920 – 1925)1992-1997
कृष्णकांत (1927 – 2002)1997-2002
भैरों सिंह शेखावत (1923-2010)2002-2007
मोहम्मद हामिद अंसारी (जन्म – 1937)2007-2017
मुप्पवरपु वेंकैया नायडू (जन्म – 1949)अगस्त 11, 2017 से वर्तमान तक
List of Vice President of India in Hindi

यहाँ पढ़ें : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नरों की सूची | List of Governors of Reserve Bank of India

List of all Vice President of India till now | Vice President of India | Study Channel

List of Vice President of India in Hindi

यहाँ पढ़ें : भारत के प्रधानमंत्री नाम लिस्ट सूची | List of all Prime Minister of India in hindi

(1st) First Vice President of India | भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन है

नामडॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
जन्मतिथि5 सितंबर 1888
जन्म स्थानतिरूट्टनी, तमिलनाडु
माता का नामसिताम्मा
पिता का नामसर्वपल्ली वी. रामास्वामी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामसिवकामु
धर्महिंदू
शिक्षाएम.ए दर्शनशास्त्र
उपाधिभारत रत्न
शैक्षणिक योग्यताएम.. डी, एल.एल.डी, डी सी.एल.
मृत्यु तिथि17 अप्रैल 1975
मृत्यु स्थानचेन्नई, तमिलनाडु
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल1952-1962
1st Vice President of India
1st Vice President of India
List of Vice President of India

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का संक्षिप्त जीवन परिचय

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 में हुआ था। उन्हीं के जन्म दिवस के अवसर पर भारत में शिक्षा दिवस मनाया जाता है। वे एक महान शिक्षाविद माने जाते थे इसके साथ ही उन्हें भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल हुआ। एक महान शिक्षाविद, दार्शनिक तथा आस्थावान विचारक होने की वजह से साल 1994 में उन्हें भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से नवाजा गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल 13 मई 1952 से 12 मई 1962 तक संभाला।

(2nd) Second Vice President of India | भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति कौन है

नामडॉ. ज़ाकिर हुसैन
जन्मतिथि8 फरवरी 1897
जन्म स्थानहैदराबाद, आंध्र प्रदेश
माता का नामनाज़नीन बेगम
पिता का नामफिदा हुसैन खान
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामशाहजेहन बेगम
धर्मइस्लाम
शिक्षाअर्थशास्त्र में पी.एचडी
उपाधिभारत रत्न, पद्म विभूषण
मृत्यु तिथि3 मई 1969
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल13 मई 1962 से 12 मई 1967 तक
(2nd) Second Vice President of India
List of Vice President of India
(2nd) Second Vice President of India

डॉ. जाकिर हुसैन का संक्षिप्त जीवन परिचय

डॉ जाकिर हुसैन भारत के दूसरे उप-राष्ट्रपति हैं। उन्होंने उपराष्ट्रपति का अपना पद 13 मई 1962 से 12 मई 1967 तक संभाला। वे एक उपराष्ट्रपति होने के साथ ही भारत के राष्ट्रपति तथा बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे भारत के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया के सह संस्थापक भी हैं। उनके उल्लेखनीय कार्यों की वजह से उन्हें साल 1954 में पद्म विभूषण तथा 1963 में भारत रत्न से नवाजा गया।

यहाँ पढ़ें : 31 Interesting Facts About India in Hindi | भारत के बारे में ३१ रोचक तथ्य

(3rd) Third Vice President of India | भारत के तीसरे उपराष्ट्रपति कौन है

नामवाराहगिरी वेंकट गिरी
जन्मतिथि10 अगस्त 1894
जन्म स्थानब्रह्मापुर, ओडिशा
माता का नामसुभद्राम्मा
पिता का नामवी. वी. जोगिआह पंतुलु
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामसरस्वती बाई
धर्महिंदू
उपाधिभारत रत्न
मृत्यु तिथि23 जून 1980
मृत्यु स्थानमद्रास, तमिलनाडु
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल13 मई 1967 से 20 जुलाई 1969 तक
कार्यकाल की अवधि2 साल 68 दिन
दलस्वतंत्र
(3rd) Third Vice President of India
(3rd) Third Vice President of India
List of Vice President of India

वी. वी. गिरि का संक्षिप्त जीवन परिचय

वी.वी गिरी भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति है जिन्होंने 13 मई 1967 को उप राष्ट्रपति के रूप में अपना पद संभाला था। वी वी गिरि एक उपराष्ट्रपति होने के साथ ही राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश, केरल और मैसूर के राज्यपाल, केंद्रीय श्रम मंत्री, करेल के उच्चायुक्त के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं। उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें 1975 में भारत रत्न से नवाजा गया था।

(4th) Fourth Vice President of India | भारत के चौथे उपराष्ट्रपति कौन है

नामगोपाल स्वरूप पाठक
जन्मतिथि24 फरवरी 1896
जन्म स्थानबरेली, उत्तर प्रदेश
पिता का नामपंडित कृष्ण स्वरूप पाठक
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामप्रकाशवती
बच्चेआर एस पाठक
धर्महिंदू
मृत्यु तिथि4 अक्टूबर 1982
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974 तक
कार्यकाल की अवधि5 साल
दलस्वतंत्र
(4th) Fourth Vice President of India
(4th) Fourth Vice President of India
List of Vice President of India

गोपाल स्वरूप पाठक का संक्षिप्त जीवन परिचय

गोपाल स्वरूप पाठक भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल 31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974 तक रहा। 5 साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए। गोपाल स्वरूप पाठक ना सिर्फ एक उपराष्ट्रपति बल्कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी रह चुके थे। इसके अलावा वे राज्यसभा के सदस्य, केंद्रीय विधि मंत्री तथा कर्नाटक के राज्यपाल भी रह चुके थे।

(5th) Fifth Vice President of India | भारत के पांचवे उपराष्ट्रपति कौन है

नामबासप्पा दानप्पा जत्ती
जन्मतिथि10 सितंबर, 1912
जन्म स्थानबीजापुर, कर्नाटक
पिता का नामश्री दानप्पा जत्ती
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामसंगम्मा
धर्महिन्दू
मृत्यु तिथि7 जून, 2002
मृत्यु स्थानबंगलौ
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 तक
कार्यकाल की अवधि5 साल
दलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(5th) Fifth Vice President of India
(5th) Fifth Vice President of India | भारत के पांचवे उपराष्ट्रपति कौन है
List of Vice President of India

बी डी जत्ती का संक्षिप्त जीवन परिचय

बसप्पा दानप्पा जत्ती भारत के पांचवें उपराष्ट्रपति थे जिन्होंने उपराष्ट्रपति के पद पर 31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 तक कार्य किया। एक राष्ट्रपति के अलावा वे 1977 में भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति भी बने। इसके अलावा वे नगरपालिका के सदस्य, पांडिचेरी के उपराज्यपाल तथा उड़ीसा के राज्यपाल होने के साथ ही मुख्यमंत्री का पदभार भी संभाल चुके थे।

यहाँ पढ़ें: भारत की सभी नदीयों के बारे में जानकारी

(6th) Sixth Vice President of India | भारत के छटे उपराष्ट्रपति कौन है

नाममोहम्मद हिदायतुल्लाह
जन्मतिथि17 दिसंबर 1905
जन्म स्थाननागपुर, महाराष्ट्र
माता का नाममुहम्मदी बेगम
पिता का नामखान बहादुर हाफिज विलायतुल्लाह
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामपुष्पा शाह
धर्मइस्ला
मृत्यु तिथि18 सितंबर 1992
मृत्यु स्थानमुंबई
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984 तक
कार्यकाल की अवधि5 साल
दलस्वतंत्र
(6th) Sixth Vice President of India
(6th) Sixth Vice President of India
List of Vice President of India

एम हिदायतुल्लाह का संक्षिप्त जीवन परिचय

मोहम्मद हिदायतुल्लाह भारत के छठे उपराष्ट्रपति है जिनका कार्यकाल 31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984 तक रहा। उपराष्ट्रपति के साथ में वे एक विख्यात विद्वान, शिक्षाविद, लेखक और भाषाविद भी माने जाते हैं। उन्होंने नागपुर उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला था। इसके अलावा वे मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके थे।

(7th) Seventh Vice President of India | भारत के सातवें उपराष्ट्रपति कौन है

नामरामास्वामी वेंकटरामन
जन्मतिथि4 दिसंबर 1910
जन्म स्थानपट्टुकोट्टय तंजौर जिला तमिलनाडू
पिता का नामके रामास्वामी अय्यर
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामजानकी वेंकटरम
धर्महिंदू
मृत्यु तिथि27 जनवरी, 2009
मृत्यु स्थानदिल्ली
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल31 अगस्त 1984 से 24 जुलाई 1987
कार्यकाल की अवधि2 साल 273 दिन
दलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(7th) Seventh Vice President of India
 (7th) Seventh Vice President of India
List of Vice President of India

श्री आर वेंकटरमण का संक्षिप्त जीवन परिचय

श्री आर वेंकटरमण एक वकील, स्वतंत्रता कार्यकर्ता, केंद्रीय मंत्री होने के साथ ही भारत के 7वे उपराष्ट्रपति थे। उपराष्ट्रपति के बतौर उनका कार्यकाल 31 अगस्त 1984 से 24 जुलाई 1987 तक रहा। उपराष्ट्रपति बनने से पहले वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों में से एक थे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा वे चार बार लोकसभा में चयनित हुए और केंद्रीय वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में भी उन्होंने कार्य किया। लेकिन दुर्भाग्यवश 27 जनवरी 2009 को उनकी उरोसेप्सिस नामक बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई।

(8th) Eighth Vice President of India | भारत के आठवें उपराष्ट्रपति कौन है

नामश्री शंकर दयाल शर्मा
जन्मतिथि19 अगस्त 1918
जन्म स्थानमध्य प्रदेश
माता का नामसुभद्रा शर्मा
पिता का नामखुशीलाल शर्मा
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामविमला शर्मा
धर्महिंदू
मृत्यु तिथि26 दिसंबर 1999
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल7 सितंबर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक
कार्यकाल की अवधि4 साल 243 दिन
दलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(8th) Eighth Vice President of India
(8th) Eighth Vice President of India
List of Vice President of India

शंकर दयाल शर्मा का संक्षिप्त जीवन परिचय

श्री शंकर दयाल शर्मा भारत के आठवें उपराष्ट्रपति तथा 9वे राष्ट्रपति थे। उन्होंने उप राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल 7 सितंबर 1987 में संभाला और वे इस पद से 24 जुलाई 1992 में सेवानिवृत्त हुए। एक उपराष्ट्रपति होने के साथ ही वे भोपाल के मुख्यमंत्री, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष, केंद्रीय संचार मंत्री, महाराष्ट्र के राज्यपाल, पंजाब के राज्यपाल, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके थे। शंकर दयाल शर्मा की 26 दिसंबर 1999 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांसे ली।

यहाँ पढ़ें: भारत के राष्ट्रीय उद्यानों की सूची

(9th) Ninth Vice President of India | भारत के नोवें उपराष्ट्रपति कौन है

नामकोचेरिल रमन नारायणन
जन्मतिथि27 अक्टूबर 1920
जन्म स्थानकेरल
माता का नामपपपीअम्मा
पिता का नामरमन वैद्यन
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामउषा नारायण
मृत्यु तिथि9 नवंबर 2005
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 तक
कार्यकाल की अवधि4 साल 273 दिन
दलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(9th) Ninth Vice President of India
(9th) Ninth Vice President of India
List of Vice President of India

के आर नारायण का संक्षिप्त जीवन परिचय

के आर नारायण भारत के दसवें राष्ट्रपति और नौवें उपराष्ट्रपति थे। उपराष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 तक रहा। उनका जन्म केरल में हुआ था। के आर नारायण एक सफल उपराष्ट्रपति होने के साथ एक सफल पत्रकार भी थे। उन्होंने द हिंदू अखबार का भी संपादन कार्य किया था। यही वजह है कि उन्हें भारत के कुशल राजनीतिज्ञों में गिना जाता है।

(10th) Tenth Vice President of India | भारत के दसवें उपराष्ट्रपति कौन है

नामकृष्णकांत
जन्मतिथि28 फरवरी 1927
जन्म स्थानपंजाब, ब्रिटिश भारत
माता का नामसत्यवती देवी
पिता का नामअचिंत राम
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामसुमन
मृत्यु तिथि27 जुलाई 2002
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल21 अगस्त 1997 से 24 जुलाई 2002 तक
कार्यकाल की अवधि4 साल 273 दिन
दलजनता दल
(10th) Tenth Vice President of India
(10th) Tenth Vice President of India
List of Vice President of India

कृष्णकांत का संक्षिप्त जीवन परिचय

कृष्णकांत भारत के दसवें उपराष्ट्रपति थे। वे इस पद पर अपने जीवन के अंतिम दिनों तक बने रहे। वे 21 अगस्त 1997 को उपराष्ट्रपति नियुक्त किए गए थे तथा वे इस पद पर 24 जुलाई 2002 तक रहे। जानकारी के लिए आपको बता दें, कृष्णकांत जी की मृत्यु 27 जुलाई 2002 को हुई थी। ऐसे में कृष्णकांत अपने कार्यकाल के दौरान मृत्यु को प्राप्त होने वाले एकमात्र उपराष्ट्रपति हैं। एक उपराष्ट्रपति के अलावा वे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, चंडीगढ़, लोकसभा सदस्य, हरियाणा के राज्य सभा के सदस्य, तमिलनाडु के राज्यपाल रह चुके थे। कृष्णकांत जी के परिवार ने भी अलग-अलग भूमिकाओं के जरिए देश की सेवा की। उनकी माता सत्यवती देवी एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थी।

यहाँ पढ़ें: सभी पक्षियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

(11th) Eleventh Vice President of India | भारत के ग्यारहवें उपराष्ट्रपति कौन है

नामभैरों सिंह शेखावत
जन्मतिथि23 अक्टूबर 1925
जन्म स्थानराजपूताना एजेंसी, ब्रिटिश भारत ( वर्तमान राजस्थान)
माता का नामश्रीमती बन्ने कनवर
पिता का नामश्री देवी सिंह शेखावत
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामश्रीमती सूरज कंवर
मृत्यु तिथि15 मई 2010
मृत्यु स्थानजयपुर
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल19 अगस्त 2002 से 4 जुलाई 2007 तक
कार्यकाल की अवधि4 साल 273
दलभारतीय जनता पार्टी
(11th) Eleventh Vice President of India
 (11th) Eleventh Vice President of India
List of Vice President of India

भैरों सिंह शेखावटी का संक्षिप्त जीवन परिचय

भैरों सिंह शेखावत जी उपराष्ट्रपति के पद पर 19 अगस्त 2002 को नियुक्त किए गए। भूतपूर्व उपराष्ट्रपति कृष्णकांत के मृत्यु के बाद उन्हें निर्वाचन मंडल द्वारा 5 वर्ष के लिए चुना गया था। वे भारत के 11वे उपराष्ट्रपति होने के साथ ही राजस्थान के आठवें मुख्यमंत्री रह चुके थे।

भैरों सिंह शेखावत के पिता का नाम देवी सिंह था तथा उनकी माता का नाम सूरज कंवर था। भैरों सिंह जी ने सिर्फ अपने हाईस्कूल तक की पढ़ाई पूरी की थी। लेकिन अपने पिता की मृत्यु की वजह से वे कॉलेज पूरा नहीं कर पाए और अपने परिवार के भरण-पोषण में लग गए। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने किसान तथा पुलिस उप निरीक्षक के तौर पर काम किया। पुलिस विभाग में काम करने के बाद उनकी रुचि राजनीति में जगी और वे भारतीय जन संघ में शामिल हो गए।

उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ा और इसके लिए पुलिस निरीक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि वे राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव लड़े लेकिन प्रतिभा पाटिल से चुनाव हार गए। वे ऐसे पहले उपराष्ट्रपति है जो कि राष्ट्रपति पद का चुनाव हारे थे। चुनाव हारने के बाद उन्होंने 4 जुलाई 2007 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।

(12th) Twelfth Vice President of India | भारत के बारहवें उपराष्ट्रपति कौन है

नाममोहम्मद हामिद अंसारी
जन्मतिथि1 अप्रैल 1937
जन्म स्थानकोलकाता
माता का नामआसिया बेगम
पिता का नाममोहम्मद अब्दुल अजीज अंसारी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामसलमा अंसारी
बच्चेएक बेटी, दो बेटे
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल11 अगस्त 2007 से लेकर 10 अगस्त 2012 तक11 अगस्त 2012 से लेकर 10 अगस्त 2017 तक
कार्यकाल की अवधि10 साल
दलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(12th) Twelfth Vice President of India
(12th) Twelfth Vice President of India | भारत के बारहवें उपराष्ट्रपति कौन है
List of Vice President of India

मोहम्मद हामिद अंसारी का संक्षिप्त जीवन परिचय

मोहम्मद हामिद अंसारी भारत के 12वे उपराष्ट्रपति हैं। एक उपराष्ट्रपति होने से पहले वे 1961 में भारतीय विदेश सेवा में कार्य कर चुके हैं। इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, ईरान, सऊदी अरेबिया जैसे देशों में भारतीय राजदूत रह चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भी भारत का स्थाई प्रतिनिधित्व किया। वह साल 2000 से 2002 तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे। आगे जाकर वे नेशनल कमिशन फॉर माइनॉरिटी के चेयरमैन रहे। इसके साथ ही वे उपराष्ट्रपति के पद पर लंबे समय तक रहने वाले लोगों में से भी एक हैं। मोहम्मद हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति पद के कार्यकाल से साल 2017 में सेवानिवृत्त हुए।

(13th) Thirteenth Vice President of India | भारत के तेरहवें उपराष्ट्रपति कौन है | वर्तमान में भारत का उप राष्ट्रपति कौन है?

नाममुप्पावरापु वेंकैया नायडू
जन्मतिथि1 जुलाई 1919
जन्म स्थानआंध्र प्रदेश
माता का नामरामनम्मा
पिता का नामरंगैया नायडू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामउषा नायडू
बच्चेदो
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल11 अगस्त 2017 से वर्तमान
कार्यकाल की अवधि3 साल 351 दिन
दलभारतीय जनता पार्टी
(13th) Thirteenth Vice President of India
(13th) Thirteenth Vice President of India
List of Vice President of India

वेंकैया नायडू का संक्षिप्त जीवन परिचय

वेंकैया नायडू भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति हैं। वह 11 अगस्त 2017 को इस पद पर काबिज हुए। इसके अलावा साल 2002 से 2004 तक वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। वेंकैया नायडू हमेशा एक आंदोलनकारी के रूप में जाने गए हैं। सबसे पहले 1972 में जय आंध्र आंदोलन में उन्होंने कई अखबारों की सुर्खियां बटोरी। इसके बाद वे नेल्लोर के आंदोलन में शामिल हुए।

दरअसल, वेंकैया नायडू, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की विचारधारा से काफी ज्यादा प्रभावित हैं और इसी वजह से अक्सर विभिन्न आंदोलनों में शामिल होते रहते हैं। जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी तब उस दौरान वेंकैया नायडू केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री थे।

FAQ – List of Vice President of India in Hindi


भारत के 11 वें उपराष्ट्रपति कौन थे?

भारत के 11 वें उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत थे।

Who is India’s first vise president? | भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन है?

भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 – 1975) हैं।

भारत की प्रथम महिला उप राष्ट्रपति कौन थी?

अभी तक उप राष्ट्रपति पद के लिए कोई महिला नही है।

स्वतंत्र भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति कौन थे?

स्वतंत्र भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 – 1975) थे।

भारत का उपराष्ट्रपति बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

भारत के राष्ट्रपति के बाद उप राष्ट्रपति का पद कार्यकारिणी में दूसरा सबसे बड़ा पद है. इस पद के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष है

What is the Vice Presidents duty?

राष्ट्रपति की मृत्यु या इस्तीफे पर राष्ट्रपति पद के लिए सफल होने के अलावा, एक उपराष्ट्रपति का एकमात्र संवैधानिक कर्तव्य सीनेट की अध्यक्षता करना है । उपराष्ट्रपति सीनेट में मतदान नहीं कर सकते, और न ही वे औपचारिक रूप से सीनेट को संबोधित कर सकते हैं।

reference
List of Vice President of India in Hindi, wikipedia

I am a technology enthusiast and write about everything technical. However, I am a SAN storage specialist with 15 years of experience in this field. I am also co-founder of Hindiswaraj and contribute actively on this blog.

Leave a Comment