भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नरों की सूची | List of Governors of Reserve Bank of India (1935 – 2022) | RBI Governors of India list with photo

Table Of Contents
show

भारतीय रिजर्व बैंक एक केंद्रीय बैंक है जो भारत के अन्य बैंकों का संचालन करता है। भारतीय रिजर्व बैंक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में रुपयों की आपूर्ति को नियंत्रित करना व रुपयों का उत्पादन करना, इसी की जिम्मेदारी होती है। भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई। आरबीआई में सबसे महत्वपूर्ण पद, गवर्नर का पद होता है क्योंकि मुद्रा को जारी करना, उनका विनिमय करना RBI गवर्नर मुद्रा के लेनदेन को नियंत्रित करने का कार्य भी करता है।

RBI गवर्नर का कार्यकाल 3 साल का होता है, हालांकि इस कार्यकाल को 2 साल और बढ़ाया जा सकता है। भारत में गत वर्षों में 25 RBI गवर्नरों की नियुक्ति की गई है। ऐसे में आरबीआई गवर्नर के बारे में जानना जरूरी हो जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत में अब तक के सभी RBI गवर्नर्स के बारे में बताएंगे। इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि एक RBI गवर्नर किस तरह के कर्तव्यों का निर्वहन करता है:-

यहाँ पढ़ें : भारत के राष्ट्रपति के नाम लिस्ट सूची | List of all president of India in hindi (1947-2022)

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नरों की सूची | List of Governors of Reserve Bank of India (1935 – 2022) | RBI Governor List of India

RBI Governors Names
आरबीआई गवर्नर्स के नाम
Time Period 1935-2020
Sir Osborne Smith
सर ओसबोर्न स्मिथ
April 1, 1935 – June 30, 1937
Sir James Braid Taylor
सर जेम्स ब्रैड टेलर
July 1, 1937 – February 17, 1943
Sir C.D. Deshmukh
सर सी.डी. देशमुख
August 11, 1943 – June 30, 1949
Sir Bengal Rama Rau
सर बंगाल राम रौ
July 1, 1949 – January 14, 1957
K.G. Ambegaonkar
किलोग्राम। अम्बेगांवकर
January 14, 1957 – February 28, 1957
H.V.R Lyengar
एच.वी.आर लियांगार
March 1, 1957 – February 28, 1962
P.C Bhattacharya
पीसी भट्टाचार्य
March 1, 1962 – June 30, 1967
L.K. Jha
एल.के. झा
July 1, 1967 – May 3, 1970
B.N. Adarkar
बी.एन. अदारकरी
May 4, 1970 – June 15, 1970
S. Jagannathan
एस जगन्नाथन
June 16, 1970 – May 19, 1975
N.C. Sen Gupta
एन सी सेन गुप्ता
May 19, 1975 – August 19, 1975
K.R. Puri
के.आर. पुरी
August 20, 1975 – May 2, 1977
M. Narasimham
एम. नरसिम्हाम
May 3, 1977 – November 30, 1977
I.G. Patel
आई.जी. पटेल
December 1, 1977 – September 15, 1982
Manmohan Singh
मनमोहन सिंह
September 16, 1982 – January 14, 1985
Amitav Gosh
अमिताभ गोशो
January 15, 1985 – September 4, 1985
R.N. Malhotra
आर.एन. मल्होत्रा
February 4, 1985 – December 22, 1990
S. Vpnldraramanan
एस. वीपीएनएलड्रारमणं
December 22, 1990 – December 21, 1992
C. Rangarajan
सी रंगराजनी
December 22, 1992 – November 21, 1997
Bimal Jalan
बिमल जालान
November 22, 1997 – September 6, 2003
Y.V. Reddy
वाई.वी. रेड्डी
September 6, 2003 – September 5, 2008
D. Subbarao
डी सुब्बाराव
September 5, 2008 – September 4, 2013
Raghuram G. Raj an
रघुराम जी. राज अनी
September 4, 2013 – September 4, 2016
Urjit Ravindra Patel
उर्जित रवींद्र पटेल
September 4, 2016 – December 10,2018
Shaktikanta Das
शक्तिकांत दासो
December 12, 2018 – to date
List of Governors of Reserve Bank of India

यहाँ पढ़ें : भारत के प्रधानमंत्री नाम लिस्ट सूची | List of all Prime Minister of India in hindi (1947-2022)

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की सूची | List of Governors of the Reserve Bank of India | SBI, IBPS

List of Governors of Reserve Bank of India

यहाँ पढ़ें : भारत के सभी राज्यों की राजधानी के बारे में जानकारी

(1st) first RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का प्रथम गवर्नर कौन था? | Who founded RBI in 1935?

नामओसबोर्न स्मिथ (Osborne Arkell Smith)
कार्यकाल1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937 तक
कार्यकाल के कुल दिन821 दिन
पृष्ठभूमिबैंकर
जन्म तिथि26 दिसंबर 1876
मृत्यु की तिथि30 अगस्त 1952
(1st) first RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India
(1st) first RBI Governor of India

ओसबोर्न स्मिथ

ओसबोर्न स्मिथ भारत के पहले RBI गवर्नर थे। गवर्नर बनने से पहले वे ऑस्ट्रेलिया के कॉमन वर्ल्ड बैंक में 20 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके साथ ही उन्होंने न्यू साउथ वेल्स बैंक में भी 10 सालों तक अपनी सेवाएं दी थी। साल 1926 में वे भारत आए और इसके बाद उन्होंने एक प्रबंध गवर्नर के रूप में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की जिम्मेदारी संभाली। 1 अप्रैल 1935 को उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया। हालांकि, वे जितने साल एक गवर्नर के रुप में कार्यरत रहें। उस दौरान उन्होंने किसी भी रुपए पर अपने हस्ताक्षर नहीं किए।

(2nd) Second RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का दूसरा गवर्नर कौन था?

नामजेम्स ब्रेड टेलर
कार्यकाल1 जुलाई 1937 से 17 फरवरी 1943 तक
कार्यकाल के कुल दिन2057
पृष्ठभूमिभारतीय सिविल सेवा के अधिकारी
जन्म तिथि21 अप्रैल 1891
मृत्यु की तिथि17 फरवरी 1943
(2nd) Second RBI Governor of India
(2nd) Second RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

सर जेम्स ब्रेड टेलर

सर्च जेम्स ब्रेड टेलर, ओसबोर्न स्मिथ के बाद दूसरे आरबीआई गवर्नर बने। इसके साथ ही वे भारतीय रिजर्व बैंक के पहले डिप्टी गवर्नर भी है। उन्हें सर सिकंदर हयात खान के साथ 1 अप्रैल 1935 को आरबीआई का पहला डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। डिप्टी गवर्नर के रूप में कार्य करते हुए, 1937 में वे पदोन्नत होकर RBI के गवर्नर बने थे। RBI गवर्नर के रूप में अपना कार्यभार उन्होंने अपने मृत्यु तक यानी कि 17 फरवरी 1943 तक संभाला। आरबीआई गवर्नर बनने से पहले वे सिविल सेवा के अधिकारी भी रह चुके थे। इसके साथ ही उनका नाम भारतीय मुद्रा पर हस्ताक्षर करने वाले सर्वप्रथम गवर्नर के रूप में लिया जाता है।

यहाँ पढ़ें : भारत के सभी जिलों के नाम | All districts of India in Hindi

(3rd) Third RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का तीसरा गवर्नर कौन था? | Who is the first Governor of RBI after independence?

नामचिंतामणि द्वारकानाथ देशमुख
कार्यकाल11 अगस्त 1993 से 30 मई 1949 तक
कार्यकाल के कुल दिन2150 दिन
पृष्ठभूमिभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर
सम्मानपद्म विभूषण, मैग्सेसे पुरस्कार
जन्म तिथि14 जनवरी 1896
जन्म स्थानरायगढ़, महाराष्ट्र
मृत्यु की तिथि2 अक्टूबर 1982
मृत्यु के दौरान आयु86
(3rd) Second RBI Governor of India
(3rd) Second RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

चिंतामणि द्वारकानाथ देशमुख

चिंतामणि द्वारकानाथ देशमुख भारत के तीसरे आरबीआई गवर्नर थे। हालांकि वे पहले ऐसे भारतीय गवर्नर थे जिनकी नियुक्ति ब्रिटिश सरकार द्वारा 1943 में की गई थी। गवर्नर के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल 1949 में खत्म हुआ। एक गवर्नर होने के अलावा वे भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल के तीसरे वित्त मंत्री भी बने।

उन्होंने सिर्फ RBI के गवर्नर के रूप में ही नहीं बल्कि ब्रिटिश राज के प्रतिनिधि के तौर पर विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के गवर्नर के रूप में भी कार्य किया। यदि उनके निजी जीवन की बात करें तो उनका विवाह ‘रोसिना अर्थुर विलकॉक्स’ से हुआ। रोसिना की मृत्यु के बाद साल 1952 में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी, कांग्रेस की सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गाबाई देशमुख से विवाह किया।

(4th) Fourth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का चौथा गवर्नर कौन था?

नामबेनेगल रामा राव
कार्यकाल1 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957 तक
कार्यकाल के कुल दिन2754 दिन
पृष्ठभूमिICS ऑफिसर
जन्म तिथि1 जुलाई 1889
मृत्यु की तिथि13 दिसंबर 1969
(4rth) Fourth RBI Governor of India
 (4rth) Fourth RBI Governor of India

बेनेगल रामा राव

बेनेगल रामा राव भारत के चौथे भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर थे। गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल 1 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957 तक रहा। गवर्नर बनने से पहले वे मद्रास सरकार में उप सचिव, वित्त विभाग के उप सचिव, साइमन कमीशन के वित्तीय सलाहकार, गोलमेज सम्मेलन में सचिव, लंदन में भारत के उप उच्चायुक्त, अमेरिका व जापान में भारत के राजदूत, बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा दक्षिण अफ्रीका में भारत उप उच्चायुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे।

यहाँ पढ़ें : भारतीय भाषाओं के बारे में जानकारी

(5th) Fifth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का पांचवा गवर्नर कौन था?

नामकेजी अबेगांवकर
कार्यकाल14 जनवरी 1957 से 28 फरवरी 1957 तक
कार्यकाल के कुल दिन45 दिन
पृष्ठभूमिवित्त सचिव
(5th) Fifth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

केजी अबेगांवकर

केजीअबेगांवकर RBI के पांचवे गवर्नर थे। वह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने से पहले भारतीय सिविल सेवा के सदस्य तथा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके साथ ही वे एक वित्त सचिव के रूप में भी नियुक्त किए जा चुके थे। जब रामा राव ने इस्तीफा दिया, तब वे राज्यपाल के रूप में कार्य करने लगे। एक गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल 14 जनवरी 1957 से 28 फरवरी 1957 तक रहा।

यह तीसरा सबसे छोटा कार्यकाल था। उनसे पहले बीएन अदारकर और अमिताव घोष का कार्यकाल सबसे छोटा माना जाता है। वही उनका हस्ताक्षर आरबीआई गवर्नर के रूप में किसी भी भारतीय रुपए में नहीं दिखाई दिया। हालांकि फाइनेंस सेक्रेटरी के रूप में उनका सिग्नेचर दो, तीन और चार रुपए के नोट में स्वतंत्रता के बाद दिखाई दिया।

(6th) Sixth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का छटा गवर्नर कौन था?

नामहूराव वरदराज आयंगर
कार्यकाल1 मार्च 1957 से 28 फरवरी 1962 तक
कार्यकाल के कुल दिन182 दिन
पृष्ठभूमिभारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष
जन्मतिथि23 अगस्त 1902
मृत्यु तिथि22 फरवरी 1978
मृत्यु के दौरान आयु75 वर्ष
(6th) Sixth RBI Governor of India
(6th) Sixth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

एच. वी. आर. आयंगर

एच. वी. आर. आयंगर का पूरा नाम हूराव वरदराज आयंगर हैं जिन्होंने आरबीआई गवर्नर के रूप में अपना कार्यकाल 1 मार्च 1957 को शुरू किया तथा वे इस पद पर 28 फरवरी 1962 तक बने रहे। आरबीआई गवर्नर बनने से पहले वे भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष तथा भारतीय सिविल सेवा में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके साथ ही उन्हें 1962 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी नवाजा गया।

यहाँ पढ़ें: भारतीय राजमार्गों की सूची

(7th) Seventh RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का सातवां गवर्नर कौन था?

नामपरेश चंद्र भट्टाचार्य
कार्यकाल1 मार्च 1962 से 3 जून 1967 तक
कार्यकाल के कुल दिन1947 दिन
पृष्ठभूमिभारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष, सिविल सेवक, बैंकर, RBI के गवर्नर, वित्त सचिव
जन्मतिथि1 मार्च 1903
(7th) Seventh RBI Governor of India
(7th) Seventh RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

परेश चंद्र भट्टाचार्य

परेश चंद्र भट्टाचार्य भारत के सातवें RBI गवर्नर थे जिनका कार्यकाल 1 मार्च 1962 को शुरू हुआ था। वे इस पद पर 3 जून 1967 तक बने रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत के निजी बैंकों के राष्ट्रीयकरण का विरोध किया था। इसके लिए उन्होंने उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को पत्र भी लिखा था। पीसी भट्टाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित किए गए नोट काफी दुर्लभ है। यही वजह है कि ग्रे मार्केट में इनकी काफी ज्यादा मांग है। इसके साथ ही वे एक RBI गवर्नर के अलावा राज्यपाल, वित्त मंत्रालय के सचिव तथा भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष के रूप में भी कार्यभार संभाला था।

(8th) Eighth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का आठवां गवर्नर कौन था? | Who is the RBI Governor 1969?

नामलक्ष्मीकांत झा
कार्यकाल1 जुलाई 1967 से 3 मई 1970 तक
कार्यकाल के कुल दिन1037 दिन
पृष्ठभूमिICS अधिकारी, सिविल सेवक
जन्मतिथि22 नवंबर 1913
जन्म स्थानदरभंगा, बिहार
मृत्यु तिथि16 जनवरी 1928
(8th) Eighth RBI Governor of India
 (8th) Eighth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

लक्ष्मीकांत झा

लक्ष्मीकांत झा का जन्म बिहार के दरभंगा जिले में हुआ। वे भारत के आठवें आरबीआई गवर्नर है। एक आरबीआई गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल 1 जुलाई 1967 से लेकर 3 मई 1970 तक रहा। उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई। जैसे कि 14 प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण होना, राष्ट्रीय परिषद की स्थापना, ऋण वितरण की सुविधा के लिए बैंक योजनाओं की शुरुआत, कृषि ऋण बोर्ड की स्थापना आदि। वे गवर्नर के साथ ही प्रधानमंत्री के सचिव, अमेरिका में भारत के राजदूत, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल, प्रधानमंत्री राजीव गांधी तथा इंदिरा गांधी के आर्थिक मामलों के सलाहकार, राज्यसभा के सदस्य जैसे कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर कार्य कर चुके हैं।

(9th) Ninth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का नोवां गवर्नर कौन था?

नामबी.एन आदरकार
कार्यकाल4 मई 1970 से 15 जून 1970 तक
कार्यकाल के कुल दिन42 दिन
पृष्ठभूमिअर्थशास्त्री, बैंकर
जन्मतिथि18 मई 1910
जन्मस्थानमहाराष्ट्र
मृत्यु तिथि20 मार्च 1988
(9th) Ninth RBI Governor of India
(9th) Ninth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

भास्कर नामदेव अदारकर

बी.एन अदारकर भारत के नौवे गवर्नर थे। इनका कार्यकाल 4 मई 1970 से 15 जून 1970 तक रहा जो कि अमिताभ घोष के बाद सबसे छोटा कार्यकाल माना जाता है। बी. एन. अदारकर का कार्यकाल 42 दिनों का था जबकि अमिताभ घोष का कार्यकाल सिर्फ 20 दिनों का था।

बी एन अदाकर भारत के गवर्नर होने के अलावा भारतीय सिविल सेवा, एक अर्थशास्त्री एवं भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाई थी। इसके साथ ही वे वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय के महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके थे।

(10th) Tenth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का दसवां गवर्नर कौन था?

नामसरुक्कई जगन्नाथन  
कार्यकाल16 जून 1970 से 19 मई 1975
कार्यकाल के कुल दिन1798 दिन
पृष्ठभूमिICS ऑफिसर
जन्मतिथि18 मई 1914
मृत्यु तिथि1996
(10th) Tenth RBI Governor of India
(10th) Tenth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

सरुक्कई जगन्नाथन

सरुक्कई जगन्नाथन भारत के दसवें RBI गवर्नर थे जिनका कार्यकाल 16 जून 1970 को शुरू हुआ तथा 19 मई 1975 को वे इस पद पर बने रहे। आरबीआई गवर्नर बनने से पहले वे भारत के कार्यकारी निर्देशक के तौर पर विश्व बैंक में कार्य कर चुके थे। इसके साथ ही वे भारतीय सिविल सेवा के सदस्य, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निर्देशक भी रह चुके थे।

(11th) Eleventh RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का ग्यारवें गवर्नर कौन था?

नामनिर्मल चंद्र सेन गुप्ता
कार्यकाल19 मई 1975 से 19 अगस्त 1975 तक
कार्यकाल के कुल दिन92 दिन
पृष्ठभूमिICS ऑफिसर,
(11th) Eleventh RBI Governor of India
(11th) Eleventh RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

एनसी सेन गुप्ता

एनसी सेन गुप्ता का पूरा नाम निर्मल चंद्र सेन गुप्ता है जो कि भारत के 11वे RBI गवर्नर थे। आरबीआई गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल 19 मई 1975 को शुरू हुआ तथा वे गवर्नर के पद पर 19 अगस्त 1975 तक बने रहे। उन्होंने इस दौरान सिर्फ अपना 92 दिन का कार्यकाल पूरा किया। वैसे तो उनका कार्यकाल छोटा था। लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने हजार रुपए के नोटों पर हस्ताक्षर किए। उनके हस्ताक्षर सिर्फ इन्हीं नोटों पर दिखाई देते हैं। RBI गवर्नर के अलावा वे अंतरिम राज्यपाल, वित्त मंत्रालय के बैंकिंग विभाग के सेक्रेटरी के रूप में भी कार्य कर चुके थे।

(12th) Twelfth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का बारहवां गवर्नर कौन था?

नाम 
कार्यकाल20 अगस्त 1975 से 2 मई 1977 तक
कार्यकाल के कुल दिन621 दिन
पृष्ठभूमिभारतीय जीवन बीमा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
(12th) Twelfth RBI Governor of India
(12th) Twelfth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

केआर पूरी

वे भारत के आरबीआई गवर्नर हैं। इसके साथ ही गवर्नर के पद पर कार्य करने से पहले वे भारतीय जीवन बीमा के चेयरमैन रह चुके थे। केआर पूरी के हस्ताक्षर भी हजार रुपए के नोटों में दिखाई देते हैं। इन नोटों को 1978 में मुद्रित किया गया और कुछ साल के समय अंतराल के बाद इन्हें पेश किया गया।

(13th) thirteenth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का तेरहवां गवर्नर कौन था?

नाममैदावोलु नरसिम्हम
कार्यकाल3 मई 1977 से 30 नवंबर 1977 तक
कार्यकाल के कुल दिन211 दिन
जन्मतिथि3 जून 1927
जन्मस्थानआंध्र प्रदेश
मृत्यु तिथि20 अप्रैल 2021
मृत्यु स्थानहैदराबाद तेलंगाना
मृत्यु के समय आयु93
(13th) thirteenth RBI Governor of India
(13th) thirteenth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

एम नरसिम्हाम

एम. नरसिम्हम भारत के 13वे भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर है जिनका कार्यकाल 3 मई 1977 से 30 नवंबर 1977 तक रहा। उन्होंने बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए। यही वजह है कि उन्हें ‘बैंकिंग सुधारों के पिता’ के रूप में भी पहचान मिली है। उन्होंने गवर्नर के अलावा विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक में कार्यकारी निदेशक का पद संभाला। इसके साथ ही वे वित्त मंत्रालय में सचिव, आर्थिक विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में भी कार्यभार संभाल चुके हैं। उनके कार्य को देखते हुए भारत सरकार द्वारा उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया।

(14th) fourteenth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का चौदहवां गवर्नर कौन था?

नामइंद्र प्रसाद गोर्धनभाई पटेल
कार्यकाल1 दिसंबर 1977 से 15 सितंबर 1982 तक
कार्यकाल के कुल दिन1749 दिन
पृष्ठभूमिअर्थशास्त्री, सिविल सेवक
जन्मतिथि11 नवंबर 1924
जन्म स्थानवड़ोदरा, गुजरात
मृत्यु तिथि17 जुलाई 2005
(14th) fourteenth RBI Governor of India
(14th) fourteenth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

आई जी पटेल

आईजी पटेल ने भारत के 14वें RBI गवर्नर के रूप में अपना कार्यकाल 1 दिसंबर 1977 को संभाला तथा वे इस पद पर 15 सितंबर 1982 तक बने रहे। वे एक लोकप्रिय अर्थशास्त्री, सिविल सेवक के रूप में कार्य कर चुके थे। आगे जाकर वे वित्त मंत्रालय तथा भारत सरकार के आर्थिक मामलों के सचिव के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके थे। उन्हें 1991 में पद्म विभूषण से नवाजा गया। आईजी पटेल के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी। उनके कार्यकाल के दौरान 1000, 5000 और 10000 के नोटों का विमुद्रीकरण किया गया था।

(15th) fifteenth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का पंद्रहवां गवर्नर कौन था?

नाममनमोहन सिंह
कार्यकाल16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985 तक
कार्यकाल के कुल दिन851 दिन
पृष्ठभूमिवित्त मंत्रालय के सचिव, भारत सरकार के आर्थिक सलाह, अर्थशास्त्री
जन्मतिथि26 सितंबर 1932
जन्म स्थानपंजाब
पत्नी का नामगुरशरण कौर
बच्चों के नामदमन, अमृता, उपिंदर
(15th) fifteenth RBI Governor of India
(15th) fifteenth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

मनमोहन सिंह

डॉ मनमोहन सिंह RBI के 15वे गवर्नर रह चुके हैं। वे साल 1982 में इस पद पर आसीन हुए। डॉ मनमोहन सिंह गवर्नर बनने से पहले राज्यपाल और योजना आयोग के सदस्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान ही बैंकिंग क्षेत्र में कई कानूनी सुधार हुए। भारत के वित्त मंत्री बनने से पहले वे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके थे। इसके साथ ही वे साल 2004 से 2014 तक भारत के 13वे प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

(16th) sixteenth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का सोलहवां गवर्नर कौन था?

नामअमिताभ घोष
कार्यकाल15 जनवरी 1985 से 4 फरवरी 1995 तक
कार्यकाल के कुल दिन20 दिन
पृष्ठभूमिबैंकर, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष
जन्मतिथि11 जुलाई 1956
(16th) sixteenth RBI Governor of India

अमिताभ घोष, (16th) sixteenth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India

अमिताभ घोष

अमिताभ घोष को आर. एन. मल्होत्रा के गवर्नर बनने से पहले 15 दिन की संक्षिप्त अवधि के लिए गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था। यही वजह है कि उनका कार्यकाल अन्य गवर्नरों की तुलना में काफी छोटा था। एक गवर्नर के अलावा वे 1982 में बैंक के डिप्टी गवर्नर, इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष, भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के निदेशक तथा राष्ट्रीय बैंक के प्रबंधक रह चुके थे।

(17th) seventeenth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का सत्रहवां गवर्नर कौन था?

नामराम नारायण मल्होत्रा
कार्यकाल4 फरवरी 1985 से 22 दिसंबर 1990 तक
कार्यकाल के कुल दिन2147 दिन
पृष्ठभूमिIAS ऑफिसर
जन्मतिथि1926
पत्नी का नामअन्ना राजम मल्होत्रा
मृत्यु तिथि29 अप्रैल 1997
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
(17th) seventeenth RBI Governor of India
राम नारायण मल्होत्रा, (17th) seventeenth RBI Governor of India

राम नारायण मल्होत्रा

आर. एन. मल्होत्रा भारत के 17वे RBI गवर्नर थे। वे इस पद पर 4 फरवरी 1985 से 22 दिसंबर 1990 तक कार्यरत थे। गवर्नर बनने से पहले वे IMF के सचिव, वित्त तथा कार्यकारी निर्देशक व राज्यपाल के रूप में कार्य कर चुके थे। उनके कार्यकाल के दौरान नेशनल हाउसिंग बैंक की स्थापना हुई थी।

आर. एन. मल्होत्रा के कार्यकाल के दौरान ही ₹500 के नोट जारी किए गए थे। साल 1990 में भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से नवाज़ा गया।

(18th) eighteenth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का अठारहवां गवर्नर कौन था? | RBI Governor in 1991 | RBI Governor in 1992

नाम  एस. वेंकटरमणन
कार्यकाल22 दिसंबर 1990 से 21 दिसंबर 1992 तक
कार्यकाल के कुल दिन730 दिन
पृष्ठभूमिIAS ऑफिसर
जन्मतिथि28 जनवरी 1931
(18th) eighteenth RBI Governor of India
(18th) eighteenth RBI Governor of India

एस. वेंकटरमणन

एस. वेंकटरमणन भारत के पूर्व RBI गवर्नर थे। एक आरबीआई गवर्नर होने से पहले वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्य, राज्यपाल, कर्नाटक सरकार के वित्त मंत्री तथा सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके थे। उनके कार्यकाल के दौरान यानी कि 1980 के दशक के अंत व 1990 के दशक के प्रारंभ में भुगतान संकट (Balance Of Payment Crisis) हुआ जिस वजह से भारत की विदेशी मुद्रा समाप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी थी और उस दौरान इस संकट के प्रबंधन में वेंकटरमणन ने निर्णायक कार्यवाही की जिससे भारत इस संकट से उभरने में कामयाब रहा।

(19th) ninteenth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का उन्नीस्वां गवर्नर कौन था? | When was C Rangarajan Governor of RBI?

नामचक्रवर्ती रंगराजन
कार्यकाल22 दिसंबर 1992 21 नवंबर 1997
कार्यकाल के कुल दिन1795 दिन
पृष्ठभूमिअर्थशास्त्री
जन्मतिथि5 जनवरी 1932
जन्म स्थानतमिलनाडु
सम्मानपद्म विभूषण
(19th) ninteenth RBI Governor of India
Governors of Reserve Bank of India
(19th) ninteenth RBI Governor of India

चक्रवर्ती रंगराजन

डॉ सी रंगराजन RBI के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं। वे एक पेशेवर अर्थशास्त्री होने के साथ ही राज्यपाल, उप राज्यपाल, पूर्व संसद सदस्य, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार, हैदराबाद विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर, अहमदाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व वित्त आयोग के सदस्य के रूप में अपनी भूमिकाएं निभा चुके हैं।

उन्होंने आरबीआई गवर्नर के रूप में अपना कार्यकाल 22 दिसंबर 1992 को शुरू किया। लेकिन जब यूपीए सरकार ने अपनी सत्ता खो दी, तब उसी दिन चक्रवर्ती रंगराजन ने अपना इस्तीफा दे दिया।

(20th) Twentieth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का बीसवां गवर्नर कौन था?

नामडॉ बिमल जालान
कार्यकाल22 नवंबर 1997 से 6 सितंबर 2003
कार्यकाल के कुल दिन2114 दिन
पृष्ठभूमिअर्थशास्त्री, वित्त सचिव
जन्मतिथि17 अगस्त 1941
जन्म स्थानराजस्थान
(20th) Twentieth RBI Governor of India
(20th) Twentieth RBI Governor of India

डॉ बिमल जालान

डॉ. बिमल जालान भारत के 20वे गवर्नर थे। उनके कार्यकाल के समय भारत में एशियाई संकट को झेलना पड़ा। हालांकि, उनके प्रयासों के फलस्वरूप आर्थिक सुधारों के कई लाभ भी सामने आए। उन्होंने अपने कार्यकाल की अवधि के दौरान आर्थिक क्षेत्र को मजबूत बनाया। साथ ही नए संस्थानों की स्थापना की। वे 2003 से 2009 तक संसद के उच्च सदन यानी कि राज्यसभा के मनोनीत सदस्य रह चुके थे।

डॉ. बिमल जालान कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे भारत के प्रशासनिक सलाहकार, आर्थिक सलाहकार, बैंकिंग सचिव, वित्त सचिव तथा योजना आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

(21st) Twenty-first RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का इक्किसवां गवर्नर कौन था?

नामवाई. वेणुगोपाल रेड्डी
कार्यकाल6 सितंबर 2003 से 5 सितंबर 2005 तक
कार्यकाल के कुल दिन1826 दिन
पृष्ठभूमिIAS ऑफिसर
जन्मतिथि17 अगस्त 1941
जन्म स्थानकडपा
(21st) Twenty-first RBI Governor of India
(21st) Twenty-first RBI Governor of India

वाई. वेणुगोपाल रेड्डी

डॉ. वाई. वी. रेड्डी का पूरा नाम यागा वेणुगोपाल रेड्डी है। जो एक गवर्नर होने से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्य रह चुके थे। उन्होंने अपने जीवन का ज्यादातर समय वित्त तथा योजना के क्षेत्र में व्यतीत किया। उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर भी कार्य किया जिनमें वित्त मंत्रालय के सचिव, वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार में वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव तथा आंध्र प्रदेश के प्रधान सचिव शामिल है। रिजर्व बैंक में गवर्नर बनने से पहले वे डिप्टी गवर्नर के पद पर 6 साल तक रहे जिसके बाद उन्हें गवर्नर के पद पर नियुक्त किया गया था।

(22nd) Twenty-second RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का बाइसवां गवर्नर कौन था?

नामडी. सुब्बाराव
कार्यकाल5 सितंबर 2008 से 4 सितंबर 2013
कार्यकाल के कुल दिन1825 दिन
पृष्ठभूमिIAS ऑफिसर
जन्मतिथि11 अगस्त 1949
जन्म स्थानआंध्र प्रदेश
(22nd) Twenty-second RBI Governor of India
(22nd) Twenty-second RBI Governor of India

डॉ. डी सुब्बाराव

डॉ डी सुब्बाराव सितंबर 2008 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बने। उनके गवर्नर के रूप में कार्यकाल 2011 से 4 सितंबर 2013 तक बढ़ाया गया था। एक गवर्नर बनने से पहले वे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के रूप में अपना कार्यभार संभाल रहे थे। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार, विश्व बैंक में प्रमुख अर्थशास्त्री, आंध्र प्रदेश के वित्त सचिव, संयुक्त सचिव रह चुके थे।

डॉक्टर डी सुब्बाराव को आंध्र प्रदेश में 90 के दशक में हुए वित्तीय परिवर्तनों का श्रेय दिया जाता है। दरअसल, उस समय आंध्र प्रदेश एक भारी वित्तीय संकट से गुजर रहा था और उस दौरान डॉ. डी सुब्बाराव आंध्र प्रदेश के वित्त सचिव के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

(23rd) Twenty-third RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का तेइसवां गवर्नर कौन था?

नामरघुराम राजन
कार्यकाल4 सितंबर 2013 से 4 सितंबर 2016 तक
कार्यकाल के कुल दिन1096 दिन
पृष्ठभूमिअर्थशास्त्री, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के चीफ इकोनॉमिस्ट
जन्मतिथि3 फरवरी 1963
जन्म स्थानभोपाल
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामराधिका राजन
(23rd) Twenty-third RBI Governor of India
(23rd) Twenty-third RBI Governor of India

डॉ. रघुराम राजन

डॉ. रघुराम राजन ने भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर के रूप में 4 सितंबर 2013 में कार्यभार संभाला। उनका जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 3 फरवरी 1963 को हुआ। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था। उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद से 1987 में की। आगे जाकर उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 1991 में अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की।

एक गवर्नर बनने से पहले वे वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार, शिकागो विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मुख्य अर्थशास्त्री व अनुसंधान निदेशक के तौर पर अपनी भूमिकाएं निभा चुके थे।

(24th) Twenty-fourth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का चौबीसवां गवर्नर कौन था? | Who is the 24 governor of RBI?

नामउर्जित पटेल
कार्यकाल4 सितंबर 2016 से 11 दिसंबर 2018 तक
कार्यकाल के कुल दिन828 दिन
पृष्ठभूमिअर्थशास्त्री
जन्मतिथि28 अक्टूबर 1963
जन्म स्थाननैरोबी, केन्या
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामकनन पटेल
(24th) Twenty-fourth RBI Governor of India
(24th) Twenty-fourth RBI Governor of India

डॉ. उर्जित आर पटेल

डॉ. उर्जित पटेल 4 जनवरी 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक के 24वे गवर्नर बने। उनकी नियुक्ति नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई थी। गवर्नर के रूप में अपना पदभार संभालने से पहले वे जनवरी साल 2013 से डिप्टी गवर्नर के रूप में अपनी भूमिकाएं अदा कर रहे थे। लेकिन सरकार के साथ तनातनी के बीच उन्होंने 10 दिसंबर 2018 को इस्तीफा दे दिया।

(25th) Twenty-fifth RBI Governor of India | भारतीय रिजर्व बैंक का पच्चीसवां गवर्नर कौन था? | Who is India’s Governor 2021? | RBI Governor 2021 | RBI Governor 2019

नामशक्तिकांत दास
कार्यकाल12 दिसंबर 2018 से वर्तमान
कार्यकाल के कुल दिन961 दिन
पृष्ठभूमिIAS अधिकारी, 15वे वित्त आयोग के सदस्य, आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव, G-20 में भारत के शेरपा
जन्मतिथि26 फरवरी 1957
जन्म स्थानभुवनेश्वर
(25th) Twenty-fifth RBI Governor of India
(25th) Twenty-fifth RBI Governor of India

श्री शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर है। गवर्नर बनने से पहले वे एक सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर, राजस्व विभाग व आर्थिक मामलों के सचिव रह चुके थे। उन्होंने 12 दिसंबर साल 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक के 25वे गवर्नर के तौर पर अपना पद ग्रहण किया था। वे एक अनुभवी गवर्नर भी है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन के 38 वर्षों से केंद्र तथा राज्य सरकार के बुनियादी क्षेत्रों, आर्थिक मामलों के सचिव, उर्वरक सचिव, राजस्व सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों जैसे कि IMF, BRICS, SAARC, G20 पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। शक्तिकांत दास द्वारा बैंकिंग प्रणाली में किए गए सफल प्रयासों की वजह से उन्हें लंदन की एक पत्रिका ‘द बैंकर’ द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर, एशिया-पैसिफिक 2020’ नामक पुरस्कार से नवाजा गया।

FAQ – Governors of Reserve Bank of India


वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर कौन है? (2021 का गवर्नर कौन है?)

वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर श्री शक्तिकांत दास है

आरबीआई 2020 के डिप्टी गवर्नर कौन हैं? | Who is the deputy governor of RBI 2020?

आरबीआई 2020 के डिप्टी गवर्नर T Rabi Sankar हैं

गवर्नर की सैलरी कितनी है?

गवर्नर को 1.10 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है।

आरबीआई में सबसे ज्यादा सैलरी क्या है? | RBI Governor salary | What is the highest salary in RBI?

भारतीय रिजर्व बैंक में सबसे ज्यादा वेतन देने वाली नौकरी एक प्रबंधक है जिसका वेतन प्रति वर्ष 26,00,000 रुपये है।

आरबीआई के गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है? | Who appoints governor of RBI?

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आरबीआई के कार्यकारी निदेशक टी रबी शंकर को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है । वह बी पी कानूनगो को सफल करता है, जो 2 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए थे

Which animal symbol is RBI?

ईस्ट इंडिया कंपनी डबल मोहर, शेर और ताड़ के पेड़ के स्केच के साथ, सबसे उपयुक्त पाया गया था; हालांकि, बाघ द्वारा शेर को बदलने का निर्णय लिया गया था, बाद वाले को भारत का अधिक विशिष्ट जानवर माना जाता था । निदेशक मंडल ने 23 फरवरी, 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक की मुहर के डिजाइन को मंजूरी दी

Who is the first lady Governor of RBI? | आरबीआई की पहली महिला गवर्नर कौन हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक का गठन 1 अप्रैल 1935 को हुआ था तब से अब तक कोई महिला गवर्नर नहीं है । हालांकि, अपेक्स बैंक में तीन महिला डिप्टी गवर्नर थीं, केजे उदेशी को पहली बार 2003 में नियुक्त किया गया था ।

Reference-
Governors of Reserve Bank of India

I am a technology enthusiast and write about everything technical. However, I am a SAN storage specialist with 15 years of experience in this field. I am also co-founder of Hindiswaraj and contribute actively on this blog.

Leave a Comment