क्षमा-याचना – भगवान बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी | जातक कथाएँ | lokpriya Jatak Kathayen | shama yachna Buddha story in hindi

यहाँ पढ़ें : सम्पूर्ण जातक कथाएँ हिन्दी कहानियाँ

shama yachna Buddha story in hindi

संध्या का समय था। महात्मा बुद्ध एक शिला पर बैठे थे। वे डूबते सूर्य को देख रहे थे। तभी उनका शिष्य शाखा और गुस्से में बोला, ‘गुरुजी, रामजी नाम के जमींदार ने मेरा अपमान किया है। आप तुरंत चलें उसे उसकी मूर्खता का सबक सिखाना होगा।”

महात्मा युद्ध मुस्करा कर बोले, “प्रिय, तुम बौद्ध हो। सच्चे बौद्ध का अपमान करने की शक्ति किसी में नहीं होती। तुम इस प्रसंग को भुलाने की कोशिश करो। जब प्रसंग को भुला दोगे, तो अपमान कहाँ बचेगा, ‘लेकिन तथागत उस धूर्त ने आपके प्रति भी अपशब्दों का प्रयोग किया है। 

आपको चलना ही होगा। आपको देखते ही वह अवश्य शर्मिंदा हो जाएगा और अपने किए की क्षमा माँगेगा। बस, मैं संतुष्ट हो जाऊँगा।’

shama yachna Buddha story in hindi
shama yachna Buddha story in hindi

महात्मा बुद्ध समझ गए कि शिष्य में प्रतिकार की भावना प्रवल हो उठी है। इस पर सदुपदेश का प्रभाव नहीं पड़ेगा। कुछ विचार करते हुए वह बोले, ‘अच्छा वत्स यदि ऐसी बात है तो मैं अवश्य ही रामजी के पास चलूँगा और उसे समझाने की पूरी कोशिश करूँगा। बुद्ध ने कहा, हम सुबह चलेंगे।’

यहाँ पढ़ें : मुंशी प्रेमचंद सम्पूर्ण हिन्दी कहानियाँ
पंचतंत्र की 101 कहानियां – विष्णु शर्मा
विक्रम बेताल की संपूर्ण 25 कहानियां
40 अकबर बीरबल की कहानियाँ

300 + हिंदी कहानी
तेनालीराम की कहानियां

सुबह हुई, बात आई-गई हो गई। शिष्य अपने काम में लग गया और महात्मा बुद्ध अपनी साधना में दूसरे दिन जब दोपहर होने पर भी शिष्य ने बुद्ध से कुछ नहीं कहा तो बुद्ध ने स्वयं ही शिष्य से पूछा, ‘प्रियवर आज रामजी के पास चलोगे न ?”

‘नहीं गुरुवर। मैंने जब घटना पर फिर से विचार किया तो मुझे इस बात का आभास हुआ कि भूल मेरी ही थी। मुझे अपने कृत्य पर भारी पश्चात्ताप है। अब रामजी के पास चलने की कोई जरूरत नहीं।”

तथागत ने हँसते हुए कहा, ‘यदि ऐसी बात है तो अब अवश्य ही हमें रामजी महोदय के पास चलना होगा। अपनी भूल की क्षमा याचना नहीं करोगे।’

संबंधित : महात्मा बुद्धा की कहानी
सियार बना न्यायाधीश – जातक कथाएँ
मन में बीज – भगवान बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी
अछूत कन्या – भगवान बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी

जीवन पानी – भगवान बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment