यहाँ पढ़ें : सम्पूर्ण जातक कथाएँ हिन्दी कहानियाँ
Achhut Kanya Buddha story in hindi | जातक कथाएँ
एक बार वैशाली के बाहर धम्म प्रचार के लिए जाते हुए गौतम बुद्ध ने देखा कि कुछ सैनिक तेजी से भागती हुई एक लड़की का पीछा कर रहे हैं। वह डरी हुई लड़की एक कुएँ के पास जाकर खड़ी हो गई। वह हाँफ रही थी और प्यासी भी थी।
बुद्ध ने उस बालिका को अपने पास बुलाया और कहा कि वह उनके लिए कुएँ से पानी निकाले, स्वयं भी पिए और उन्हें भी पिलाए। इतनी देर में सैनिक भी वहाँ पहुँच गए।
बुद्ध ने उन सैनिकों को हाथ के संकेत से रुकने को कहा। उनकी बात पर वह कन्या कुछ झेंपती हुई बोली, ‘महाराज, मैं एक अछूत कन्या हूँ।
मेरे कुएँ से पानी निकालने पर जल दूषित हो जाएगा। बुद्ध ने उससे फिर कहा, ‘पुत्री, बहुत जोर की प्यास लगी है, पहले तुम पानी पिलाओ।”
इतने में वैशाली नरेश भी वहाँ आ पहुँचे। उन्होंने बुद्ध को नमन किया और सोने के बरतन में केवड़े और गुलाब का सुगंधित पानी पेश किया। बुद्ध ने उसे लेने से इनकार कर दिया। बुद्ध ने एक बार फिर बालिका से अपनी बात कही।
यहाँ पढ़ें : मुंशी प्रेमचंद सम्पूर्ण हिन्दी कहानियाँ
पंचतंत्र की 101 कहानियां – विष्णु शर्मा
विक्रम बेताल की संपूर्ण 25 कहानियां
40 अकबर बीरबल की कहानियाँ
300 + हिंदी कहानी
तेनालीराम की कहानियां
इस बार बालिका ने साहस बटोरकर कुएँ से पानी निकलकर स्वयं भी पिया और गौतम बुद्ध को भी पिलाया पानी पीने के बाद बुद्ध ने बालिका से भय का कारण पूछा। कन्या ने बताया मुझे संयोग से राजा के दरबार में गाने का अवसर मिला था।
राजा ने मेरा गीत सुन मुझे अपने गले की माला पुरस्कार में दी, लेकिन उन्हें किसी ने बताया कि मैं अछूत कन्या हूँ। यह जानते ही उन्होंने अपने सिपाहियों को मुझे कैद खाने में डाल देने का आदेश दिया। मैं किसी तरह उनसे बचकर यहाँ तक पहुँची थी।
इस पर बुद्ध ने कहा, सुनो राजन, यह कन्या अछूत नहीं है, आप अछूत हैं। जिस बालिका के मधुर कंठ से निकले गीत का आपने आनंद उठाया, उसे पुरस्कार दिया, वह अछूत हो ही नहीं सकती। गौतम बुद्ध के सामने वह राजा लज्जित ही हो सकते थे।
अछूत कन्या और गौतम बुद्ध की कहानी/ Gautam Buddha Inspirational Story In Hindi/ बुद्ध की कहानी/Buddha video
संबंधित : महात्मा बुद्धा की कहानी
गिलहरी की इस शिक्षा के बाद बुद्ध को मिला था आत्मज्ञान
सब कुछ स्वीकार करना जरुरी नहीं
सियार बना न्यायाधीश – जातक कथाएँ
मन में बीज – भगवान बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी