मन की झोली – जातक कथाएँ | Jatak Story In Hindi | man ki jholi jatak katha in hindi

man ki jholi jatak katha in hindi

एक बार बुद्ध कहीं प्रवचन दे रहे थे। अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने आखिर में कहा, जागो, समय हाथ से निकला जा रहा है। प्रवचन के बाद उन्होंने अपने प्रिय शिष्य आनंद से कहा, ‘चल दूर घूमकर आते हैं।’

आनंद बुद्ध के साथ चल दिए। अभी वे विहार के मुख्य द्वार तक पहुँचे थे कि एक किनारे रुककर खड़े हो गए। प्रवचन सुनने आए लोग एक – एक कर बाहर निकल रहे थे, इसलिए भीड़ सी हो गई थी।

यहाँ पढ़ें : सम्पूर्ण जातक कथाएँ हिन्दी कहानियाँ

अचानक उसमे से निकलकर एक स्त्री गौतम बुद्ध से मिलने आई। उसने कहा, “मैं नर्तकी हूँ। आज नगर के श्रेष्ठी के घर मेरे नृत्य का कार्यक्रम पहले से था, लेकिन मैं उसके बारे में भूल चुकी थी। आपने कहा, समय निकल रहा है तो मुझे तुरंत इस बात की याद आई। धन्यवाद तथागत।’

उसके बाद एक डकैत बुद्ध की ओर आया। उसने कहा, आपसे कोई बात छिपाऊँगा नहीं। मैं भूल गया था कि आज मुझे एक डाका डालने जाना था कि आज उपदेश सुनते ही मुझे अपनी बात याद आ गई। बहुत-बहुत धन्यवाद।’

उसके जाने के बाद धीरे-धीरे चलता हुआ एक बूढ़ा व्यक्ति बुद्ध के पास आया। वृद्ध ने कहा, ‘तथागत, जिंदगी भर दुनिया मे भागता रहा। अब मौत का सामना करने का दिन नजदीक आ रहा है, तब मुझे लगता है कि सारी जिंदगी यूँ ही बेकार हो गई।

यहाँ पढ़ें : मुंशी प्रेमचंद सम्पूर्ण हिन्दी कहानियाँ
पंचतंत्र की 101 कहानियां – विष्णु शर्मा
विक्रम बेताल की संपूर्ण 25 कहानियां
40 अकबर बीरबल की कहानियाँ
तेनालीराम की कहानियां

जातक कथाएँ

आपकी बातों से आज मेरी आँखें खुल गईं। आज से मैं अपने सारे दुनियावी मोह छोड़कर निर्वाण के लिए कोशिश करना चाहता हूँ।’

जब सब लोग चले गए तो बुद्ध ने कहा, ‘देखो आनंद, प्रवचन मैंने एक ही दिया, लेकिन उसका हर किसी ने अलग-अलग मतलब निकाला। जिसकी जितनी झोली होती है, उतना ही दान वह समेट पाता है।

निर्वाण प्राप्ति के लिए भी मन की झोली को उसके लायक होना होता है। इसके लिए मन का शुद्ध होना बहुत जरूरी है।

विश्वास भंग – जातक कथाएँ
पत्थर के बदले – जातक कथाएँ
जिज्ञासा – जातक कथाएँ
युक्ति – जातक कथाएँ

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment