युक्ति – जातक कथाएँ | Jatak Story In Hindi | yukti jatak katha in hindi

yukti jatak katha in hindi

एक बार बरसात न होने के कारण सूखा पढ़ गया था। तब वहां रह रहे हाथियों ने आपने राजा के पास जाकर कहा, ‘हम बहुत परेशान है और हम सब बिन पानी के जीवित नहीं रह सकते।

राजा बोला “आप लोग परेशान न हों, पास ही में एक कड़ा है।

यहाँ पढ़ें : सम्पूर्ण जातक कथाएँ हिन्दी कहानियाँ

मैं सबको वहीं पर लेकर चलता हूँ।”

सभी हाथी राजा के साथ उस तालाब पर गए और पानी देखकर खुशी से उसमें कूदने लगे। वहीं पास में तालाब के किनारे खरगोशों का एक झुंड रहता था। 

तालाब मे हाथियों को देखकर खरगोश बहुत चिंतित हो गए। उन्हें लगा कि अब उसे अपना घर छोड़कर कहीं और जाना पड़ेगा। 

अतः रात में उन्होंने सभा बुलाई और बड़े और अनुभवी लोगों की राय मांगी गई। एक बड़े खरगोश ने सबको विश्वास दिलाया कि वह मामले को बिना परेशानी के हल कर लेगा अगले दिन बूढ़ा खरगोश हाथियों के राजा के पास गया और उन्हे अपनी परेशानी बताई।

यहाँ पढ़ें : मुंशी प्रेमचंद सम्पूर्ण हिन्दी कहानियाँ
पंचतंत्र की 101 कहानियां – विष्णु शर्मा
विक्रम बेताल की संपूर्ण 25 कहानियां
40 अकबर बीरबल की कहानियाँ
तेनालीराम की कहानियां

जातक कथाएँ

पर उसे जानवर समझकर राजा हाथी ने उसका मजाक उड़ाया और उसे ही अपना स्थान छोड़कर भाग जाने की सलाह दे डाली।

राजा हाथी की बात सुनकर खरगोश थोड़ा डर गया, पर उसने हिम्मत नहीं हारी और हाथी राजा से बोला ‘ठीक है. अभी तक मैंने आपको प्यार से समझाया, लेकिन आप नहीं माने, अब मेरे स्वामी भगवान् चाँद ही आकर आपको सजा देंगे। आज रात ही आप लोगों को सजा मिलेगी, जब खुद चंद्र देवता इस तालाब में गुस्से में उतरेंगे।’

बूढ़े खरगोश की बात सुनकर हाथी राजा के कान खड़े हो गए। उसे लगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है, उसे देखना चहिए। कहीं सच में उसका और उसकी प्रजा का विनाश न हो जाए।

दूसरी तरफ बूढ़ा खरगोश जानता था कि आज पूर्णिमा की रात थी। रात होते ही पूरे चाँद का प्रतिबिंब तालाब में साफ नजर आ रहा था। बूढ़ा खरगोश शाम से ही अपने लोगों के साथ तालाब के किनारे बैठा सही समय का इंतजार कर रहा था।

जैसे ही राजा हाथी अपने साथियों के साथ तालाब पर आया. खरगोश ने नजर बचाकर तालाब में एक छोटा पत्थर फेंक दिया साथ ही चिल्लाने लगा, ‘हाथियों को देखते ही चाँद देवता गुस्से से काँपने लगे हैं।”

हाथियों ने भी देखा कि तालाब के अंदर चाँद हिल रहा है। उन्होंने तुरंत अपने राजा से सलाह-मशवरा किया और बोले कि शायद सच में चाँद भगवान् हमारे यहाँ आने से खुश नहीं है। अच्छा होगा, हम यह तालाब तुरंत छोड़ दें। राजा के मुँह से ऐसा सुनते ही सारे हाथी वहाँ से तुरंत भाग खड़े हुए।

आजीविका – जातक कथाएँ
विश्वास भंग – जातक कथाएँ

पत्थर के बदले – जातक कथाएँ
जिज्ञासा – जातक कथाएँ

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment