- बाल उलझने के कारण
- उलझे बालों को सुलझाने के उपाय – uljhe baalo ko suljhane ke gharelu upay
- 1. चौड़ी कंघी का उपयोग करें
- 2. उलझे बालों को पहले उंगलियों से सुलझाएं
- 3. उलझे बालों को सुलझाने के लिए तेल से मसाज करें
- 4. रोज़ाना बालों को शैंपू न करें
- 5. उलझे बालों को सुलझाने के लिए दूध से पैक बनाकर लगाएं
- 6. उलझते बालों को रोकने के लिए सेब के सिरके का उपयोग करें
- 7. उलझते बालों को रोकने के लिए अंडे का पैक बनाकर लगाएं
- 8. कॉटन के तकिये का उपयोग न करें
- 9. बालों की चोटी बना कर रखें
- 10. केले का पैक बनाकर लगाएं
- 11. बालों को धोने के बाद कंडीशनर का उपयोग करें
- 12. समय पर बालों को कटवाते रहें
बालों की देखभाल करने के लिए हम क्या कुछ नही करते जैसे बालों को शैंपू करना, कंडीशनर और महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना। लेकिन फिर भी हमे बालों से संबंधित कोई न कोई परेशानी लगी रहती है। हद तो तब होती है जब बाल रुखे और बेजान होने के अलावा अधिक उलझ जाते हैं और सुलझाने पर बहुत अधिक टूटने लगते हैं।
आज हम आपको बालों को सुलझाने के लिए घरेलू उपायों के बारे मे बता रहे हैं। इनका उपयोग करके हम उलझे रुखे बालों को आसानी से सुलझा सकते हैं और उन्हे टूटने से भी बचा सकते हैं। इसलिए अपने उलझे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए निचे दिए गए तरीको का इस्तेमाल करें।
बाल उलझने के कारण
हमारे बालों के उलझने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्यत: हवा और धोनेसे बाल उलझ जाते हैं। बहुतबार तो इन्हे सुलझाना बहुत मुश्किल हो जाता है। और अगर बाल लंबे और रुखे हों तो यह समस्या और भी बड़ जाती है। अगर आपके बाल उलझे हों तो सुलझाने पर टूटते भी अधिक हैं।
आमतौर पर देखा जाए तो बालों मे नमी कम होने से बाल अधिक उलझते हैं। बालों मे नमी कम होने की सबसे बड़ी वजह हाइड्रेशन लेवल कम होना है। जिसके कारण बाल रुखे हो जाते हैं और टूटने भी लगते हैं। अगर बाल रुखे हों तो इनकी जड़े भी कमज़ोर हो जाती हैं। इससे बचने के लिए हमे पानी अधिक पीना चाहिए एक दिन मे हमे कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए। इसके साथ मॉइश्चराइज़र शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करें।
उलझे बालों को सुलझाने के उपाय – uljhe baalo ko suljhane ke gharelu upay
आज हम इस लेख मे आपको उलझे बालों की समस्या को सुलझाने के तरीके बता रहे हैं जिनका उपयोग करके आप इन्हे उलझने से बचा सकते हैं।
1. चौड़ी कंघी का उपयोग करें
अपने बालों को सुलझाने के लिए हमेशा चौड़ी दातें वाली कंघी का इस्तेमाल करें। जब एक बार बाल सुलझ जाएं तो उसके बाद पतली कंघी का इस्तेमाल करें। जब बाल अच्छे से सुलझ जाएं तो उन्हे खुला न रखें उन्हे रबड़ बेंड या क्लीप से बांध लें। इसके लिए आप लकड़ी से बनी चोड़ी कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों को सुलझाने के लिए पहले इन्हे चार हिस्सो मे बांट ले और फिर
उन्हे एक- एक करके सुलझाएं जो बाल अधिक उलझा है उसे पहले उंगलियों से सुलझाएं और अगर तब भी न सुलझे तो अंगूठे के नाखून की मदद से बालों की गांठ को आराम से खोलें और फिर कंघी करें।
यहाँ पढ़ें : सिर मे खुजली की समस्या के घरेलू उपाय
2. उलझे बालों को पहले उंगलियों से सुलझाएं
अगर आपको लगता है कि आपके बाल बहुत उलझे हैं तो कंघी का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथो की उंगलियों से उन्हे हल्का सुलझाएं। ऐसा करने से बालों की उलझन को कम किया जा सकता है। उसके बाद चौड़े दांतो वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
3. उलझे बालों को सुलझाने के लिए तेल से मसाज करें
अगर आपके बाल अधिक उलझते हैं, तो उनमे तेल की मसाज करके सुलझाया जा सकता है। इसके लिए आप 2 से 3 तीन प्रकार के तेल का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नारियल तेल, बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल को एक कटोरी मे डाल कर हल्का गर्म कर लें फिर इससे हल्के हाथ से मसाज करते हुए बालों की जड़ो मे लगाएं और बालों के सिरे तक भी लगाएं ताकी बाल अच्छे से सुलझ जाएं।
4. रोज़ाना बालों को शैंपू न करें
अगर आप रोज़ाना बालों को शैंपू करते हैं तो इससे बालों की नमी कम हो जाती है। जिसके कारण बाल अधिक उलझने लगते हैं। बालों के उलझने का मुख्य कारण उनकी नमी कम होना है इसलिए रोजाना सर धोने की बजाय हफ्ते मे केवल 2 या 3 बार ही बालों को शैंपू से धोएं।
5. उलझे बालों को सुलझाने के लिए दूध से पैक बनाकर लगाएं
अगर आपके बाल भी अधिक उलझते हैं तो इसका कारण उनमे नमी कम होना है इसके लिए आप बालों के लिए पैक बना कर लगाएं। इसके लिए एक केला लें और उसे मैश कर लें।
फिर आधे कप दूध मे 1 चम्मच शहद और केला मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। इसको बालों की जड़ों मे लगाकर हल्की मसाज करें और आधे घंटे बाद बाल धो लें इससे आपके बाल उलझना कम हो जाएंगे।
6. उलझते बालों को रोकने के लिए सेब के सिरके का उपयोग करें
सेब का सिरका उलझे रुखे बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसका उपयोग करने के लिए सेब के सिरके मे समान मात्रा मे पानी मिलाएं। फिर इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएं।
सेब का सिरका अम्लिय होता है इसलिए इसमे बालों को मुलायम बनाने की क्षमता होती है। इसके साथ यह आपके बालों को चमक भी देता है। इसका उपयोग करने से आपके उलझे, रुखे और बेजान बालों से छुटकारा मिल सकता है।
यहाँ पढ़ें : रुखे और बेजान बालों की समस्या
7. उलझते बालों को रोकने के लिए अंडे का पैक बनाकर लगाएं
बालों मे अंडे का उपयोग करने से बालों से संबंधित बहुत सी परेशानियां खत्म हो सकती हैं। यह आपके उलझे बालों को सुलझाने का एक बहुत ही कारगर तरीका है। इसका उपयोग करने के लिए अंडे का पैक बना कर लगाएं एक कटोरी मे थोड़ा सा दही लेकर उसमे अंडा मिलाएं और उसे फेट लें।
फिर इसे बालों मे लगाएं और एक घंटे बाद बालों को हल्के शैंपू से धो लें। इससे आपके बालो को नमी मिलती है और आपके बालों का उलझना, टूटना बंद हो जाता है।
8. कॉटन के तकिये का उपयोग न करें
रुखे उलझे बालों के लिए कॉटन के तकिये का उपयोग न करें इससे आपके बाल अधिक रगड़ खाते हैं और उलझ जाते हैं। इसके अलावा कॉटन का तकिया बालों की प्राकृतिक तेल और नमी भी सोख लेता है। जिसके कारण बाल बिखर जाते हैं। इसलिए बालों को उलझने से बचाने के लिए साटन के तकिये का इस्तेमाल करे।
9. बालों की चोटी बना कर रखें
अगर आपके बाल लंबे हो तो बाल उलझ ही जाते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं की आपके बाल न उलझे तो रात मे सोने से पहले बालों मे कंघी करके चोटी बना लें। इससे आपके बालों की नमी भी बरकरार रहेगी और सुबह उठने पर आपके बाल भी नही उलझेंगे।
10. केले का पैक बनाकर लगाएं
बालों को सुलझाने के लिए आप केले का पैक बनाकर लगा सकते हैं। इसके लिए एक केला लेकर उसे पीस लें फिर एक कटोरी मे थोड़ा सा दही, केले का पेस्ट, शहद और जैतून का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। इसे बालों पर लगाकर आधे से एक घंटे लगा रहने दें और फिर शैंपू से बाल धो लें।
केला बालों को पोषण प्रदान करता है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ आपके उलझे, रुखे और कड़े बाल रेशमी होते हैं बल्कि ये बालों को चमक और नमी भी प्रदान करता है।
11. बालों को धोने के बाद कंडीशनर का उपयोग करें
बालों को उलझने से बचाने के लिए आप बालों को धोने के बाद कंडीशनर का उपयोग भी कर सकते हैं। कंडीशनर करने के बाद बालों को सुलझाना बहुत आसान हो जाता है। कंडीशनर लगाने से आपके बाल उलझते भी नही हैं और कोमल भी हो जाते हैं।
यहाँ पढ़ें : झड़ते बालों की समस्या
12. समय पर बालों को कटवाते रहें
अगर आपके बाल बहुत जल्दी उलझते हैं तो हो सकता है वो खराब हों। इसके लिए आप अपने बालों को समय- समय पर कटवाते रहें। इस प्रकार आपके डैमेज बाल निकलते रहेंगे और उलझेंगे भी कम। बालों को कटवाने से आपके दो मुंहे बालों की समस्या भी खत्म हो जाएगी।