भारत के प्रधानमंत्री नाम लिस्ट सूची | List of all Prime Minister of India in hindi (1947-2021) | Prime Minister of India list with photo

Table Of Contents
show

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम- नरेंद्र मोदी
भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री- पंडित जवाहर लाल नेहरू
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री- इंदिरा गाँधी

Who is the prime minister of India from 1947 to 2020? | भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की लिस्ट | List of all Prime Minister of India with photo

नामकार्यकाल
जवाहरलाल नेहरू (1889-1964)अगस्त 15, 1947 – मई 27, 1964
गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक)मई 27, 1964 – जून 9, 1964
लाल बहादुर शास्‍त्री (1904-1966)जून 09, 1964 – जनवरी 11, 1966
गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक)जनवरी 11, 1966 – जनवरी 24, 1966
इंदिरा गांधी (1917-1984)जनवरी 24, 1966 – मार्च 24, 1977
मोरारजी देसाई (1896-1995)मार्च 24, 1977 – जुलाई 28, 1979
चरण सिंह (1902-1987)जुलाई 28, 1979 – जनवरी14 , 1980
इंदिरा गांधी (1917-1984)जनवरी 14, 1980 – अक्टूबर 31 , 1984
राजीव गांधी (1944-1991)अक्टूबर 31, 1984 – दिसंबर 01, 1989
विश्वनाथ प्रताप सिंह (1931-2008)दिसंबर 02, 1989 – नवंबर 10, 1990
चंद्रशेखर (1927-2007)नवंबर 10, 1990 – जून 21, 1991
पी. वी. नरसिम्हा राव (1921-2004)जून 21, 1991 – मई 16, 1996
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018)मई 16, 1996 – जून 01, 1996
एच. डी. देवेगौड़ा (1933)जून 01, 1996 – अप्रैल 21, 1997
इंद्रकुमार गुजराल (1933-2012)अप्रैल 21, 1997 – मार्च 18, 1998
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018)मार्च 19, 1998 – अक्टूबर 13, 1999
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018)अक्टूबर 13, 1999 – मई 22, 2004
डॉ. मनमोहन सिंह (जन्म-1932)मई 22, 2004 – मई 26, 2014
नरेन्द्र मोदी (जन्म-1950)मई 26, 2014 – वर्तमान तक

यहाँ पढ़ें : 31 Interesting Facts About India in Hindi | भारत के बारे में ३१ रोचक तथ्य

All Prime Minister of India List in Hindi From 1947 to 2020 | Who is the Prime Minister of India list

all Prime Minister of India

यहाँ पढ़ें : भारत के राष्ट्रीय उद्यानों की सूची

(1st) first prime minister of india | Who is the first prime minister of India | भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे

पंडित जवाहर लाल नेहरू

नामपंडित जवाहरलाल नेहरू
कार्यकाल15 अगस्त 1947- 27 मई 1964
राजनीतिक पार्टी कांग्रेस
जन्मतिथि14 नवंबर, 1889, 
जन्म स्थान इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
मृत्यु तिथि27 मई, 1964,
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
माता का नामस्वरुपरानी नेहरू
पिता का नाममोतीलाल नेहरू
पत्नी का नामकमला नेहरू
(1st) first prime minister of india
(1st) first prime minister of india
all Prime Minister of India

पंडित जवाहर लाल नेहरू

1947 से हमारा देश आजाद हुआ और आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बने पंडित जवाहरलाल नेहरू। 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 में अपने 16 साल 246 दिन के कार्यकाल में उन्होंने देश के लिए कई कार्य किए। यही वजह थी कि उन्हें चार बार प्रधानमंत्री पद हासिल हुआ। उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री के पद पर बल्कि रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री तथा विदेश मंत्री के रूप में भी देश के लिए काम किया। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम समय तक देश की सेवा की। वे बच्चों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध थे यही वजह थी कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।

यहाँ पढ़ें : Best 40 jawaharlal nehru quotes in hindi

(2nd) second prime minister of india | भारत के दूसरे प्रधानमंत्री कौन थे

श्री गुलजारी लालनंदा

नामश्री गुलजारी लाल नंदा
कार्यकाल (I)27 मई 1964-9 जून 1964 (13 दिन)
कार्यकाल (II)11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 (13 दिन)
राजनीतिक पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जन्मतिथि4 जुलाई, 1898
जन्म स्थान सियालकोट, पंजाब, पाकिस्तान
मृत्यु तिथि15 जनवरी 1998
मृत्यु स्थानअहमदाबाद
माता का नामईश्वर देवी नंदा
पिता का नामबुलाकु राम नंदा
पत्नी का नामलक्ष्मी देवी
(2nd) second prime minister of india
all Prime Minister of India
(2nd) second prime minister of india

श्री गुलजारी लालनंदा

पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद गुलजारी लाल नंदा भारत के प्रधानमंत्री बने। वे भारत के प्रथम कार्यकारी प्रधानमंत्री थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात गुलजारी लाल जी ने 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक यानी कि कुल 13 दिनों के लिए इस पद पर कार्य किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के अलावा देश के गृहमंत्री के रूप में भी कार्य किया। उन्हें उनके कार्यों के लिए 1997 में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया।


(3rd) Third prime minister of india | भारत के तीसरे प्रधानमंत्री कौन थे

श्री लाल बहादुर शास्त्री

नामलाल बहादुर शास्त्री
कार्यकाल9 जून 1964-11 जनवरी 1966 (1 साल, 216)
राजनीति पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जन्मतिथि2 अक्टूबर 1904
जन्म स्थान मुगलसराय वाराणसी, उत्तप्रदेश
मृत्यु तिथि11 जनवरी, 1966
मृत्यु स्थानताशकंद, उज़्बेकिस्तान
माता का नामराम दुलारी
पिता का नाममुंशी शारदा प्रसाद श्री वास्तव
पत्नी का नामललिता देवी
(3rd) Third prime minister of india
all Prime Minister of India
(3rd) Third prime minister of india

श्री लाल बहादुर शास्त्री

स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने लाल बहादुर शास्त्री। उन्होंने इस पद पर 1 साल 216 दिनों तक देश की सेवा की। उन्होंने प्रधानमंत्री पद के अलावा विदेश और गृह मंत्रालय में भी कार्य किया। श्री लाल बहादुर शास्त्री ने ही भारत व पाकिस्तान के युद्ध के दौरान आए खाद्य संकट में “जय जवान जय किसान” का नारा दिया था। 11 जनवरी 1966 में इनकी हृदयाघात से मृत्यु हो गई। लेकिन इनकी मौत भी एक पहेली बनी रही। वे देश के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्हें मृत्यु के बाद भारत रत्न से नवाजा गया।


(4th) Forth prime minister of india | भारत के चौथे प्रधानमंत्री कौन थे

श्री गुलजारी लाल नंदा

नामश्री गुलजारी लाल नंदा
कार्यकाल (I)27 मई 1964-9 जून 1964 (13 दिन)
कार्यकाल (II)11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 (13 दिन)
राजनीतिक पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जन्मतिथि4 जुलाई, 1898
जन्म स्थान सियालकोट, पंजाब, पाकिस्तान
मृत्यु तिथि15 जनवरी 1998
माता का नामईश्वर देवी नंदा
पिता का नामबुलाकु राम नंदा
पत्नी का नामलक्ष्मी देवी
(4th) Forth prime minister of india
(4th) Forth prime minister of india
all Prime Minister of India

श्री गुलजारी लाल नंदा

लाल बहादुर शास्त्री के अचानक देहांत की वजह से गुलजारी लाल नंदा को दोबारा भारत का कार्यकारी प्रधानमंत्री बनाया गया। इस दौरान इनका कार्यकाल 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक रहा।

इनका कार्यकाल दोनों बार उसी समय तक सीमित रहा जब तक की कांग्रेस पार्टी ने अपने नए नेता का चयन नहीं कर लिया।


(5th ) Fifth prime minister of india | भारत के पाँचवे प्रधानमंत्री कौन थे

श्रीमती इंदिरा गांधी

नामइंदिरा गांधी 
कार्यकाल (I)24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक (11 साल और 59 तक)
कार्यकाल (II)14 जनवरी 1980 – 31 अक्टूबर 1984 तक (4 साल और 291 दिन)
राजनीतिक पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जन्मतिथि19 नवंबर, 1917
जन्म स्थान इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
मृत्यु तिथि31 अक्टूबर, 1984
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
माता का नामकमला नेहरू
पिता का नामजवाहरलाल नेहरू
(5th ) Fifth prime minister of india
(5th ) Fifth prime minister of india
all Prime Minister of India

श्रीमती इंदिरा गांधी

इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री का पदभार संभाला तथा 24 मार्च 1977 तक वे 11 वर्ष 59 दिन तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करती रही। प्रधानमंत्री के पद के साथ ही उन्होंने मंत्रिपरिषद में कई पदभार संभाले। वे देश की विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री तथा सूचना प्रसारण मंत्री भी रहीं। उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान भारत रत्न से भी नवाजा गया। 66 साल की उम्र में उनके सुरक्षा कर्मी द्वारा उनकी हत्या कर दी गई।

यहाँ पढ़ें : The Biography of Indira Gandhi


(6th) Sixth prime minister of india | भारत के छटे प्रधानमंत्री कौन थे

श्री मोरारजी देसाई

नाममोरारजी देसाई
कार्यकाल24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 (2 साल , 126 दिन)
राजनीतिक पार्टीजनता दल
जन्मतिथि29 फरवरी, 1896
जन्म स्थानभदेली गांव, गुजरात
मृत्यु तिथि10 अप्रैल, 1995
मृत्यु स्थानदिल्ली
माता का नाम 
पिता का नाम 
पत्नी का नामगुजराबेन
(6th) Sixth prime minister of india
(6th) Sixth prime minister of india
all Prime Minister of India

श्री मोरारजी देसाई

इंदिरा गांधी के बाद मोरारजी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री के रूप में काबिज हुए। इसके साथ ही वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो गैर कांग्रेसी पार्टी से इस पद पर कायम हुए थे। मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री होने के साथ ही पहले गृह मंत्री तथा वित्त मंत्री का कार्यभार भी संभाल चुके थे। इन्हें 1990 में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ऐ-पाकिस्तान से भी नवाजा गया था।


(7th) Seventh prime minister of india | भारत के सातवे प्रधानमंत्री कौन थे

चौधरी चरण सिंह

नामचौधरी चरण सिंह 
कार्यकाल28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 (170 दिन)
राजनीतिक पार्टीजनता पार्टी
जन्मतिथि1896
जन्म स्थान मेरठ, उत्तरप्रदेश
मृत्यु तिथि29 मई, 1995
मृत्यु स्थानदिल्ली
पिता का नामचौधरी मीर सिंह
पत्नी का नामगायत्री देवी
(7th) Seventh prime minister of india
(7th) Seventh prime minister of india

चौधरी चरण सिंह

चौधरी चरण सिंह भारत के एक बहुत बड़े किसान नेता होने के साथ ही पांचवें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने प्रधानमंत्री का पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला। प्रधानमंत्री पद के अलावा वे वित्त मंत्री, उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर देश कि सेवा कर चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के लिए भी कई कार्य किए इसीलिए आज उन्हें एक बड़े किसान नेता के रूप में पहचान मिली है।


(8th) Eighth prime minister of india | भारत के आठवे प्रधानमंत्री कौन थे

(8th) Eighth prime minister of india

श्रीमती इंदिरा गांधी 

श्रीमती इंदिरा गांधी ने एक बार फिर 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। उनका कार्यकाल 4 वर्ष और 291 दिन रहा।

इन्दिरा ने फिरोज़ गाँधी से विवाह किया। शुरू में संजय उनका वारिस चुना गया था, लेकिन एक उड़ान दुर्घटना में उनकी मृत्यु के बाद, उनकी माँ ने अनिच्छुक राजीव गांधी को पायलट की नौकरी परित्याग कर फरवरी 1981 में राजनीति में प्रवेश के लिए प्रेरित किया।


(9th ) Ninth prime minister of india | भारत के नोवे प्रधानमंत्री कौन थे

राजीव गांधी

नामराजीव गांधी
कार्यकाल31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989
राजनीतिक पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जन्मतिथि20 अग्सत, 1944
जन्म स्थानबॉम्बे, महाराष्ट्र
मृत्यु तिथि21 मई, 1991
मृत्यु स्थानतमिलनाडु
माता का नामइंदिरा गांधी
पिता का नामफिरोज गांधी
पत्नी का नामसोनिया गांधी
(9th ) Ninth prime minister of india
 (9th ) Ninth prime minister of india

राजीव गांधी

राजीव गांधी देश के पहले युवा प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी ने 1980 में अपने भाई को हवाई दुर्घटना में खोया और इसके बाद ही उनकी माता की भी मृत्यु हो गई। इस वजह से उन्होंने देश की सेवा के लिए प्रधानमंत्री का पदभार संभाला। 1991 में तमिलनाडु में 46 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई। उन्हें उनके निधन के बाद उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया।

यहाँ पढ़ें : The Biography of Rajiv Gandhi – राजीव गाँधी की जीवनी


(10th) Tenth prime minister of india | भारत के दसवे प्रधानमंत्री कौन थे

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नामविश्वनाथ प्रताप सिंह
कार्यकाल2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 (343 दिन)
राजनीतिक पार्टीजनता पार्टी
जन्मतिथि25 जून, 1931
जन्म स्थानइलाहाबाद , उत्तरप्रदेश
मृत्यु तिथि27 नवंबर, 2008
मृत्यु स्थानदिल्ली
माता का नामरानी राज कंवर
पिता का नामराजा बहादुर राय गोपाल सिंह
पत्नी का नामसीता कुमारी
(10th) Tenth prime minister of india
(10th) Tenth prime minister of india

विश्वनाथ प्रताप सिंह

भारत के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला। वे प्रधानमंत्री के अलावा देश के रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। इनका जन्म 25 जून 1931 को एक जमींदार परिवार में हुआ। 27 मई 2008 को बोन मैरो कैंसर की वजह से इनका निधन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हो गया।


(11th) Eleventh prime minister of india | भारत के ग्यारहवे प्रधानमंत्री कौन थे

श्री चंद्रशेखर

नामश्री चंद्र शेखर
कार्यकाल10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 (223 दिन)
राजनीतिक पार्टीसमाजवादी जनता पार्टी
जन्मतिथि1 जुलाई, 1927
जन्म स्थानइब्राहिमपट्टी, यूप
मृत्यु तिथि8 जुलाई, 2007
मृत्यु स्थानदिल्ली
पत्नी का नामदूजा देवी
(11th) Eleventh prime minister of india
 (11th) Eleventh prime minister of india

श्री चंद्रशेखर

श्री चंद्रशेखर भारत के नौवें प्रधानमंत्री बने। उन्होंने प्रधानमंत्री का पदभार 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक संभाला। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दीक्षा पूरी करने के बाद समाजवादी राजनीति से जुड़ाव रखा। लेकिन दुर्भाग्यवश इनकी भी बोन मैरो कैंसर की वजह से 80 साल की उम्र में मृत्यु हो गई।

1962 से 1977 तक वह भारत के ऊपरी सदन राज्य सभा के सदस्य थे। उन्होंने पहले के नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह के राजीनामा के बाद जनता दल से कुछ नेता लेकर समाजवादी जनता पार्टी की स्थापना की।


(12th) Twelfth prime minister of india | भारत के बारहवे प्रधानमंत्री कौन थे

श्री पी. वी. नरसिम्हा राव

नामपीवी नरसिम्हा राव
कार्यकाल21 जून 1991-16 मई 1996 (4 साल 330 दिन)
राजनीतिक पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जन्मतिथि28 जून, 1921
जन्म स्थानकरीम नगर गांव, हैदराबाद
मृत्यु तिथि23 दिसंबर, 2004
मृत्यु स्थानदिल्ली
माता का नामरुकमनी अम्मा
पिता का नामपी रंगा राव
पत्नी का नामचेत्रम्मा देवगौड़ा
(12th) Twelfth prime minister of india
(12th) Twelfth prime minister of india

श्री पी. वी. नरसिम्हा राव

पीवी नरसिम्हा राव का पूरा नाम था पामुलापर्ती वेंकट नरसिम्हा राव। वे प्रधानमंत्री के रूप में 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक कार्यरत रहे। उन्होंने इस देश की सेवा सिर्ग प्रधानमंत्री के रूप में ही नहीं की बल्कि वे रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी की। वे भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो कि गैर हिंदी भाषी प्रदेश से थे। इन्हें “भारत में आर्थिक सुधारों के पिता” के रूप में मान्यता मिली है।


(13th) Thirteenth prime minister of india | भारत के तेरहवे प्रधानमंत्री कौन थे

श्री अटल बिहारी वाजपेयी

नामअटल बिहारी वाजपेयी
कार्यकाल (I)16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक (सिर्फ 16 दिन की सरकार)
कार्यकाल (II)19 मार्च 1998 – 22 मई 2004 तक (6 साल, 64 दिन)
राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
जन्मतिथि25 दिसंबर, 1924
जन्म स्थानग्वालियर, मध्यप्रदेश
मृत्यु तिथि16 अगस्त 2018
मृत्यु स्थान 
माता का नामकृष्णा देवी
पिता का नामकृष्ण बिहारी वाजपेयी
(13th) Thirteenth prime minister of india |
 (13th) Thirteenth prime minister of india | भारत के तेरहवे प्रधानमंत्री

श्री अटल बिहारी वाजपेयी

श्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने पहले कार्यकाल के दौरान सिर्फ 13 दिन के लिए ही देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहे। उन्होंने यह पद 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक संभाला। अटल बिहारी वाजपेयी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक है। इनके जन्मदिन को देश में “गुड गवर्नेंस डे”के रूप में मनाया जाता है। इन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया जिनमें भारत रत्न, पद्मा विभूषण, लोकमान्य तिलक सम्मान आदि शामिल है।

यहाँ पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee ki Jeevani


(14th) Fourteenth prime minister of india | Who is the 14th Prime Minister of India | भारत का 14 प्रधानमंत्री कौन है?

श्री एच डी देवगौड़ा

नामएच डी देवगौड़ा
कार्यकाल1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997(324 दिनों की सरकार)
राजनीतिक पार्टीजनता दल (सेक्युलर)
जन्मतिथि18 मई, 1933
जन्म स्थानहरदनहल्ली, कर्नाटक
माता का नामदेवंमा
पिता का नामदोद्देगोव्दा
पत्नी का नामचेन्नम्मा देव गौड़ा
(14th) Fourteenth prime minister of india
(14th) Fourteenth prime minister of india

श्री एच डी देवगौड़ा

एच डी देवगौड़ा भारत के 11वे प्रधानमंत्री के रूप में काबिल हुए। उन्होंने कुल 324 दिनों तक प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला। इस दौरान वे देश के गृहमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे। वे कृषि विज्ञानी, किसान समाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही राजनीतिज्ञ भी थे।

गौड़ा का जन्म 18 मई 1933 को हॉलनसारिपीली तालुक के एक गांव में हुआ था, जो कि मैसूर के पूर्व साम्राज्य (अब हसन, कर्नाटक में) का एक वोक्कालिगा जाति परिवार है, जिसे भारत सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में वर्गीकृत किया गया है, उनके पिता दोडे गौड़ा एक किसान थे और मां, देवम्मा थे।


(15th) Fifteenth prime minister of india | भारत के 15वें प्रधानमंत्री कौन थे?

श्री इंद्र कुमार गुजराल

नामइंद्र कुमार गुजराल
कार्यकाल21 अप्रैल 1997- 19 मार्च 1998 (332 दिन की सरकार)
राजनीतिक पार्टीजनता दल
जन्मतिथि4 दिसंबर, 1919
जन्म स्थानझेलम पंजाब(वर्तमान पाकिस्तान)
मृत्यु तिथि30 नवंबर, 2012
मृत्यु स्थानगुड़गांव, हरियाणा
माता का नामपुष्पा गुजराल
पिता का नामअवतार नारायण
पत्नी का नामशीला गुजराल
(15th) Fifteenth prime minister of india
(15th) Fifteenth prime minister of india

श्री इंद्र कुमार गुजराल

यह भारत के 12वें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने 332 दिनों तक प्रधानमंत्री का कार्यकाल संभाला। इनका देश के विकास में काफी योगदान रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री के अलावा वित्त मंत्री व विदेश मंत्री का भी कार्यभार संभाला। 30 नंवम्बर 2012 को सीने में गंभीर संक्रमण की वजह से हरियाणा के गुड़गांव में उनकी मृत्यु हो गई।


(16th) Sixteenth prime minister of india | Who is the 16 prime minister of India |भारत के 16वें प्रधानमंत्री कौन थे?

(16th) Sixteenth prime minister of india

श्री अटल बिहारी वाजपेयी

19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 तक अटल बिहारी वाजपेयी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बने। इसके बाद उनका कार्यकाल फिर शुरू हुआ और वे 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक फिर एक बार प्रधानमंत्री बने।

वह चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे, लोकसभा, निचले सदन, दस बार, और दो बार राज्य सभा, ऊपरी सदन में चुने गए थे। उन्होंने लखनऊ के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य किया


(17th) Seventeenth prime minister of india | भारत के 17वें प्रधानमंत्री कौन थे?

मनमोहन सिंह

नाममनमोहन सिंह 
कार्यकाल22 मई 2004 से 16 मई 2014
राजनीतिक पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जन्मतिथि26 सितंबर, 1932
जन्म स्थानगाह, पाकिस्तान
माता का नामअमृत कौर
पिता का नामगुरुमुख सिंह
पत्नी का नामगुरशरण कौर
(17th) Seventeenth prime minister of india
(17th) Seventeenth prime minister of india

मनमोहन सिंह

डॉ मनमोहन सिंह भारत के 14वे प्रधानमंत्री थे। उनका कार्यकाल 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक रहा। उन्होंने ना सिर्फ प्रधानमंत्री के रूप में बल्कि वित्त मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, संसद के सदस्य के रूप में भी देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। वह एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री होने के साथ ही एक प्रशासक भी थे। प्रधानमंत्री के रूप में इनके बेहतरीन कार्यों की वजह से इन्हें पद्मा विभूषण से नवाजा गया।


(18th) Eighteenth prime minister of india | भारत के 18वें प्रधानमंत्री कौन थे?

श्री नरेंद्र मोदी

नामनरेंद्र दामोदरदास मोदी
कार्यकाल16 मई 2014 से अब तक
राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी
जन्मतिथि17 सितंबर 1950
जन्म स्थानवड़नगर
माता का नामहीराबेन मोदी
पिता का नामदामोदरदास मूलचंद मोदी
पत्नी का नामजसोदाबेन चिमनलाल
(18th) Eighteenth prime minister of india
(18th) Eighteenth prime minister of india

श्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या नरेंद्र दामोदर दास मोदी भारत के 15वे प्रधानमंत्री हैं। 26 मई 2014 को वे प्रधानमंत्री के रूप में काबिज हुए तथा वर्तमान में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रधानमंत्री के अलावा वे गुजरात के मुख्यमंत्री, वाराणसी से सांसद, गुजरात विधानसभा के सदस्य के रूप में देश को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

यहाँ पढ़ें : Narendra Modi biography in Hindi


Prime Minister of India List: FAQs

Q1. What is the full name of Prime Minister of India? | भारत के प्रधान मंत्री का पूरा नाम क्या है?

Ans. नरेंद्र दामोदरदास मोदी भारत के प्रधानमंत्री का पूरा नाम है ।

Q2. Who is the longest serving PM of India? |भारत के सबसे लंबे समय तक सेवारत प्रधानमंत्री कौन हैं?

Ans. जवाहरलाल नेहरू भारत के सबसे लंबे समय तक सेवारत पीएम हैं ।

Q3. Who was the first Prime Minister of India? | भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

Ans. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे ।

Q4. Who was the first women Prime Minister of India? | भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?

Ans. इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री हैं ।

Q5. Who is the youngest Prime Minister of India? | भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन हैं?

Ans. राजीव गांधी, भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे ।

Q6. Who Appoint the Prime Minister of India? | भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. भारत के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति करते हैं ।

reference-
List of all Prime Minister of India wikipedia

I am a technology enthusiast and write about everything technical. However, I am a SAN storage specialist with 15 years of experience in this field. I am also co-founder of Hindiswaraj and contribute actively on this blog.

Leave a Comment