चार लट्ठ के चोधरी, पांच लट्ठ के पंच | कहावतों की कहानियां | Char lath ke Chaudhar, Panch lath ke Panch Hindi Proverb

एक दिन गांव में फोजदारी हो गई। जो कमजोर थे, वे बेचारे पिटे और गालियां खाई। मामला गांव के मुखिया के पास गया तो उन्होंने एक दिन पंचायत बुलाई और उसमें दोनों तरफ के लोगों को बुलाया।

पंचायत में गांव के लगभग सभी लोग मौजूद थे जब एक-एक करके दोनों ओर की बातों को सुना गया, तो उससे यह साफ मालूम पड़ रहा था कि गरीब परिवार के लोगों को बेमतलब पीटा गया है औ गालियां दी गई है।

यहाँ पढ़ें: जैसे को तैसा | कहावतों की कहानियां

जब पंचों ने ताकतवर परिवार के लोगों से पूछा, “बोलो, आप लोग क्या कहते हैं।

इस पर उन लोगों ने कहा, “इसमें हम क्या कहते हैं? अदब नहीं करेगा, तो पिटेगा ही।” जब उस गरीब परिवार के लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा, “ऐसे तो कोई गरीब जिंदा ही नहीं बच सकता।

आप पंच लोग जैसा कहेंगे हम करने को तैयार है। पंच लोगों ने बैठकर आपस में तय किया कि जिसने गलती की हो, उसे चेतावनी देना जरूरी है कि आइंदा इस तरह की गलती न करें।

बाकी की गई गलती के लिए वह माफी मांगे। अंत में जब पंचों ने फैसला सुनाया, तो गलती करने वालों ने बिल्कुल उलटा किया माफी मांगने की जगह उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं करेंगे। 

यहाँ पढ़ें: lokpriya Jatak Kathayen in Hindi
Gautam budh ki kahaniya in hindi
Munshi Premchand all stories in Hindi
panchtantra kahaniyan in hindi
vikram betal ki kahaniyaan
akbar birbal stories with moral in hindi
Tenali Raman Stories In Hindi

इतना कहकर वे सब उठकर चले गए और कहा, “जो कुछ हमारा करना चाहो, कर लो।”

पंच तथा मुखिया आदि लोग चिंतित हुए और गांव के गरीब लोग भी सकते में आ गए। सब एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे।

पंचायत में एक अस्सी साल के बुजुर्ग बैठे हुए थे। उसने अनुभव किया किच भी उस परिवार के व्यक्तियों से कम ताकतवर हैं। इसीलिए चौधरी भी चुपचाप बैठे हुए हैं।

न्याय दिलाने के लिए कोई भी व्यक्ति या सामूहिक तौर पर लोग उस ताकतवर परिवार से लड़ाई मोल नहीं लेना चाह रहा था। गांव में एक व्यक्ति को एक लाठी के बराबर गिना जाता है। सब स्थितियों को देखते हुए उस बुजुर्ग ने कहा • चार लटूट के चौधरी, पांच लठ के पंच

जाके घर में छह लठा, ताके अंच न पंच ॥” (Char lath ke Chaudhar, Panch lath ke Panch)

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment