भागते चोर की लंगोटी ही सही | कहावतों की कहानियां | Bhagte chor ki langoti hi sahi Hindi Proverb

रात अंधेरी थी, तभी एक चोर चोरी करने निकला। उसने एक बनिये के घर में पिछवाड़े से सेंध लगा दी। घर में घुसकर सामान टटोलने लगा। जैसे ही वह सामान लेकर चला कि कोई हलकी-सी चीज गिरी।

उसकी आवाज से बनिया जाग गया और अंदर कमरे की ओर दौड़ा। चोर सामान लेकर वहां से निकल ही रहा था कि बनिये ने पीछे से कमर पकड़ने की कोशिश की।

यहाँ पढ़ें: आप हारे, बहू को मारे | कहावतों की कहानियां

चोर ने सामान बाहर फेंककर बनिये की पकड़ से बचने की कोशिश की। चोर तो निकलकर भाग गया, लेकिन चोर की लंगोटी बनिये के हाथ में आ गई।

बनिये ने देखा कि नंगा चोर भागता जा रहा है और कुछ दूर जाकर अंधेरे में गायब हो गया। उसके शरीर पर लंगोटी थी, सो बनिये के हाथ में रह गई थी। बनिये ने शोर मचाया तो तमाम लोग इकटूडे हो गए।

गांववालों ने बनिये से चोर के बारे में पूछताछ की। बनिये ने बताया कि किसी वस्तु के गिरने की आवाज से मेरी नींद टूट गई और में तुरंत दौड़ा, तो चोर सेंध से निकलकर भाग रहा था।

मैंने जैसे ही उसे पकड़ा तो उसकी यह लंगोटी मेरे हाथ में आ गई और वह नंगा ही भागता चला गया। दीये की रोशनी में जब उसने लंगोटी लोगों को दिखाई तो गांव के दर्जी ने पहचान लिया।

यहाँ पढ़ें: lokpriya Jatak Kathayen in Hindi
Gautam budh ki kahaniya in hindi
Munshi Premchand all stories in Hindi
panchtantra kahaniyan in hindi
vikram betal ki kahaniyaan
akbar birbal stories with moral in hindi
Tenali Raman Stories In Hindi

सुबह होते ही बनिया कुछ लोगों के साथ मुखिया के पास गया। लंगोटी दिखाते हुए बनिये ने पूरी घटना सुनाई। मुखिया ने लंगोटी देखकर कहा, “चलो, “भागते चोर की लंगोटी ही सही। (Bhagte chor ki langoti hi sahi Hindi Proverb) इससे सब कुछ पता चल जाएगा।”

उस लंगोटी के जरिए ही चोर तक पहुंचे और उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।

भागते चोर की लंगोटी ही सही story | hindi kahaniya | bed time stories | hindi fairy tales | pinsu tv – video

Bhagte chor ki langoti hi sahi Hindi Proverb

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment