चोर की दाढ़ी में तिनका | कहावतों की कहानियां | Chor ki dadhi mein tinka Hindi Proverb

एक काजी का, फैसला सुनाने के मामले में दूर-दूर तक नाम था। यह कोशिश यही करता था कि किसी बेगुनाह को सजा न हो कोई-कोई मुकदमा ऐसा आता था, जिसमें वह अपनी बुद्धि का बहुत परिचय देता था।

इसी प्रकार का एक मुकदमा उसके यहां आया। चोरी के शक में चार आदमियों को इजलास में हाजिर किया गया था। गवाहों के बयान सुनने के बाद और सबूतों को देखने-समझने के बाद असली चोर का निर्णय नहीं कर पा रहा था फिर भी वह असली चोर को जानने के लिए लगातार सोचे जा रहा था।

यहाँ पढ़ें: भागते चोर की लंगोटी ही सही | कहावतों की कहानियां

चोर की कमजोरियों और आदतों के बारे में सोचने लगा। वह जानता था कि चोर डरपोक होता है और उसे हमेशा इस बात का डर बना रहता है कि उसको पहचान न लिया जाए।

काजी ने ये सारी बातें सोचकर शक में लाए गए मुजरिमों को गौर से देखा। एक-एक चेहरे पर नजर गड़ाकर देखते रहे। अचानक एक उपाय उनके दिमाग में काँध गया। काजी ने देखा कि सब मुजरिमों की दाड़ियां है।

उसने एक तीर में सुक्का छोड़ा मुजरिमों की ओर इशारा करते हुए “चोर की दाड़ी में तिनका।”

यहाँ पढ़ें: lokpriya Jatak Kathayen in Hindi
Gautam budh ki kahaniya in hindi
Munshi Premchand all stories in Hindi
panchtantra kahaniyan in hindi
vikram betal ki kahaniyaan
akbar birbal stories with moral in hindi
Tenali Raman Stories In Hindi

सबकी निगाहें उनकी दाढ़ियों पर जा पहुंची। दरोगा की निगाह भी उधर ही थीं। असली चोर ने सोचा कि कहीं मेरी दाढ़ी में तो तिनका नहीं है। यही सोचकर उसने दाढ़ी पर हाथ फेरा।

दाड़ी पर हाथ फेरते ही काजी ने कहा, “चोर यही है। इसे गिरफतार कर लिया जाता है और बाकी सबको छोड़ा जाता है।” दरोगा उसे ले जाते हुए रास्ते में सोचता रहा कि किस तरह अधर में तीर मारा और सीधा निशान पर लगा- ‘चोर की दाढ़ी में तिनका

काजी ने ये सारी बातें सोचकर शक में लाए गए मुजरिमों को गौर से देखा। एक-एक चेहरे पर नजर गाकर देखते रहे। अचानक एक उपाय उनके दिमाग में काँध गया। काजी ने देखा कि सब ही मुजरिमों की दादियां हैं।

उसने एक तीर में तुक्का छोड़ा मुजरिमों की ओर इशारा करते हुए काजी बोला, “चोर” की दाढ़ी में तिनका ।” सबकी निगाहें उनकी दादियों पर जा पहुंची। दरोगा की निगाहें भी उधर ही थी असली चोर ने सोचा कि कहीं मेरी दाढ़ी में तो तिनका नहीं है। यही सोचकर उसने दाढ़ी पर हाथ फेरा।

दाड़ी पर हाथ फेरते ही काजी ने कहा, “चोर यहीं है। इसे गिरफ्त में से तो और बाकी सबकी बाइज्जत छोड़ा जाता है।”

दरोगा उसे ले जाते हुए रास्ते में सोचता रहा कि किस तरह अंधेरे में तीर मारा और सीधा निशाने पर लगा- ‘चोर की दाढ़ी में तिनका (Chor ki dadhi mein tinka)

Chor Ki Dadhi Mein Tinka – Full Marks Pvt Ltd – video

Chor ki dadhi mein tinka

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment