माया तेरे तीन नाम: परसा, परसू, परसुराम | कहावतों की कहानियां | Maya Tere Teen Naam- Parsa, Parsu, Parsuram Hindi Proverb

माया तेरे तीन नाम: परसा, परसू, परसुराम | कहावतों की कहानियां | Maya Tere Teen Naam Parsa Parsu Parsuram Hindi Proverb

एक बनिया था जब उसका लड़का मोहल्ले के लड़कों की शोहबत में पड़ा तो उसे चिंता होने लगी। लड़के की पढ़ाई तो पांचवीं कक्षा में बंद हो गई थी। लड़का गलत आदते न पाल ने इसलिए बनिये ने उसे धंधे में लगाने की सोची। माया तेरे तीन नाम: परसा, परसू, परसुराम

बनिया चाहता था कि उसका लड़का धंधे को अपनी मेहनत से बढ़ाए। इसलिए उसने अपने लड़के को केवल पांच रुपए देकर कहा, “ये पैसे तो और अपना कोई काम करो “

यहाँ पढ़ें: दीन से बेदीन भए, गंग नीर पिए से

उसने गली-गली में घूम-घूमकर उबले हुए चने बेचने शुरू कर दिए। यह दो सेर चने शाम को पानी में भिगोता और सुबह उबाल लेता। चटनी बना लेता। एक डिब्बा नमक का और एक डिब्बा मिर्च का रखता।

यह सब एक थाल में रखता और एक अंगोछे की इंदुरी बनाकर सिर पर रख लेता। जो जानते थे वे आवाज लगा लेते थे, “आ परसा एक छटांक चने देना।” कुछ समय में उसने अच्छी बचत कर ली।

जब बनिये ने देखा कि इतने पैसों से लड़का और अच्छा काम कर सकता है, तो चाट का खोमचा लगवा दिया। लड़का अब सयाना भी हो चला था और कपड़े भी जरा ढंग से पहनने लगा था उसका खोमचा चल पड़ा। अब लोग उससे कहते, “परसू भाई दो छटांक दाल के पकोड़े देना।”

यहाँ पढ़ें : मुंशी प्रेमचंद सम्पूर्ण हिन्दी कहानियाँ
पंचतंत्र की 101 कहानियां – विष्णु शर्मा
विक्रम बेताल की संपूर्ण 25 कहानियां
40 अकबर बीरबल की कहानियाँ
Best Tenali Raman Stories In Hindi

कुछ सालों में उसने कई हजार रुपए कमा लिए अब बनिये ने उसको एक दुकान करवा दी। अब उसमें वहां बारदाना बेचना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में उसकी दुकान अच्छी चलने लगी। अच्छी कमाई होने लगी। अब वह लाला बनकर गोल टोपी लगाकर गद्दी पर बैठने लगा। 

उसने सहयोग के लिए दो-एक नौकर रख लिए। अब लोग उसे लाला परसुराम कहकर पुकारने लगे। जब कोई पुराना साथी लाला से मिलता और कहता, “यार, अब तो तुम लाला परसुराम हो गए हो। अब परसा कहां रहे

बनिया जवाब में कह देता, माया तेरे तीन नाम परसा, परसू, परसुराम

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment