दीन से बेदीन भए, गंग नीर पिए से | कहावतों की कहानियां | Din Se Bedin Bhaye, Gang Nir Piye Se Hindi Proverb

दीन से बेदीन भए, गंग नीर पिए से | कहावतों की कहानियां | Din Se Bedin Bhaye, Gang Nir Piye Se Hindi Proverb

रतन नाम का एक पटवारी हमेशा किसानों के खेतों की नाप-तौल में हेराफेरी किया करता था गरीब किसानों को यह परेशान करता था और जमींदारी का राह बना रहता। अपने पेशे में वह बदनाम व्यक्ति था। ऐसा बना रखता था, जैसे कि बहुत बड़ा अधिकारी हो।

नेकी और अच्छे कामों से उसका दूर का भी रिश्ता नहीं था। राम का नाम तो यह स्वप्न में भी नहीं लेता था धर्म के नाम पर उसकी पत्नी ने घर में एक छोटी मूर्ति रखी थी। यह भी अपने आदमी की तरक्की और धन की बढ़ोतरी के लिए पूजा करती रहती थी।

यहाँ पढ़ें: कबीरा तू कबसे वैरागी

रतन पटवारी घर से निकलने ही वाला था कि दरवाजे पर यमदूत पहुंच गए। यमदूत ने आवाज लगाई, तो रतन पटवारी बाहर आया। रतन पटवारी के पूछने पर यमदूत ने कहा, “आपको यमराज ने बुलाया है। मेरे साथ चलिए। 

रतन पटवारी ने कहा, “थोड़ा रुकिए। अभी आता हूं।” इतना कहकर रतन पटवारी अंदर गया और सोचने लगा कि इस तरह यमराज ने बुलाया है, जरूर कोई बात है। इसका लाभ उठाना चाहिए। उसने एक कागज पर कुछ लिखा और कागज को तोड़-मरोड़कर रख लिया। फिर वह घर से बाहर निकल आया।

यमदूत रतन पटवारी को लेकर चल दिए। थोड़ी देर में यमलोक पहुंच गए रतन पटवारी ने को यमराज को नमस्कार किया और जेब से कागज निकालकर देते हुए कहते है, आपके लिए।” 

“यमराजजी, रतन पटवारी आपके पास आ रहे हैं। इन्हें अपना कार्य-भार साँप दें। आपको अवकाश पर भेजा जाता है, विष्णु भगवान।” यमराज ने रतन पटवारी को कार्य-भार सौंपा और चले गए।

रतन पटवारी यमलोक के राजा हो गए नया क्या होना चाहिए, इसके लिए रतन पटवारी की खोपड़ी काम करने लगी। उसने यमदूतों को आदेश दिया कि जितने लोग स्वर्ग में हैं, उन्हें नरक में डाल दिया जाए और नरक के लोगों को स्वर्ग में यही हुआ। स्वर्ग के लोग नरक में और नरक के लोग स्वर्ग में डाल दिए गए।

यहाँ पढ़ें : मुंशी प्रेमचंद सम्पूर्ण हिन्दी कहानियाँ
पंचतंत्र की 101 कहानियां – विष्णु शर्मा
विक्रम बेताल की संपूर्ण 25 कहानियां
40 अकबर बीरबल की कहानियाँ
Best Tenali Raman Stories In Hindi

तीनों लोकों में हाहाकार मच गया। देवता- हाय-हाय करते हुए विष्णु भगवान के दरवार में पहुंचे देवताओं में विष्णु जी से कहा, “हे करुणानिधान, आपके यहां तो अब अनर्थ होने लगा है। हमारे भक्त और पुण्यात्माएं नरक में डाल दिए गए हैं और नरक के पापियों को स्वर्ग में पहुंचा दिया।

विष्णुजी ने देवताओं से कहा, “आप लोग निश्चिंत होकर जाइए। अभी सब ठीक कराता हूँ।” देवता लोग चले गए।

विष्णुजी ने यमराज को बुलाया यमराज आए और हाथ जोड़कर खड़े हो गए। विष्णुजी ने कि पूछा आपके यमलोक में यह क्या हो रहा है विष्णुजी की बात सुनकर यमराज ने कहा, “प्रभु क्षमा करें यह सब आपके प्रिय भक्त रतन पटवारी का काम है। 

आपके ही फरमान से उसे मैंने अपना कार्यभार सौंपा था, और मुझे अवकाश दे दिया गया था।” विष्णुजी ने कहा, “मेरा भक्त ऐसा नहीं कर सकता। मैने अपने भक्त को अपने पास बुलवाया था। आप लोग सीधे यमलोक कैसे ले गए। इसकी पूरी छानबीन करो। जरूर कहीं गड़बड़ है। यमलोक में पहले जैसी स्थिति कर दो।”

यमराज ने जाकर सबसे पहले रतन पटवारी को हिरासत में ले लिया और स्वर्ग के लोगों को स्वर्ग में और नरक के लोगों को नरक में पहुंचा दिया छानवीन करने से पता चला कि विष्णुजी का भक्त रतन दूसरा व्यक्ति था यमदूत उसके बदले में रतन पटवारी को पकड़ लाए थे। उस रतन पटवारी को धरती पर भेज दिया गया जब यमदूत रतन पटवारी को छोड़कर वापस आ रहा था तो सोचता आ रहा था

दीन से बेदीन भए, गंग नीर पिए से सात पुस्त नरक गई, राम नाम लिए से॥’ वाह रे रतन पटवारी तेरा भी कोई जवाब नहीं।

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment