भारत के राष्ट्रपति के नाम लिस्ट सूची | List of all president of India in hindi (1947-2022) | president of India list with photo

Table Of Contents
show

भारत के राष्ट्रपति के नाम लिस्ट सूची | List of all president of India in hindi (1947-2022) | president of india list in hindi

नामकार्यकाल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1884 – 1963)जनवरी 26, 1950 – मई 13, 1962
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888-1975)मई 13, 1962 – मई 13, 1967
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969)मई 13, 1967 – मई 03, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980)(कार्यवाहक)मई 03, 1969 – जुलाई 20, 1969
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992)(कार्यवाहक)जुलाई 20, 1969 – अगस्त 24, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980)अगस्त 24, 1969 – अगस्त 24, 1974
फखरुद्दीन अली अहमद (1905 – 1977)अगस्त 24, 1974 – फरवरी 11, 1977
बी.डी. जत्ती (1913 – 2002)(कार्यवाहक)फरवरी 11, 1977 – जुलाई 25, 1977
नीलम संजीव रेड्डी (1913 – 1996)जुलाई 25, 1977 – जुलाई 25, 1982
ज्ञानी जैल सिंह (1916 – 1994)जुलाई 25, 1982 – जुलाई 25, 1987
आर. वेंकटरमण (1910 – 2009)जुलाई 25, 1987 – जुलाई 25, 1992
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999)जुलाई 25, 1992 – जुलाई 25, 1997
के. आर. नारायणन (1920 – 2005)जुलाई 25, 1997 – जुलाई 25, 2002
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (1931-2015)जुलाई 25, 2002 – जुलाई 25, 2007
श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जन्म – 1934)जुलाई 25, 2007 – जुलाई 25, 2012
श्री प्रणब मुखर्जी (1935-2020)जुलाई 25, 2012 – जुलाई 25, 2017
श्री राम नाथ कोविन्द (जन्म – 1945)जुलाई 25, 2017 से अब तक
List of all president of India in hindi (1947-2022)

यहाँ पढ़ें : List of all Prime Minister of India in hindi (1947-2022)

भारत के सभी राष्ट्रपति पूरे Detail के साथ| All president of india

List of all president of India in hindi (1947-2022)

यहाँ पढ़ें : भारत के बांध और उनके राज्य की सूची

(1st) first president of india | भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे

नामडॉ. राजेन्द्र प्रसाद
जन्म3 दिसम्बर 1884
जन्म स्थानबिहार, सारणी जिला (अब सीवान)
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
पितामहादेव सहाय
माताकमलेश्वरी देवी
पत्नीराजवंशी देवी
बच्चेमृत्युंजय प्रसाद
शिक्षाकोलकाता यूनिवर्सिटी
राजनीति दलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
मृत्यु तिथि28  फरवरी 1963
मृत्यु स्थानपटना, सदाकत आश्रम
उपाधिभारत रत्न
(1st) first president of india
all president of India
(1st) first president of india

डॉ. राजेंद्र प्रसाद का कार्यकाल (26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962)

1947 में भारत अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था। लेकिन इससे कुछ समय पहले यानी कि जुलाई 1946 में संविधान सभा का गठन किया गया था। डॉ राजेंद्र प्रसाद इसके अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। उन्होंने 1949 तक संविधान सभा की अध्यक्षता की थी। जब 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ तब डॉ राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने।

राष्ट्रपति का पदभार उन्होंने 26 जनवरी 1950 में संभाला वे इस पद पर 12 वर्षों तक रहे। इसके बाद 14 मई साल 1962 में उन्होंने इस पद से अवकाश ले लिया। अवकाश के बाद ही डॉ राजेंद्र प्रसाद को भारत सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। डॉ. राजेंद्र प्रसाद का निधन 28 फरवरी 1963 को हुआ। उन्होंने अपने जीवन का आखिरी वक्त पटना के सदाकत आश्रम में बिताया।

यहाँ पढ़ें : भारत में वन्यजीव अभ्यारण्य की सूची राज्यवार

(2nd) second president of india | भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे

नामडॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
जन्मतिथि5 सितंबर 1888
जन्म स्थानतिरूट्टनी, तमिलनाडु
नागरिकताभारतीय
माता का नामसिताम्मा
पिता का नामसर्वपल्ली वी. रामास्वामी
पत्नी का नामसिवकामु
धर्महिंदू
शिक्षाएम.ए दर्शनशास्त्र
उपाधिभारत रत्न
मृत्यु तिथि17 अप्रैल 1975
मृत्यु स्थानचेन्नई, तमिलनाडु
उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल1952-1962
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल13 मई 1962 से 13 मई 1967
(2nd) second president of india
(2nd) second president of india
all president of India

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का कार्यकाल (13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक)

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 14 मई 1962 को अपने राष्ट्रपति पद से अवकाश लिया। जिसके बाद 1962 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पदभार संभाला। साल 1962 इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी वर्ष राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा हुई थी। हालांकि राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल कई कठिनाइयों से भरा हुआ था क्योंकि इसी दौरान भारत चीन और भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध हुए थे।

चीन के साथ हुए युद्ध में भारत को हार मिली थी। इसके अलावा उनके कार्यकाल के दौरान ही भारत के दो प्रधानमंत्रियों का देहांत भी हुआ था। लेकिन राधाकृष्णन ने 1967 के गणतंत्र दिवस में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कभी भी राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे। साल 1967 उनके राष्ट्रपति के रूप में आखरी साल था। 17 अप्रैल 1975 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने दुनिया को अलविदा कहा। लेकिन आज भी वे एक आदर्श शिक्षक के रूप में हमारी यादों में हमेशा अमर है।

(3rd) third president of india | भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे

नामडॉ. ज़ाकिर हुसैन
जन्मतिथि8 फरवरी 1897
जन्म स्थानहैदराबाद, आंध्र प्रदेश
माता का नामनाज़नीन बेगम
पिता का नामफिदा हुसैन खान
पत्नी का नामशाहजेहन बेगम
धर्मइस्लाम
शिक्षाअर्थशास्त्र में पी.एचडी
उपाधिभारत रत्न, पद्म विभूषण
मृत्यु तिथि3 मई 1969
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल13 मई 1967 से 3 मई 1969
(3rd) third president of india
(3rd) third president of india
all president of India

डॉ. जाकिर हुसैन

डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्ण के बाद 13 मई 1967 में डॉ. जाकिर हुसैन ने राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला। वे भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे। एक राष्ट्रपति होने के साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया। आज जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी जो कई क्षेत्रों में नाम कमा रही है, इसकी स्थापना डॉ. जाकिर हुसैन ने ही कि थी। वे उस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का भी पद संभाल चुके थे। डॉ. जाकिर हुसैन जब राष्ट्रपति पद पर थे तभी उनकी मृत्यु हुई थी। डॉ. जाकिर हुसैन के अभूतपूर्व कार्य के लिए ही उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था।

यहाँ पढ़ें : भारत में टाइगर रिजर्व की सूची

(4th) Forth president of india | भारत के चौथे राष्ट्रपति कौन थे

नामवाराहगिरी वेंकट गिरी
जन्मतिथि10 अगस्त 1894
जन्म स्थानब्रह्मापुर, ओडिशा
माता का नामसुभद्राम्मा
पिता का नामवी. वी. जोगिआह पंतुलु
पत्नी का नामसरस्वती बाई
धर्महिंदू
मृत्यु तिथि23 जून 1980
मृत्यु स्थानमद्रास तमिलनाडु
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969, 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974
(4th) Forth president of india
(4th) Forth president of india
all president of India

वी.वी गिरी का कार्यकाल

डॉ जाकिर हुसैन के अचानक मृत्यु की वजह से वारहगिरी वेंकट गिरी, कार्यवाहक राष्ट्रपति बने। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 महीनों का कार्यकाल संभाला। उनका जन्म ओडिशा के गंजम जिले के बेरहामपुर स्थित परिवार में हुआ। कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 में दोबारा पूर्णकालिक राष्ट्रपति के तौर पर नियुक्त किया गया था। वी वी गिरि ने अपने कार्यकाल के दौरान मजदूरों के लिए कई कड़े कदम उठाए। उन्होंने अक्सर मजदूरों को उनका हक दिलाने का पूरा प्रयास किया।

(5th) Fifth president of india | भारत के पांचवे राष्ट्रपति कौन थे

नाममोहम्मद हिदायतुल्लाह
जन्मतिथि17 दिसंबर 1905
जन्म स्थाननागपुर, महाराष्ट्र
माता का नाममुहम्मदी बेगम
पिता का नामखान बहादुर हाफिज विलायतुल्लाह
पत्नी का नामपुष्पा शाह
धर्मइस्लाम
मृत्यु तिथि18 सितंबर 1992
मृत्यु स्थानमुंबई
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक
(5th) Fifth president of india
(5th) Fifth president of india

मोहम्मद हिदायतुल्लाह

मोहम्मद हिदायतुल्लाह कार्यवाहक राष्ट्रपति होने के साथ ही भारत के 11वीं चीफ जस्टिस थे चीफ जस्टिस के रूप में 25 फरवरी 1968 से 16 दिसंबर 1970 तक आ रहे थे इसके साथ ही वे भारत के छठे उपराष्ट्रपति भी थे इस पद पर वे 31 अगस्त 1979  से 30 अगस्त 1984 तक थे। इसके अलावा वे भारत के एक्टिंग प्रेसिडेंट भी थे। उन्होंने 6 अक्टूबर 1982 से 31 अक्टूबर 1982 तक यह कार्यकाल संभाला।

(6th) Sixth president of india | भारत के छटे राष्ट्रपति कौन थे

नामडॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
जन्मतिथि13 मई, 1905,
जन्म स्थानपुरानी दिल्ली
माता का नामरुकैय्या
पिता का नामजल्नुर अली अहमद
पत्नी का नामबेगम आबिदा अहमद
धर्मइस्लाम
मृत्यु तिथि11 फरवरी 1977
मृत्यु स्थानदिल्ली
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977
(6th) Sixth president of india
(6th) Sixth president of india
all president of India

डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद

फखरुद्दीन अली अहमद भारत के छठे राष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक था। डॉ. जाकिर हुसैन के बाद वे भारत के दूसरे मुस्लिम राष्ट्रपति थे। 11 फरवरी 1977 को उनकी मृत्यु हुई थी। अपने कार्यकाल के दौरान जिनकी मृत्यु हुई उन राष्ट्रपतियों में इनका स्थान दूसरा था। फखरुद्दीन अली अहमद पहले मंत्री के रूप में कार्यरत थे। उनकी मुलाकात जवाहरलाल नेहरू से इंग्लैंड में हुई थी जिसके बाद वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में दाखिल हुए। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

(7th) Seventh president of india | भारत के सातवें राष्ट्रपति कौन थे

नामबासप्पा दानप्पा जत्ती
जन्मतिथि10 सितंबर, 1912
जन्म स्थानबीजापुर, कर्नाटक
माता का नामज्ञात नहीं
पिता का नामश्री दानप्पा जत्ती
पत्नी का नामसंगम्मा
धर्महिन्दू
मृत्यु तिथि7 जून, 2002
मृत्यु स्थानबंगलौर
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक
(7th) Seventh president of india
 (7th) Seventh president of india
all president of India

बासप्पा दानप्पा जत्ती

राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद कि उनके कार्यकाल के दौरान मृत्यु हो गई जिसके बाद बसप्पा दानप्पा जट्टी को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया। वे 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति बने रहे। राष्ट्रीयपति के अलावा वे ओडिशा के गवर्नर, पांडिचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर, भारत के पांचवें उपराष्ट्रपति तथा राष्ट्रपति के रूप में देश को सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।

(8th) Eighth president of india | भारत के आठवें राष्ट्रपति कौन थे

नामनीलम संजीव रेड्डी
जन्मतिथि19 मई, 1913,
जन्म स्थानअनंतपुर, आंध्रप्रदेश
पिता का नामनीलम चिनप्पा रेड्डी
पत्नी का नामनीलम नागरत्र्म्मा
धर्महिन्दू
मृत्यु तिथि 1 जून, 1996
मृत्यु स्थानबैंगलोर
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982
(8th) Eighth president of india
(8th) Eighth president of india
all president of India

नीलम संजीव रेड्डी

नीलम संजीव रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के किसान परिवार में हुआ था। वे राष्ट्रपति का पदभार संभालने वाले सबसे कम उम्र के शख्स थे। उन्होंने 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक राष्ट्रपति का पदभार संभाला। वे काफी ज्यादा महात्मा गांधी से प्रेरित थे तथा उनके द्वारा दिखाए गए रास्तों पर ही चला करते थे। उन्होंने न सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस के सचिव और अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

(9th) Ninth president of india | भारत के नोवें राष्ट्रपति कौन थे

नामज्ञानी जैल सिंह
जन्मतिथि5 मई 1916
जन्म स्थानसंध्वान गांव, फरीदकोट, पंजाब
माता का नामइंद कौर
पिता का नामभाई किसान सिंह
पत्नी का नामप्रधान कौर
धर्मसिख
मृत्यु तिथि25 दिसंबर, 1994
मृत्यु स्थानचंडीगढ़
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक
(9th) Ninth president of india
 (9th) Ninth president of india
all president of India

ज्ञानी जैल सिंह

ज्ञानी जैल सिंह भारत के पहले सिख राष्ट्रपति थे। राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक रहा। उनका जन्म 5 मई 1916 को पंजाब के संधवान में हुआ था। उन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इसके साथ ही उन्होंने हाशिए के समाज व दलित वर्ग के अधिकारों के लिए काफी काम किया है। लेकिन दुर्भाग्यवश 25 दिसंबर 1994 को एक कार दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।

(10th) Tenth president of india | भारत के दसवें राष्ट्रपति कौन थे

नामरामास्वामी वेंकटरमन
जन्मतिथि4 दिसंबर, 1910
जन्म स्थानपट्टुकोट्टय तंजौर जिला तमिलनाडू
पिता का नामके रामास्वामी अय्यर
पत्नी का नामजानकी वेंकटरम
धर्महिन्दू
मृत्यु तिथि27 जनवरी, 2009
मृत्यु स्थानदिल्ली
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992
10th) Tenth president of india
10th) Tenth president of india

रामास्वामी वेंकटरमन

आर वेंकटरमन एक वकील, स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता, यूनियन मिनिस्टर होने के साथ ही भारत के राष्ट्रपति भी थे। उनका जन्म तमिलनाडु के तंजौर जिले में हुआ था। राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक रहा। उनकी मृत्यु गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन यानी कि 27 जनवरी 2009 को हुई।

(11th) Eleventh president of india | भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति कौन थे

नामडॉ शंकर दयाल शर्मा
जन्मतिथि19 अगस्त, 1918
जन्म स्थानभोपाल, मध्यप्रदेश
माता का नामसुभद्रा शर्मा
पिता का नामखुशीलाल शर्मा
पत्नी का नामविमला शर्मा
धर्महिन्दू
मृत्यु तिथि26 दिसंबर, 1999
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक
(11th) Eleventh president of india
(11th) Eleventh president of india

डॉ शंकर दयाल शर्मा

डॉ शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 में मध्यप्रदेश में हुआ। राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 1992 से 1997 तक रहा। राष्ट्रपति पद के अलावा वे भोपाल के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मिनिस्टर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष, यूनियन मिनिस्टर जैसे कई पदों कार्यरत पर रहे । अपने जीवन के अंतिम 5 वर्षों तक वे स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे और 26 दिसंबर 1999 में दिल के दौरे की वजह से उनकी मृत्यु दिल्ली के हॉस्पिटल में हो गई।

(12th) Twelfth president of india | भारत के बारहवें राष्ट्रपति कौन थे

नामके. आर. नरायण
जन्मतिथि27 अक्टूबर, 1920
जन्म स्थानपेरूमथॉनम उझावूर गांव, त्रावणकोर जिला, केरल
माता का नामपुत्राथठुरावीथी पप्पियाम्मा
पिता का नामकोचेरिल रमण विद्यार
पत्नी का नामउषा नारायण
धर्महिन्दू
मृत्यु तिथि9 नवंवर, 2005,
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002
(12th) Twelfth president of india
(12th) Twelfth president of india

के. आर. नरायण

के आर नारायण ने राष्ट्रपति के रूप में पदभार 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक संभाला। वे भारत के पहले दलित राष्ट्रपति थे। सिर्फ राष्ट्रपति का पदभार ही नहीं इसके अलावा उन्होंने उपराष्ट्रपति, भारतीय विदेश सेवा अधिकारी, लोकसभा के सदस्य तथा मंत्री के रूप में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे खुद को कार्यकारी राष्ट्रपति बताया करते थे जिसका मतलब था संविधान के चारों कोनों में काम करना। सबसे खास बात यह है कि चुनाव के दौरान उन्हें 95 फ़ीसदी वोट हासिल हुए थे।

(13th) Thirteenth president of india | भारत के तेरहवें राष्ट्रपति कौन थे

नामडॉक्टर अबुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम
जन्मतिथि15 अक्टूबर, 1931
जन्म स्थानधनुषकोडी गांव, रामेश्वरम, तमिलनाडू
माता का नामअसिंमा
पिता का नामजैनुलाब्दीन
मृत्यु तिथि27 जुलाई, 2015
मृत्यु स्थानशिलांग, मेघालय, भारत
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007
(13th) Thirteenth president of india
(13th) Thirteenth president of india | भारत के तेरहवें राष्ट्रपति कौन थे

डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु में हुआ। वे बेहद गरीब परिवार से थे। लेकिन मुसीबतों का सामना कर वे भारत के राष्ट्रपति बने। वे पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जो किसी भी राजनीतिक बैकग्राउंड से नहीं थे। एक राष्ट्रपति होने के साथ ही वह एक बहुत बड़े वैज्ञानिक भी थे। उन्हीं के द्वारा बनाए अग्नि मिसाइल की वजह से उन्हें भारत का मिसाइल मैन भी कहा जाता था।

यहाँ पढ़ें : Best 64 + abdul kalam quotes in hindi

(14th) Fourteenth president of india | भारत के चौदहवें राष्ट्रपति कौन थे

नामश्रीमति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
जन्मतिथि19 दिसंबर, 1934
जन्म स्थाननदगांव महाराष्ट्र
पिता का नामनारायण राव पाटिल
पति का नामदेवसिंह रनसिंह शेखावत
धर्महिन्दू
राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक
(14th) Fourteenth president of india
(14th) Fourteenth president of india

श्रीमति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

श्रीमती प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति पद का पदभार संभालने वाली पहली महिला है। उनके पिता राजनीति में थे इसीलिए उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के दौरान कई अहम पदों जैसे राजस्थान की राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मंत्री, पद संभाले। प्रतिभा पाटिल जी ने किसानों के लिए भी काफी काम किया। उन्होंने किसानों को अच्छी फसल के लिए तकनीकी ज्ञान देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की भी स्थापना की थी।

(15th) Fifteenth president of india | भारत के पंद्रहवें राष्ट्रपति कौन थे

नामप्रणब मुखर्जी
जन्म11 दिसंबर 1935,
जन्म स्थानवीरभूम, पश्चिम बंगाल
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
पिताकामदा किंकर मुखर्जी
माताराजलक्ष्मी मुखर्जी
पत्नीसुरवा मुखर्जी
बच्चेशर्मिष्ठा, अभिजीत, इंद्रजीत
मृत्यु तिथि31 अगस्त 2020
मृत्यु स्थाननई दिल्ली
उपाधिभारत रत्न पद्म विभूषण
कार्यकाल25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक
(15th) Fifteenth president of india
 (15th) Fifteenth president of india | भारत के पंद्रहवें राष्ट्रपति कौन थे

प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला। राष्ट्रपति का पदभार संभालने वाले वे पहले बंगाली थे। वे इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री, वित्त, रक्षा, विदेश मंत्री के पद पर भी आसीन रह चुके हैं। इसके अलावा वे योजना आयोग के भी उपाध्यक्ष रहे।साल 2012 में उन्होंने पी ए संगमा को 70 फ़ीसदी वोटों से हराया और राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए। प्रणब मुखर्जी ना सिर्फ एक अच्छे राजनेता थे बल्कि वे बहुत अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। उन्होंने समाज के लिए काफी कार्य किया। लेकिन दुर्भाग्यवश 31 अगस्त 2020 को उनकी मृत्यु दिल्ली में हो गई।

(16th) Fifteenth president of india | भारत के सोलहवें राष्ट्रपति कौन थे

नामरामनाथ कोविंद
जन्म1 अक्टूबर 1945
जन्म स्थानकानपुर, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
पितामैकूलाल
माताकलावती
कार्यकाल20 जुलाई, साल 2017 से वर्तमान तक
(16th) Fifteenth president of india
 (16th) Fifteenth president of india

रामनाथ कोविंद

रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ। वे एक दलित किसान परिवार में पैदा हुए। रामनाथ कोविंद ने  राष्ट्रपति के रूप में अपना पदभार 20 जुलाई 2017 को संभाला। राष्ट्रपति के अलावा वे बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक्ष, बिहार के गवर्नर भी रह चुके हैं। उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स तथा एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है। उन्होंने 16 साल तक वकालत की है। इतने महत्वपूर्ण कार्यों के अलावा वे मौजूदा समय में देश के विकास में राष्ट्रपति के रूप में अपना पदभार संभाल रहे हैं।

all president of India List: FAQs


Who is the first woman President of India? – भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन है?

भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल हैं।

भारत के राष्ट्रपति कौन है 2020

भारत के राष्ट्रपति Ram Nath Kovind हैं।

वर्तमान में राष्ट्रपति का वेतन कितना है?

वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति की सैलरी 5 लाख रुपये प्रति माह है।

Who is the first citizen of India? – भारत का पहला नागरिक कौन है?

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं । भारत के राष्ट्रपति राष्ट्र की एकता, एकजुटता और अखंडता के प्रतीक के रूप में कार्य करते हैं और भारत के पहले नागरिक हैं । वह भारतीय राज्य के प्रमुख हैं और भारत के रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर भी हैं ।

Who appoints the President of India? – भारत के राष्ट्रपति की नियुक्ति कौन करता है?

राष्ट्रपति का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों और राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं, जो एकल हस्तांतरणीय वोट के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली के अनुसार होते हैं ।

reference-
all president of India, wikipedia

I am a technology enthusiast and write about everything technical. However, I am a SAN storage specialist with 15 years of experience in this field. I am also co-founder of Hindiswaraj and contribute actively on this blog.

Leave a Comment