भजन: कुमार मैने देखे, सुंदर सखी दो कुमार! | Bhajan: Kumar Maine Dekhe, Sundar Sakhi Do Kumar | Hindi Devotional Song

भजन: कुमार मैने देखे, सुंदर सखी दो कुमार! | Bhajan: Kumar Maine Dekhe, Sundar Sakhi Do Kumar

Kumar Maine Dekhe, Sundar Sakhi Do Kumar
Kumar Maine Dekhe, Sundar Sakhi Do Kumar

यहाँ पढ़ें: कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद
यहाँ पढ़ें: कीर्तन रचो है म्हारे आंगने – भजन

कुमार मैने देखे,
सुंदर सखी दो कुमार ।
कुमार मैने देखे,
सुंदर सखी दो कुमार ।

हाथों में फूलों का दौना भी सोहे
सुंदर गले में सोहे हार,
कुमार मैने देखे ।
॥ कुमार मैने देखे, सुंदर…॥

सुंदर सलौने बांके रसीले
मोह लिए नर नारी,
कुमार मैने देखे ।
॥ कुमार मैने देखे, सुंदर…॥

मुनियों का यज्ञ इन्होंने रचाया
दीनो की सुनते पुकार,
कुमार मैने देखे ।
॥ कुमार मैने देखे, सुंदर…॥

भक्तों के जीवन, संतों के प्यारे
सब के हैं प्राण आधार,
कुमार मैने देखे ।
॥ कुमार मैने देखे, सुंदर…॥

करुणा के सागर, दशरथ के दुलारे
सब इनसे करते हैं प्यार,
कुमार मैने देखे ।
॥ कुमार मैने देखे, सुंदर…॥

पल भर में अपने, चरणों की रज से
नारी अहिल्या दी तार,
कुमार मैने देखे ।
॥ कुमार मैने देखे, सुंदर…॥

कुमार मैने देखे,
सुंदर सखी दो कुमार ।
कुमार मैने देखे,
सुंदर सखी दो कुमार ।

KUMAR MAINE DEKHE, SUNDAR SAKHI DO KUMAR I Pujya Prembhushanji Maharaj I BHAJAN

Kumar Maine Dekhe, Sundar Sakhi Do Kumar

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment