कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद | Kuch Nahi Bigadega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad | Hindi Devotional Song

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद | Kuch Nahi Bigadega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad

Kuch Nahi Bigadega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad
Kuch Nahi Bigadega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad

यहाँ पढ़ें: कीर्तन रचो है म्हारे आंगने – भजन
यहाँ पढ़ें: किसलिए आस छोड़े कभी ना कभी: भजन

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।
हर ख़ुशी मिल जायेगी तुझे,
चरणों में झुक जाने के बाद ।
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।

प्रेम के मंजिल के राही,
कष्ट पाते हैं मगर,
बीज़ फलता है सदा,
मिट्टी में मिल जानें के बाद,

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।

देख़कर काली घटा को,
ए भ्रमर मत हो निराश,
बंद कलियाँ भी खिलेंगी,
रात ढल जानें के बाद,

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।

पूछों इन फूलों से जाकर,
छाई है कैसे बहार,
कब तलाक काँटों पे सोया,
डाल पर आने के बाद,

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।

जब तलक है भेद मन में,
कुछ नहीं कर पायेगा,
रंग लाएगा ये साधन,
भेद मिट जाने के बाद,

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।
हर ख़ुशी मिल जायेगी तुझे,
चरणों में झुक जाने के बाद ।
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।

कुछ नही बिगड़ेगा तेरा, हरि शरण आने के बाद ! PUJYA RAJAN JEE

Kuch Nahi Bigadega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment