कहा प्रभु से बिगड़ता क्या: भजन | Kaha Prabhu Se Bigadta Kya | Hindi Devotional Song

कहा प्रभु से बिगड़ता क्या: भजन | Kaha Prabhu Se Bigadta Kya

Kaha Prabhu Se Bigadta Kya
Kaha Prabhu Se Bigadta Kya

यहाँ पढ़ें: भजन: कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं
यहाँ पढ़ें: भजन: करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार

कहा प्रभु से बिगड़ता क्या,
मेरी बिगड़ी बनाने में

मजा क्या आ रहा तुमको,
मुझे दर दर घूमाने में

वे बोले क्यों मेरे पीछे,
पड़ा तू रोज रहता है,

मैं बोला, दूसरा कोई
और बता दो जमाने में

वे बोले कि हजारों हैं,
करूंगा कृपा किस किस पर

मैं बोला साफ ही कह हो,
बचा कुछ नहीं खजाने में

वे बोले होश में बोलो,
नहीं तो रूठ जाऊँगा,

मैं बोला हो बड़े माहिर,
जल्दी रूठ जाने में

कहीं कुछ साधना की है,
वो बोले तो कहा मैंने

सुना है रीझ जाते हो
फकत आंसू बहाने में

वे बोले मेरी मर्जी है
करूंगा जो भी चाहूंगा

मैं बोला कर दो परिवर्तन,
करूणानिधि कहाने में

वे बोले करुणा दया न होती
तो जन राजेश न होते

मैं बोला हर्ज फिर क्या है,
मुझे मुख छवि दिखाने में

कहा प्रभु से बिगड़ता क्या,
मेरी बिगड़ी बनाने में

Kahan Prabhu Se Bighdta kya || कहा प्रभु से बिगड़ता क्या || By – श्री विनोद अग्रवाल जी

Kaha Prabhu Se Bigadta Kya

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment