भजन: उठो सोने वालों सबेरा हुआ है | Utho Sone Walo Sabera Hua Hai | Hindi Devotional Song

भजन: उठो सोने वालों सबेरा हुआ है | Utho Sone Walo Sabera Hua Hai

Utho Sone Walo Sabera Hua Hai
Utho Sone Walo Sabera Hua Hai

यहाँ पढ़ें: भजन: उठ जाग मुसाफिर भोर भई
यहाँ पढ़ें: भजन: ईश्वर को जान बन्दे, मालिक तेरा वही है।

उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ।
वतन के फकीरों का फेरा हुआ है ॥

उठो अब निराशा निशा खो रही है
सुनहली-सी पूरब दिशा हो रही है
उषा की किरण जगमगी हो रही है
विहंगों की ध्वनि नींद तम धो रही है
तुम्हें किसलिए मोह घेरा हुआ है
उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ॥

उठो बूढ़ों बच्चों वतन दान माँगो
जवानों नई ज़िंदगी ज्ञान माँगो
पड़े किसलिए देश उत्थान माँगो
शहीदों से भारत का अभिमान माँगो
घरों में दिलों में उजाला हुआ है ।
उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ॥

उठो देवियों वक्त खोने न दो तुम
जगे तो उन्हें फिर से सोने न दो तुम
कोई फूट के बीज बोने न दो तुम
कहीं देश अपमान होने न दो तुम
घडी शुभ महूरत का फेरा हुआ है ।
उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ॥

हवा क्रांति की आ रही ले उजाली
बदल जाने वाली है शासन प्रणाली
जगो देख लो मस्त फूलों की डाली
सितारे भगे आ रहा अंशुमाली
दरख़्तों पे चिड़ियों का फेरा हुआ है ।
उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ॥

  • वंशीधर शुक्ल

उठो सोने वालो सवेरा हुवा है – योग गीत भजन | Utho Sone Walo Sabera Hua Hai

Utho Sone Walo Sabera Hua Hai

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment