उनकी रेहमत का झूमर सजा है: भजन | Unki Rehmat Ka Jhoomar Saja Hai | Hindi Devotional Song

उनकी रेहमत का झूमर सजा है: भजन | Unki Rehmat Ka Jhoomar Saja Hai

Unki Rehmat Ka Jhoomar Saja Hai
Unki Rehmat Ka Jhoomar Saja Hai

यहाँ पढ़ें: उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े: भजन
यहाँ पढ़ें: भजन: उठो सोने वालों सबेरा हुआ है

मेरी झोली भी सरकार भर दो,
अपने सब की झोली भरी है,
अपनी महफिल से भेजो न खाली,
अपने सबकी झोली भरी है ॥

उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥

मुझको महसूस यह हो रहा है,
तेरी महफिल में करुणा भरी है,
अपनी महफिल में करुना भरसा दो,
कमलीवाले की महफिल सजी है ॥

उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥

तुमे अपना समजने मैं आया,
मांगने को तो दुनिया पड़ी है,
मुझे अपना समज के दया कर,
तेरी महफिल में करुना भरी है ॥

उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥

तेरे दर से ना कोई खाली,
अपने सब की झोली भरी है,
मेरी झोली भी सरकार भर दो
अपने सब की झोली भरी है ॥

उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥

श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।

Unki Rehmat का झूमर || Latest Krishna Bhajan || Shri Anil Hanslas Bhaiya Ji || Full Song || 2016

Unki Rehmat Ka Jhoomar Saja Hai

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment