तुला राशि परिचय – Libra Introduction
ग्रहमण्डल 180 डिग्री से 210 डिग्री के मध्य तुला राशि स्थित होता है । तुला राशि के अंतर्गत चित्रा नक्षत्र के दो चरण (रा, री), स्वाती नक्षत्र के चारो चरण (रू, रे, रो, ता) और विशाखा नक्षत्र के तीन चरण (ती, तू, ते) होते हैं । इसे वायु तत्व प्रधान माना जाता है ।
इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है । इसका सिंबल तराजू या तराजू लिये पुरूष को माना गया है । इसे स्त्री जाति का राशि माना जाता है यह पश्चिम दिशा का स्वामिनी होता है । यह ज्ञापन पिपासु प्रकृति की होती है । इस राशि से नाभि के नीचे के अंगों का विचार किया जाता है ।
- जातक का व्यक्तित्व– तुला राशि के जातक संयमित, संतुलित और अपने गुस्से को नियंत्रित करने वाले होते हैं । निशपक्षता इनकी विशिष्ट पहचान होती है । ये लोग एक कुशल रणनीति कार एवं कूटनीतिज्ञ होते हैं । ऐसे जातक ऐसे तो सभी क्षेत्रों में सफलता अर्जित कर सकते हैं किन्तु स्वतंत्र व्यवास करने में अधिक लाभ में रहते हैं । ये लोग प्रेमी स्वभाव के होते हैं और अपने पार्टनर के प्रति समर्पित होते हैं ।
- सामान्य भविष्यवाणी- 2020 का यह दूसरा अर्धवार्षिकी तुला राशि वालों के लिये बेहद शानदार होने की संभावना है । इस अवधि आपके इंकम के स्रोत बनते दिख रहे हैं विशेष कर आईटी क्षेत्र से जुडे लोगों एवं व्यावपारी वर्ग के लिये यह समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला हो सकता है । इस अवधि में आप अचल संपत्ती बनाने के दिशा में आगे बढ़ सकते हैं ।
- जॉंब एवं कैरियर संबंधी भविष्यवाणी– 2020 में तुलाराशि में शनि तन गत स्थिति होगा जो आपको व्यवसाय में विशेष रूप से सफलता दिला सकता है, हांलाकि इस सफलता के लिये आपको कुछ संघर्ष करना पड़ सकता है । यदि आपके कुंडली शनि गुरू के साथ केन्द्र या त्रिकोण में तो आपको सहज ही सफलता प्राप्त हो सकती है । इस समय चन्द्रमा पांचवे भाव में हाेने के कारण मनचाहा कैरियर मिलने की संभावना बन रही है, इसलिये नये कैरियर शुरू करने वालों के लिये यह समय बहुत ही शुभ हो सकता है ।
- स्वास्थ संबंधी भविष्यवाणी– स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से यह समय उत्तम होने की संभावना है । यदि आपके कुण्डली में अशुभ ग्रहों का विशेष स्थिति नहीं बन रही हो तो पूरे समय स्वस्थ और अधिक कार्य कुशल रहेंगे । कुण्डली में विपरित परिस्थिति का निर्माण हो रहा हो तो एलर्जी, उच्च रक्तचाप की समस्या हो सकती है। कोरोना महामारी की आशंका से बचने के लिये आपको पूरी सावधानी रखनी चाहिये । घर के बड़े-बुर्जगों का स्वास्थगत ध्यान रखने की सलाह दी जाती है ।
- पारिवारिक फला देश- इस समय अवधि आपके परिवार से और एक नया सदस्य या तो आपके काम मे हाथ बंटायेंगे या अपना स्वतंत्र कैरियर प्रारंभ करेंगे । इस स्थिति में आप से आर्थिक बोझ कम होगा और परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी । इस समय आपके परिवार में मांगलिक योग भी बन रहे हैं । परिवार में भाई-बहनों अथवा संतानों का विवाह हो सकता है या फिर आपके परिवार में कोई बड़ा धार्मिक आयोजन हो सकता है । आपके बच्चे आपकी चिंता को दूर करने का प्रयास करेंगे । इस समय के प्रारंभ मे बुजुर्ग सदस्यों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये।
- प्रेम संबंधी भविष्यवाणी- यदि आपके जीवन में अभी प्रेम का पुष्प नहीं खिला है तो इसी समय अवधी में आप प्रेम से सुवासित हो सकते हैं । मतलब आपके जीवन में एक नया पार्टनर आ सकता है । यदि आप पहले से ही प्रेम संबंधों का आनंद ले रहे हैं तो इसमें और अधिक मिठास आने की संभावना है । यदि आप अपने इस संबंध को रिश्ते में बदलना चाहते हैं तो यह समय बहुत अनुकूल हो सकता है । किन्तु आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस लंबी खिंचने पर ब्रेकप होने की आशंका भी है ।
- यात्रा संबंधी भविष्यवाणी– इस समय आपको अपने काम से अधिक छुट्टी लेनी पड़ सकती है क्योंकि इस बीच आपकों अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। इस समय के दूसरे हॉंफ में आपके पारिवारिक या धार्मिक यात्रा का योग दिख रहा है । यह यात्रा आपके लिये खुशियों भरा हो सकता है । लाॅकडाउन की लंबी ऊबाउ को दूर करने के लिये भी यात्रा की योजना बना सकते है किन्तु इस महामारी का प्रकोप इस समय पूरी तरह शांत नही होने की आशंका है इसलिये सावधानी में कमी न लायें ।

दूसरी अर्धवार्षिकी 2020 के लिये तुला राशियों के जातकों के लिये कुछ सुझाव – Some suggestions for the natives of Libra signs for the second half-year 2020
- जुलाई- मित्रों का विशेष सहयोग मिलने की संभावना है ।
- अगस्त- लंबे समय से निलंबित कार्य पूरे हो सकते हैं ।
- सितम्बर- स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही है ।
- अक्टूबर- आर्थिक उतार-चढ़ाव हो सकता है ।
- नवम्बर- सावधानी रखने की सलाह दी जाती है ।
- दिसम्बर- संघर्ष से सफलता प्राप्त होगी ।
और राशि फल के बारे में जानने के लिए हमारे Horoscope पेज को विजिट करें Read about more Horoscope , please navigate to our Horoscope page.