तू शब्दों का दास रे जोगी: भजन | Tu Sabdon Ka Das Re Jogi | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song

तू शब्दों का दास रे जोगी: भजन | Tu Sabdon Ka Das Re Jogi

Tu Sabdon Ka Das Re Jogi
Tu Sabdon Ka Das Re Jogi

यहाँ पढ़ें: तन के तम्बूरे में, दो सांसो की तार बोले!
यहाँ पढ़ें: भजन: तुम से लागी लगन.. पारस प्यारा

॥ दोहा ॥
सबदा मारा मर गया,
सबदा छोडियो राज ।
जिन जिन सबद विचारिया,
वा रा सरिया काज ।

॥ तू शब्दों का दास रे जोगी ॥
तू शबदों का दास रे जोगी,
तेरा क्या विश्वास रे जोगी ।
तू शब्दों का दास रे जोगी ।

राम नहीं तू बन पायेगा,
क्यूं लेता वनवास रे जोगी ॥

तू शबदों का दास रे जोगी,
तेरा क्या विश्वास रे जोगी ।
तू शब्दों का दास रे जोगी ।

ये सांसों का बन्दी जीवन,
इसको आया रास रे जोगी ॥

तू शबदों का दास रे जोगी,
तेरा क्या विश्वास रे जोगी ।
तू शब्दों का दास रे जोगी ।

देखना इतना ऊपर जाओ,
ऊँचा है आकाश रे जोगी ।

तू शबदों का दास रे जोगी,
तेरा क्या विश्वास रे जोगी ।
तू शब्दों का दास रे जोगी ।

एक दिन विष का प्याला पीजा,
फिर ना लगेगी प्यास रे जोगी ।

तू शबदों का दास रे जोगी,
तेरा क्या विश्वास रे जोगी ।
तू शब्दों का दास रे जोगी ।

भर आई थी मन कीआँखें,
बह रही हर एक आस रे जोगी ॥

तू शबदों का दास रे जोगी,
तेरा क्या विश्वास रे जोगी ।
तू शब्दों का दास रे जोगी ।

गायक: सुरभि चतुर्वेदी

तू शब्दों का दास रे जोगी .मोइनुदीन मनचला की पहली रिकॉर्डिंग भजन की सुन्दर प्रस्तुति

Tu Sabdon Ka Das Re Jogi

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment