सिंह राशि परिचय – Leo Introduction
सिंह (Leo) – ग्रहमण्डल 120 डिग्री से 150 डिग्री के मध्य सिंह राशि स्थित होता है। सिंह राशि के अंतर्गत मघा नक्षत्र के चारो चरण (मा, मी, मू, मे), पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के चारो चरण (मो, टा, टी, टू) और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के एक चरण (टे) होते हैं । इसे अग्नि तत्व प्रधान माना जाता है ।
इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है । इसका सिंबल सिंह या शेर को माना गया है । इसका प्रतीक जातक की शक्ति का परिचायक है । इसे पुरूष जाति का राशि माना जाता है यह पूर्व दिशा का स्वामी होता है । यह उदार और स्वतंत्रता प्रिय होता है । इस राशि से हृदय का विचार किया जाता है ।
- जातक का व्यक्तित्व– सिंह राशि के जातक साहसी, दृढ़ निश्चयी किन्तु दिखावा पसंद होते हैं । ये अधिक बोलने वाले होते हैं किन्तु इनका शब्द चयन सार्थक होता है । ये लोग परोकारी एवं दयालु स्वभाव के होते हैं ।
- सामान्य भविष्यवाणी- सिंह राशि वालों के लिये आने वाला समय बहुत ही अच्छा हो सकता है । आर्थिक उन्नति के दृष्टिकोण से यह समय आपके अनुकूल हो सकता है । इस समय एक से अधिक सफलता मिलने की संभावना है । यदि आप हर अवसर का सही उपयोग करेंगे तो यह समय आपके लिये मिल का पत्थर साबित हो सकता है ।
- जॉंब एवं कैरियर संबंधी भविष्यवाणी– 2020 का उत्तारार्द्ध जाॅब एवं कैरियर के दृष्टिकोण से अच्छे रहने की संभावना है । यदि आप व्यवसायी हैं तो आपके व्यवसाय में गति आ सकती है । बिज़नेस में नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं । नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिये अनुकूल समय हो सकता इस समय आपके कार्यो की प्रशंसा हो सकती है । आपको अधिक महत्वपूर्ण दायित्व दिये जा सकते हैं। क्रमोन्नती, पदोन्नति या प्रति नियुक्ति की संभावना बन रही है । प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिये जरूर यह समय कुछ मुश्किल भरा हो सकता है ।
- स्वास्थ संबंधी भविष्यवाणी– 2020 की दूसरी अर्धवाषिकी में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्यम रहने की संभावना है । मौसमी अस्वस्था के अतिरिक्त त्वचा रोग की आशंका है । गंभीर रोगों की आशंका प्रतीत नहीं हो रही है । जो भी रोग होंगे वह उपचार योग्य होगे अधिक कष्ट होने की संभावना नहीं दिख रही है । कुल मिलाकर आप अधिकांश समय स्वस्थ एवं ऊर्जा से भरपूर रहेंगे आपका विल पॉवर आपको अधिक कार्य कुशल बनाने सक्षम होगा ।
- पारिवारिक फला देश- 2020 के दूसरी अर्धवार्षिकी में आपको अपने परिवार को लेकर गंभीर चिंता करने की आवश्यता नहीं होगी । परिवार में आपसी सामंजस्य छोटे-मोटे पारिवारिक विवाद को यूँ ही सुलझा लेंगे । इस समय आपके घर मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है । अपने संतान या बहन की संतान पक्ष से खुशख़बरी मिल सकती है । घर में आपके अतिरिक्त किसी और सदस्य के आजीविका के क्षेत्र मे सफल होने से आपके पारिवारिक दायित्व में कुछ कमी आने की संभावना है ।
- प्रेम संबंधी भविष्यवाणी- 2020 के दूसरी अर्धवार्षिकी प्रेम संबंध को लेकर मध्यम रह सकता है । इस बीच न अधिक नकारात्मक प्रभाव दिख रहे हैं न ही अधिक सकारात्मक प्रभाव दिख रहें हैं । आपसी सामंजस्य आपके प्रेम को मजबूत कर सकता है किन्तु विवाह के लिये कुछ प्रतीक्षा करने की आवश्यकता पड़ सकती है ।
- यात्रा संबंधी भविष्यवाणी– 2020 के दूसरी अर्धवार्षिकी में इस अवधि में स्थान परिवर्तन के योग दिख रहे हैं । जो व्यक्ति अपने घर से अधिक दूर पर सेवा दे रहे हैं उन्हे अपने गृह नगर या आसपास स्थनांतरित होने की संभावना बन रही है । किसी कार्य को लेकर ही व्यवसायिक या ऑफिशियल यात्रायें करनी पड़ सकती है । इन यात्राओं के लिये सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है ।

दूसरी अर्धवार्षिकी 2020 के लिये सिंह राशियों के जातकों के लिये कुछ सुझाव-Some suggestions for the natives of Leo signs for the second half-year 2020
- जुलाई- नये कार्यो में निवेश से लाभ के संकेत हैं ।
- अगस्त- किसी लंबित मुक़द्दमों में प्रगति अथवा फैसला आने की संभावना है ।
- सितम्बर- प्रापर्टी संबंधी लाभ के अवसर बन रहे हैं ।
- अक्टूबर- कार्य की अधिकता रहने की संभावना है ।
- नवम्बर- यश-कीर्ति में वृद्धि होने की संभावना है ।
- दिसम्बर- नये मकान या नये वाहन सुख मिलने की संभावना है ।
और राशि फल के बारे में जानने के लिए हमारे Horoscope पेज को विजिट करें Read about more Horoscope , please navigate to our Horoscope page.