सीख ताको दीजिए, जाको सीख सुहाय | कहावतों की कहानियां | Sikh Tako Dijiye, Jako Sikh Suhay Story In Hindi Proverb

Sikh Tako Dijiye Jako Sikh Suhay Story In Hindi Proverb

जंगल में ख़ार के किनारे एक बबूल का पेड़ था। उसमें पीले फूल महक रहे थे। आसमान में बादल छाए हुए थे। ठंडी-ठंडी हवा चल रही थी मौसम सुहावना था। इसी बबूल की एक पतली डाल पर डाली लटकी हुई थी इसी डाल पर बिल्कुल आखिर में बोए का एक घोसला था। इसी घोसले पर बया और बयी दोनों झूल रहे थे और मौसम का आनंद से रहे थे।

बबूल के पास ही सहिजन का पेड़ था, जो हवा के झोंकों में झूम रहा था। बादल तो छाए थे, देखते-ही-देखते बिजली चमकने लगी। बादल गरजने लगे और मोर-मोरनियों के नृत्य “पीकां-पीकों की आवाज से सारा जंगल भर गया। टिटहरियां भी आकाश में आवाज करती हुई उड़ने लगीं। बड़ी-बड़ी बूंदें भी गिरने लगी और थोड़ी देर में मूसलाधार बरसात होने लगी।

यहाँ पढ़ें: जैसा करे वेसा पावे, पूत-भतार के आगे आवे | कहावतों की कहानियां

इसी बीच एक बंदर सहिजन के पेड़ पर आकर बैठ गया। उसने पेड़ के पत्तों से छिपकर बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन बच नहीं सका। पेड़ पर बैठा-बैठा भीगता रहा। बंदर सोच रहा था कि जल्दी-से-जल्दी वर्षा रुके, लेकिन ठीक उलटा हुआ। ओले गिरने शुरू हो गए। हवा और तेज चलने लगी। सर्दी हो गई। बंदर ठंड से कांपने लगा और जोर-जोर से किकियाने लगा। वातावरण अजीब-सा गंभीर हो गया। बंदर को इस हालत में देखकर बया पक्षी से रहा न गया और वह बोला 

पाकर मानुस जैसी काया त चूमी छाया चार महीने वर्षा आये, पर न एक बनाया ॥

बंदर ने बया पर तिरछी नजर डाली पर बया पर घूरने का कोई असर नहीं पड़ा। बया सोचता था कि बंदर मेरा क्या बिगाड़ लेगा, घोसला इतनी पतली टहनी पर है कि मुझ तक आ पाना उसकी ताकत के बाहर की बात है।

बया ने बंदर को फिर समझाया, “हम तो छोटे जीव है, फिर भी घोसला बनाकर रहते हैं। तुम तो मनुष्य के पूर्वज हो। तुम्हारे वंशज जब घर बनाकर रहते हैं, तो तुम भी कम-से-कम घोमासे के लिए तो कुछ-न-कुछ बनाकर रहना ही चाहिए। कहीं उप्पर ही डाल लेते।

बया की इतनी बात सुनते ही बंदर बुरी तरह बिगड़ गया। उसने आव देखा न ताव, उछाल मारकर बबूल के पेड़ पर जा गया। 

कांटों को बचाते हुए उसने उस पतली टहनी को जोर-जोर से हिलाना शुरू कर दिया, जिस पर पक्षी का घोंसला था। घोंसला उलटा-सौधा होते देखकर वे उड़कर सहिजन के पेड़ पर बैठ गए। बंदर ने टहनी तोड़कर ऊपर खींच ली। घोंसला हाथ में आते ही बंदर ने नांच-नीच कर तोड़ दिया और टहनी सहित घोंसले को नीचे फेंक दिया।

यहाँ पढ़ें: lokpriya Jatak Kathayen in Hindi
Gautam budh ki kahaniya in hindi
Munshi Premchand all stories in Hindi
panchtantra kahaniyan in hindi
vikram betal ki kahaniyaan
akbar birbal stories with moral in hindi
Tenali Raman Stories In Hindi

नीचे खार में वर्षा का पानी तेज़ी से वह रहा था। घोसला और टहनी उसी में वह चले गए। नरः क्या और मादा क्यी, दोनों पूरे दुख के साथ पानी में भीगते रहे। उन्हें बड़ा ही खेद हो रहा था। सामने हरे-भरे और लहलहाते टीले पर एक छोटी-सी कुटिया थी।

उसके बाहर बैठा एक संत स्वभाव का व्यक्ति माला फेर रहा था। यह सब नाटक वह बड़े ध्यान से देख रहा था। क्या और क्यी पर उसे तरस आने लगा और उसके मुंह से अचानक निकल पड़ा

सीख ताको दीजिए, जाको सीख सुहाय सीख न दीजे बांदरे, बया का भी पर जाय ॥”

सीख उसी को दीजिये, जाको सीख सुहाय, बन्दर को क्या सीख दे, घर बया का जाय वीडियो

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment