मासिक राशि फल – Monthly Horoscope
मेष राशि – Aries
यह महिना मिश्रित परिणामों से भरा हो सकता है । व्यवसायिक अथवा आर्थिक मामलों में मन की प्रसन्नता से आर्थिक लाभ होने की संभावना बन रही है। नौकरी पेशा वाले जातकों के लिए यह समय शुभ हो सकता है । विद्यार्थियों का मनोबल ही उनका सच्चा साथी होगा । स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखनी चाहिए । परिवार में अपने से छोटों की सलाह मानकर अच्छी स्थिति ला सकते हैं । अनायास किसी यात्रा मैं जाना पड़ सकता है । बच्चों को ज्यादा टोकने से बचना चाहिए ।
वृषभ राशि – Taurus
यह समय आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला हो सकता है । इस आत्मविश्वास से आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है । काम की तलाश में भटक रहे लोगों के लिए यह समय अच्छा संदेश दे सकता है । आपका पारिवारिक जीवन सुखद हो सकता है आपको अपने संबंध में नयापन का एहसास होने की संभावना है । नॉनवेज का अधिक सेवन आपके सेहत के लिए नुक़सानदेह हो सकता है । अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव का मौका मिल सकता है । इसमें अपनी सुरक्षा का ध्यान अवश्य रखें ।
मिथुन राशि – Gemini
यह समय आपके लिए उन्नति कारक हो सकता है । इस बीच आप कुछ ऐसे निर्णय कर सकते हैं जो भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगें । आपको अपने कार्य क्षेत्र अथवा व्यवसाय में विशेष प्रतिष्ठा मिलने की संभावना है । अपने जीवन साथी के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर मन मुटाव हो सकता है इसे केवल अपने वाणी में संयम रख कर नियंत्रित कर सकते हैं । प्रेम संबंधों में सावधानी रखनी चाहिए । बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता दिख रही है ।
कर्क राशि – Cancer
इस महिने आपको कुछ अच्छे प्रस्ताव मिलने का योग हैं । हो सकता है आपको नये जॉब, नए व्यवसायिक सेक्टर या और कोई नए कामों का प्रस्ताव मिल सकता है । आपका पारिवारिक वातावरण आपके अनुकूल होने की संभावना है । आपका स्वास्थ्य आपके अनुकूल हो सकता है । पहले से शेडूल यात्रा में रुकावट होने की संभावना बन रही है जो आपके लिए लाभकारी हो सकता है । अपने बच्चों के कैरियर या शिक्षा को लेकर सकारात्मक निर्णय हो सकता है ।
सिंह राशि – Leo
यह समय आपके अनुकूल रह सकता है । आर्थिक या व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रह सकती हैं । अपने व्यवसाय के लिए जो लोन लेने का सोच रहे हैं उस पर अमल कर सकते हैं । पारिवारिक दृष्टिकोण से यह समय सामान्य रह सकता है किंतु यदि आपने अपने क्रोध पर नियंत्रण कर लिया तो समय सुखद हो सकता है। यात्रा करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए किसी भी स्थिति में नशे की स्थिति में यात्रा नहीं करनी चाहिए । संतान पक्ष के शिक्षा को लेकर कुछ चिंता हो सकती है । इसे अपने बच्चों की सलाह से ही दूर कर सकते हैं ।
कन्या राशि – Virgo
आपको परिश्रम के अनुकूल सफलता प्राप्त हो सकती है । नौकरी अथवा व्यवसाय में लाभ के अवसर बन रहे हैं । आप अभी तक जो बड़े निवेश के बारे में सोच रहे हैं, उस पर निवेश कर सकते हैं । आपके परिवार में जो आर्थिक समस्या चल रही है वह आंशिक रूप से दूर हो सकती है । स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महिना मिला जुला रह सकता है। बुजुर्गों अथवा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है ।
तुला राशि – Libra
तुला राशि वालों का भाग्य इस महिने मध्यम रहेगा । आपको अपने सहकर्मिर्यो का सहयोग मिलने की संभावना है, अपने स्टाफ वालों के साथ अच्छा बर्ताव करने से विशेष लाभ हो सकता है । अपने व्यापार अथवा उद्योग में अधिक निवेश करने के पूर्व अपनी योजना का एक बार रिवाइज अवश्य करें । परिवार में आपको अधिक ध्यान देना पड़ सकता है । संतान पक्ष से भी कुछ चिंता हो सकती है किंतु इसे बातचीत करके अच्छी स्थिति में लाया जा सकता है ।

वृश्चिक राशि – Scorpio
यह समय सकारात्मक कार्यों के लिए एक अच्छा अवसर लेकर आ रहा है इस अवसर का लाभ अपने सकारात्मक विचारों और सकारात्मक कार्यों से उठा सकते हैं । जाॅब और व्यवसाय मे आज उत्साह पूर्वक काम करने से विशेष लाभ हो सकता है । परिवार में खर्च के नाम पर तनाव हो सकता है इसे अनावश्यक खर्च से बचकर दूर कर सकते हैं । सुखद यात्रा का योग बन रहा है । अपने स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी जा रही है । आपके बच्चे अपनी क्रिएटिविटी से कुछ अच्छा काम कर सकते हैं ।
धनु राशि – Sagittarius
यह महीना धनु राशि वालों का भाग्य उत्तम होने की संभावना है। एकाधिक क्षेत्र में सफलता का योग बन रहा है। जो लोग जाॅब बदलना चाह रहे उनके लिए यह समय नया अवसर दे सकता है। व्यापार में निवेदिता आने की संभावना है । जिस किसी जातक के जीवन में विवाह विच्छेद की स्थिति आ गई है उसे दोनों आपस में चर्चा करके सुलह कर सकते हैं । अपने सेहत के प्रति सावधान रहे । आपके बच्चों को सकारात्मक कार्यों से लाभ के संकेत मिले हैं ।
मकर राशि – Capricorn
यह महीना सामान्य किंतु उत्साहजनक रह सकता है । घर से बाहर काम पर जाने वाले हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें अपने चेहरे कवर करके रखें । आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय स्थिर हो सकता है । इसमें फ्लो लाने के लिए सही सोच से सही दिशा में कार्य करना चाहिए । आपको कुछ शारीरिक मानसिक थकान अनुभव होने की आशंका है, अपने मन को एकाग्र कर रिलैक्स अनुभव कर सकते हैं । हवाई यात्रा का योग बन रहा है । आपको संतान के प्रति चिंता हो सकती है ।
कुंभ राशि – Aquarius
यह समय ऐसे जातकों के लिए विशेष शुभ हो सकता है, जिन्हें जाॅब या नौकरी की तलाश है । निजी क्षेत्र या सरकारी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए समय सामान्य रहने की संभावना है । व्यापारी वर्ग लाॅक डाउन की स्थिति से उबरने में सफल हो सकते हैं । पारिवारिक स्थिति ख़ुशियों से भरी हो सकता है । अपने स्वास्थ्य के लिए जो उपाय करने का आप सोच रहे हैं उसे अमल में ला सकते हैं ।
मीन राशि – Pisces
यह समय संयमित रहने का समय है । व्यापार मैं जहां लाभ के अवसर बन रहे हैं वही कुछ नुकसान होने की आशंका भी दिख रही है इसलिए अपने कार्य क्षेत्र में व्यवसाय में संयमित होकर काम करें । अपने कार्य के प्रति लापरवाही ना हो इस बात का ध्यान रखें । वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से समय आपके अनुकूल हो सकता है । अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतित ना होकर सकारात्मक सोच रखें । अपने बच्चों को किसी क्रिएटिविटी में व्यस्त रखने का प्रयास करें ।
और राशि फल के बारे में जानने के लिए हमारे Horoscope पेज को विजिट करें Read about more Horoscope , please navigate to our Horoscope page.