सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की | Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki | Hindi Devotional Song

सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की | Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki

Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki
Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki

यहाँ पढ़ें: सावन भजन: आई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी
यहाँ पढ़ें: सवारिये ने भूलूं न एक घडी

सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आप की,
कौन है! जिस पर नहीं है,
मेहरबानी आप की ।
सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आप की ।

सारा जहां है एक चमन और,
इस चमन के फूल हम,
इन सभी फूलो में श्यामा,
हम निशानी आप की ।
॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥

जैसे गंगा और यमुना की,
धारा बहती भूमि पर,
वैसे ही बहती है ममता,
राधा रानी आप की ।
॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥

तन भी तेरा मन भी तेरा,
मेरा क्या है लाड़ली,
तेरा तुझको सौंपती हूँ,
यह निशानी आप की।
॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥

उम्र भर गाती रहूँ मैं,
महिमा श्यामा आप की,
अपने चरणों में ही रखना,
मेहरबानी आप की ।

सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आप की,
कौन है! जिस पर नहीं है,
मेहरबानी आप की ।
सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आप की ।

Sari Duniya Hai Diwani || Sadhvi Purnima Ji || Latest Krishna Bhajan

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment